किसी भी कम्पनी के Water Pump की Dealership Kaise Le?
आपको XYZ मोटर पंप बेचने वाली कंपनी की डीलरशिप लेनी है तो सबसे पहले उस कंपनी का नाम google पर लिखना होगा। उदाहरण के लिए आपको Texmo Motors Company की Dealership लेनी है तो टेक्समो मोटर लिखे गूगल पर अभी आपको उस कंपनी की वेबसाइट दिख जाएगी। उस पर क्लिक करके आप Contact Us पेज में जाए। अब यहाँ पर आपको संपर्क सूत्र मिल जाएगा और ईमेलआईडी भी, अब जब आप उनके कस्टमर केयर से बात करेंगे तो वे आपको पूरी जानकारी प्रदान कर देंगे। Water Pump डीलरशिप लेने की प्रक्रिया में एक मीटिंग होंगी आपकी कंपनी के साथ जहाँ पर आपको कुछ रकम सिक्युरिटी राशी के रूप में जमा भी करवानी होती है। ये पैसा आपको जब डीलरशिप छोड़ देंगे। तब मिल जाएगा।
सबसे पहले तो आप यह पोस्ट मेरे द्वारा लिखित क्यों पढ़ेंगे? क्योंकी इस मोटर पम्प की दुकान में, मैंने कुल पांच साल से ज्यादा काम किया हैं। औऱ अभी भी यह दुकान मौजूद हैं, जो एक सफल मोटर पम्प की दुकान हैं, इसको मेरे काकाश्री वह दादोसा चलाते हैं। हमारे शहर की यह सबसे प्रसिद्ध मोटर पंप दुकान हैं। और आज इसी पोस्ट में, मैं आपको वाटर पंप मोटर दुकान की सफलता के सारे रहस्य बताऊंगा। तो अगर आप वास्तव में इस बिजनेस मॉडल को समझना चाहते हो या फिर सिर्फ ऑफलाइन बिजनेस का ज्ञान लेना चाहते हो, तो अंत तक पूरी पोस्ट जरूर पढ़ें। यह पोस्ट आपको एक सफल वाटर पंप मोटर व्यापारी बनायेगी।
वाटर पंप मोटर शॉप क्या हैं और शुरुआत कैसे करें (how to start water pump shop business in india)
वाटर पंप मोटर शॉप के अंदर सबमर्सिबल पंप, ओपनवेल पंप, मोनोब्लॉक पंप और मिनी पंपजैसे अन्य प्रकार के मोटर पंप बेचे जाते हैं। साथ ही इस मोटर पर लगने वाला सामान जैसे;-(3 कोर केबल, 2 कोर केबल, पीवीसी रस्सी, मोटर बेंड, मोटर क्लिप क्लैंप, मोटर कच्छा रबाड, निपल, मोटर पंप स्टार्टर पैनल) इत्यादी बेचा जाता हैं।
मेरे अनुभव के अनुसार आप मोटर पंप की दुकान खोलने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें, इन सब में अगर आप फिट (eligible) बैठते हो, तभी आगे के स्टेप्स ले;-
● आपकी दुकान ऐसे शहर में या गाँव में होनी चाहिए, जहाँ पर 20 से 50 छोटे-मोटे गांव जुड़े हुए हो। इससे क्या होंगा, इन सभी गाँव के लोगो को जब भी पानी की मोटर की जरूरत पड़ेंगी, तो सीधा अपने नजदीकी शहर या नजदीकी बड़े गाँव की तरफ मोटर खरीदने जायेगे।
● अगर आपने मोटर की दुकान किसी ऐसे गाँव में खोलने की कोशिश कर रहे हो, जहाँ पर यातायात की अच्छी सुविधा नही हैं, तो आपकी असफलता का प्रतिशत बहुत ज्यादा हैं।
● अगर आप ऐसे जिले/शहर या राज्य में वाटर पंप मोटर की दुकान खोलने की योजना बना रहे हो, जहाँ पर कृषि बिल्कुल नही होती, या जहाँ पर 12 महीने सूखा रहता हो, अकाल की समस्या हो। ऐसे में आपकी दुकान फेल हो सकती हैं।
● आपके पास मोटर के बारे में थोड़ा बहुत अनुभव जरूरी हैं, यह किराने की दुकान की तरह नही हैं, की आप कोई भी सामान लाकर बेच दोंगे।
● आपके पास निम्नलिखित चीजो का थोड़ा बहुत knowledge होना जरूरी हैं। जैसे;-
Starter (motor panel) किसे कहते हैं, मोटर के बारे में जानकारी (single phase, three phase, 1 hp, 2 hp , ) अलग -अलग मोटर रेंज, केबल, रसा (cable, PVC rope), रिले, water pipes इन सबका थोड़ा बहुत ज्ञान होना जरूरी हैं, अगर नही हे, तो कोई बात नही आप पहले ऐसी दुकान पर नॉकरी करे, जहाँ पर यह सारी चीजें मौजूद हो या सबसे बढ़िया आप motor winding (मोटर बाइंडिंग) रिपेयरिंग करने वाले मैकेनिक के पास काम करे। क्योकी उसको मोटर पंप के बारे में पूरी गहरी जानकारी होती है।
[ अभी वाटर पंप मोटर की दुकान खोले ]
यह सारे स्टेप्स पूरे करने के बाद आप दुकान खोले, और नीचे बताये सारे स्टेप्स फ़ॉलो करे, पूरी पोस्ट पढ़कर, फिर आप नोट छापेंगे। शुरुआत में कोशिश करें, किसी एक अच्छी कंपनी की Dealership या Distributorship ले। उसके बाद जो आपके क्षेत्र में वाटर पंप ज्यादा बिकते है, उसके कुछ Pumpset खरीदे। फिर धीरे-धीरे बिक्री के अनुसार पंप सेट खरीदते जाये।
वाटर पंप मोटर शॉप बिज़नेस में होलसेल रेट में पम्पस कहा से ख़रीदे?
इसका साधारण और आसान जवाब हैं, आप भले दुकान गांव में खोले या शहर में, आपको मशक्कत करके थोड़ा रिसर्च करके एक अच्छी वाटर पंप कंपनी की डीलरशीप ले लेनी हैं, इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होंगा। और डिलिरशिप कैसे ले और कोनसी मोटर कंपनी अच्छी रहेंगी? इसकी जानकारी आप नींचे के subtitles में पढ़ेंगे।
[ वाटर पम्पस मोटर पर लगने वाला सारा आइटम्स कहा से ख़रीदे ? ]
इसके लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हो, या फिर अपने नजदीकी बड़े शहर में जाकर, उन सभी चीजो की होलसेल दुकान पर जाकर कॉन्टेक्ट कर सकते हो, एकबार बात करने के बाद आप फोन पर ही बात करेंगे, और वह ट्रांसपोर्ट के जरिये, आपको माल भेज देंगा।
वाटर पंप मोटर शॉप दुकान खोलकर कितनी कमाई कर सकते हैं? (best village business ideas in hindi)
अभी इसकी ताकत का अंदाजा आपको लग जायेगा। अगर आप ये काम सीख जाते हैं, और मैंने जो टिप्स बताये, उनको फ़ॉलो करते हो, तो आप चाहे गाँव में खोलो या शहर में आप प्रति महीने 5 से 10 लाख रूपये कमा सकते हैं आप सोच रहे होंगे, traditional business और सिर्फ दुकान लगाकर इतनी कमाई? चौकिये मत, यह मैने 50% ही बताया, हैं, लोग इससे ज्यादा भी कमाते हैं। इसके लिए आपके पास यह तीन चीजें होनी जरूरी हैं।
1. अनुभव
2. एक ज्यादा लोकप्रिय वाटर मोटर ब्रांड की dealership एजेंसी।
3. और उस मोटर के ऊपर लगने वाला सारा सामान आपके2 पास होना जरुरी है।
[ यह तीन चीजे आपके पास हैं, तो आप अपने गांव/शहर के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले लोगो की श्रेणी में आ सकते हो पानी कुए की मोटर की दुकान लगाकर.]
वाटर पंप मोटर शॉप की सफलता के लिए 3 टिप्स
1. आप मोटर पंप की दुकान खोलेगे, तो बहुत सारे मोटर रिपेयरिंग वाले मिस्त्री भी आयेंगे, अब आपको इन मोटर रिपेयरिंग मिस्त्री को छोड़ना नही हैं, इनसे दोस्ती बनाकर, एक फिक्स कमीशन हर मोटर बिक्री पर इनको दे देना हैं। इससे आपको बिक्री 50 % अधिक हो जायेगी। ये टिप्स मैं खुद पर्सनल फ़ॉलो करता हूँ, और अभी मेरे पास, आसपास के गांवों के कुल 30 मोटर रिपेयरिंग करने वाले मेकेनिक हैं। और मेरी दुकान की मोटर बिक्री में 60 प्रतिशत योगदान इनका ही हैं। एक भी मैकेनिक को आपने नाराज किया, तो उसके पास जितने भी मोटर खरीदने वाले ग्राहक आयेंगे, वह मिस्त्री उसको आपकी दुकान ना लाकर उसका कान भरकर कही और मोटर की दुकान पर लेकर चला जायेगा।
2. हर राज्य में एक वाटर पंप का प्रसिद्ध ब्रांड होता हैं। उदाहरण के लिए राजस्थान में टेक्समो मोटर्स कंपनी फेमस हैं। ग्राहक दुकान पर आते ही सीधा ब्रांड का नाम लेकर पूछता है ” भाई साहब, टेक्समो मोटर हैं क्या? अब उस ग्राहक को पता ही नही की texmo mein bhi दो ब्रांड हैं Taro aur texmo लेकिन वह तो खरीद लेता हैं। तो आप भी गूगल पर इस कीवर्ड से सर्च करें
● best वाटर मोटर company in rajasthan
●top वाटर मोटर company in gujrat
●best वाटर मोटर company in your location आपके राज्य का नाम डालकर सर्च करे या ये देखे की वहाँ के लोग क्या चाहते हे। कस्टमर की मांग सुने।
3. हमेशा ग्राहक की सुने, ग्राहक को जिस कंपनी का माल पसन्द आता हैं, वह ही खरीदे। इसके अलावा मोटर पार्ट्स, मोटर का सामान, मोटर्स पम्पस अच्छी क़्वालिटी, मीडियम और सस्ता तीनो रेंज रखे, क्योंकी ग्राहक तो हर तरह का दुकान पर आयेगा।
इंडिया में सबसे बेस्ट वाटर मोटर कंपनी कोनसी हैं? (Best water pump company in india)
अभी मैं आपको भारत की सबसे ज्यादा भरोसेमंद, लोकप्रिय ओर बेस्ट वाटर पंप मोटर कंपनी का नाम बताऊंगा। और यह मैं कही से गूगल के आर्टिकल पढ़कर नही बता रहा हूँ, यह मेरे व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर बता रहा हूँ, मैंने खुद ने इन सब वाटर मोटर companies ke brands को बेचा हैं। भारत में शीर्ष पानी पंप कंपनी हिंदी में।
1.CRI Pumps :- सीआरआई पंप भारत का नम्बर वन ब्रांड हैं। इस कंपनी को बहुत सारे national energy efficient awards,national energy conservation awards जीते हैं। cri मोटर पम्प की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नही बल्की, bangladesh, Philippines, Uk, Ukraine, australia जैसे देशों में भी बहुत ज्यादा हैं। c.r.i. पम्प की सभी मोटर्स की कीमत बहुत ज्यादा हैं, लेकिन यह कंपनी एक साल की pc to pc change ki गांरन्टी भी देती हैं। मतलब एक साल में मोटर खराब हो गई, तो आपको दुकानदार तुरन्त नई मोटर देंगा। पूरे भारत में इसके 1500 से ज्यादा authorized service centre है। मतलब एकबार आपने यह मोटर अपने ग्राहक को दे दी, तो वह जीवनभर आपकी और आपके मोटर की तारीफ करेंगा। क्योकी मेरा रिकॉर्ड हैं, अभी तक तो सी. आर. आई पम्प की मोटर में कोई शिकायत नही आयी हैं। अधिक जानकारी के लिए सी. आर. आई पम्प group ki official site पर आप विजिट कर सकते हैं।
2. Texmo Pump :- texmo वाटर मोटर राजस्थान में बहुत लोकप्रिय हैं। और सिर्फ राजस्थान में ही नही यह भारत की सबसे पुरानी वाटर मोटर कंपनी है। इसकी स्थापना सन 1956 में भारत के तमिलनाडु राज्य में हुई थी। टेक्समो मोटर नाम हर आदमी की जुबान पर होता हैं। इस कंपनी की वार्षिक आय (annual turnover) $175 Million हैं। अधिक जानकारी के लिए टेक्समो पंप मोटर की आधिकारिक साइट पर आप विजिट कर सकते हैं। present time mein hum (mere dada aur uncle) pali city rajasthan texmo motor ke dealer hain.
3. Unnati pump – उन्नति पंप एक मिड रेंज मोटर पंप बनाने वाली कंपनी है।
4. Kalindi pump – kalindi pumps गुजरात के राजकोट की एक कंपनी हैं। इसके pumpset bhi acche aate hain.
5. MBH pumps – इसको आप texmo taro motor ka duplicate bhi bol sakte hou क्योंकि इस मोटर का कलर हूबहू टेक्समो मोटर जेसा ही हैं। इस कारण गाँव के अनपढ़ लोग टेक्समो समझकर इसे खरीद लेते हैं।
6. Vishal pump – अगर sabse sasta motor pump set की बात करें, तो आप विशाल पंप की डीलरशिप ले लीजिये। यहाँ पर आपको कम कीमत में सभी रेंज की मोटर मिल जायेगी।
आपने इस पोस्ट में पढ़ा और सीखा Water Pump और Pani Ki Motor की दुकान कैसे खोले। यदि आपको इस बिजसेन से संबंधित किसी भी प्रकार की मुफ्त सलाह चाहिए तो मुझसे संपर्क करें। #HappyTraditionalBusiness
इनको भी जरूर पढ़ें
इलेक्ट्रिक व इलेक्टिकल सामानों का बिजनेस आइडिया
मशीन पार्ट्स की दुकान कैसे खोले
हार्डवेयर शॉप शहर में लगाकर दिन का 1,00000/- लाख रुपये कमाए