Hindi content writer और Article Writing job ढूढ़ने के 10 तरीके

Hindi content writer job Kaise Paye?

हर नया ब्लॉगर (लेखक) जो शुरुआत फ्री गूगल के  blogger.com से करता हैं, उसको शुरुआत में पाँच- आठ महीने एक रूपया नही मिलता, और वह अपना खर्चा निकालने के लिए freelancer बनता हैं, और हिंदी कंटेंट राइटर जॉब, हिंदी  आर्टिकल राइटर जॉब गूगल पर सर्च करता हैं। लेकिन किसी भी हिंदी लेखक को तुरन्त काम नही मिलता हैं, आपको बहुत कुछ सीखना पड़ता हैं, आपके पास लिखने का कौशल होना जरूरी हैं। आपके पास एक ब्लॉग होना भी जरूरी हैं। मुझे भी शुरुआत में हिंदी आर्टिकल जॉब हासिल करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पडा था। लेकिन मैं चाहता हूँ, आप उस कठिनाइयों का सामना ना करें, इसलिए मैंने अपना पूरा अनुभव इस पोस्ट में डाल दिया हैं, अभी आपको कही पर भी जाने की जरूरत नही हैं, इसी एक पोस्ट में आपको वो सारे तरीके मिल जायेंगे, जिससे आपको भरपूर काम मिलेंगा। तो चलिए श्रीगणेश करते हैं;-

Hindi content writer Job hindi me, Articles writer Jobs in India,

 फेसबुक कॉन्टेंट राइटर ग्रुप जॉइन करें [ join Fb hindi articles group]

यह तरीका सबसे बढ़िया और कारगर साबित होगा आपके लिए, आपको सिर्फ फेसबुक ऐप्प को ओपन करना है > उसमें निम्नलिखित कीवर्ड सर्च करें > हिन्दी लेखक की नौकरी,  हिन्दी आर्टिकल जॉब ,  हिन्दी कॉन्टेंट राइटर जॉब > अभी आपको बहुत सारे fb group & Pages दिख जायेगगे उनको जॉइन करो।

 facebook content writer jobs group join karne ke fayde 

● हर दिन 50 + अलग-अलग टॉपिक पर job लोग publish करते हैं, अगर वो आपका पसंददीदा टॉपिक / category हैं, तो उस पोस्ट में कॉमेंट करें या उस आदमी को सीधा मैसेज कर उससे बात करें। जब बात करें, तो शुरुआत में वह कम पैसा आपको ऑफर करेंगा, 10ppw या फिर 15ppw (paisa per word) तो बिल्कुल भी मना ना करें।  क्योंकी एक बार आपका काम उसको पसंद आ गया तो फिर तो आप अपना मनचाहा रेट उससे ले सकते हो। और मुझे भी शुरुआत में बहुत कम पैसा मिलता था। लेकिन धीरे-धीरे मेरा पैसा बढ़ता रहा , और एक ऐसा समय भी आया जब मैं एक आर्टिकल का 300 रूपये चार्ज करने लगा (30 ppw) 30 paisa per word!!!😎

● बस आपको हर दिन ग्रुप चेक करना जरूरी हैं, क्योकी जो पहले contact करता हैं, उसी को आर्डर जल्दी मिलता हैं।

● मान लो किसी ब्लॉगर ने जॉब पोस्ट की फेबबुक पर और उसने किसी अन्य राइटर से बात हो गई फिर आप उससे सम्पर्क करके, अपना bio data (blog Link) शेयर करे और बोले की, मैं आपके लिए कम पैसों में काम करना चाहता हूँ। अगर उसको आपकी Writing Skill पसन्द आयेगी तो आपको 100% वो काम देंगा।

● अंतिम फायदा यह हैं, आप फेसबुक सर्च बॉक्स में ही सर्च करे > हिन्दी blogger, people(कोमा जरूर लगाएं) इससे आपको वो लोग मिल जायेंगे, जिनका ब्लाग हैं, अभी आप उनसे दोस्ती बनाए और आपकी बात करें।

Freelancing website से जुड़े

दूसरा तरीका हैं, फ्रीलांसिंग साइट की मदद से अपनी job ढूढना। फ्रीलांसिंग में कुछ साइट होती हैं, जैसे (Fiverr, Upwork & Freelancer.com) इन पर आप अपना अकॉउंट बना सकते हैं, और अपने hindi writer का पूरा बॉयोडाटा लिखे, जिससे कोई व्यक्ति आपको काम देंगा इन site के माध्यम से तो वो आपकी प्रोफाइल देखेगा। उद्धरण के लिए आप गूगल पर मेरा नाम सर्च करें ( Vinod Vaishnav hindi writer) आपको मेरी फीवर प्रोफाइल दिख जायेगी उसमें मेरी वेबसाइट का नाम भी लिखा हुआ हैं। और उसको पढ़े और उसके जैसी ही आपकी freelancing account profile बनाये ताकि आपको फ़ास्ट ऑर्डर मिले। इस विषय पर मैंने विस्तार से जानकारी दी हैं, और मेरे हिंदी writer job से कैसे मैने 5 दिन में 10 हजार रुपये कमाए उसके बारे में भी पूरा अनुभव शेयर किया हैं।

यह पढ़े  ⇒  फ्रीलांसिंग वेबसाइट से हिंदी आर्टिकल जॉब प्राप्त करने का तरीका

Social Media पर Hindi Writer जॉब सर्च करें

यह तीसरा तरीका हैं;- इसमें आपको सोशल मीडिया साइट जैसे ;- फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप व  ट्विटर में  हिन्दी राइटर जॉब, हिन्दी आर्टिकल राइटर जॉब, हिन्दी कॉन्टेंट राइटर जॉब, i want हिन्दी writing jobs, इस तरह के Keywords सर्च करे, आपको बहुत सारे आर्टिकल्स मिल जायेंगे, जिससे आपको हिंदी लेखन जॉब मिलने में आसानी होंगी।

सफल हिंदी ब्लॉगर की वेबसाइट से सम्पर्क करें [Personal Trick]

यह मेरी secret & personal trick हैं, आप गूगल पर इस तरह सर्च करें ‘ successful, हिन्दी bloggers in 2021 या फिर successful , हिन्दी blog/website 2021 अभी आपको वो सारी साइट मिल जायेगी, जिन लोगों को पोस्ट लिखने वाले राइटरस की जरूरत हैं, अभी आप उनके Contact Us पेज में जाकर बात करें। एक और टिप्स यह हैं, की आप अपने ब्लॉग कैटेगरी के अनुसार भी गूगल पर वेबसाइट सर्च कर सकते हैं, जिससे आप अपने मनपसंद टॉपिक पर लिख पाये। example;- ” Technology blogs in , हिन्दीi, travel blogs blogs in, हिन्दीi,  health  blogs in , हिन्दी”  और अगर आप एक ब्लॉगर हो, तो आपको quality Backlink (बैकलिंक) भी मिल जायेगी, जो Seo के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

Also Read →  Blogging Help in Hindi

आर्टिकल राइटिंग से महीने का 27K से एक लाख रूपये कैसे कमाये? (how much can i earn writing articles)

ये जो बात अभी मैं आपको बता रहा हूँ वो अनुभव के आधार पर बता रहा हूं। इसलिए इसको इतना हल्के में ना ले। आप अपने लेखन कौशल मतलब लिखने की राइटिंग स्किल्स से महीने का 10,000/- से 1,00000/- रूपये तक कमा सकते हैं वो भी बिना ब्लॉग और वेबसाइट बनाए!! क्या?? बिना वेबसाइट और ब्लॉग बनाए भी घर बैठे दस हजार से एक लाख रुपया कमाया जा सकता है?? जी बिल्कुल अभी मैं आपको उसका पूरा प्रोसेस चरणबद्ध तरीके से समझाता हूँ;-

 

【चरण 1】–  पहले ये सोचे और लिखे की मुझे किस एक चीज/विषय/टॉपिक में ज्यादा रूचि है। अगर आपको एक से ज्यादा चीजों के बारे में पूरी जानकारी है तो ये एक बहुत अच्छी बात है।

 

【चरण 2】-  अभी आपको ये सोचना है और अभ्यास करना है की क्या मैं एक दिन में 1000 words से 2000 words का आर्टिकल लिख सकता हूँ? और उसको कैसे लिखना है? क्या मुझे आर्टिकल की बॉडी ( ढांचा) बनाना आता है? नही आता तो पहले ये सीखो फिर अगले चरण में प्रवेश करो क्योकी आपको लिखने के अलावा और भी बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ेंगा तभी आप “लिखकर पैसा कमा पाओंगे”

 

【चरण 3】-  लेखन का सरल भाषा में बोलू तो ज्यादा मुश्किल भी नहीं है और आसान भी नहीं है। याद करे आप स्कूल में निबंध लिखते थे। बस उसी अंदाज में लिखना है।

 

【चरण 4】-  अभी आपको इस पोस्ट में सबसे ऊपर बताये आईडिया पर काम करके सिर्फ एक या दो हिंदी ब्लॉगर या Organization के साथ अच्छी दोस्ती बनानी है उनके लिए शुरुआत में कम पैसों के साथ भी काम करो। अब मान लीजिए आपने ( फ्रीलांसिंग, हिंदी ब्लॉगर, संगठन, ग्रुप) सभी तरीको से सिर्फ तीन लोगो के लिए आर्टिकल लिखने का काम शुरु कर दिया। मतलब हर दिन तीनो लोगों के लिए एक-एक आर्टिकल। एक आदमी के लिए एक आर्टिकल।

 

【चरण 5】-  मान लीजिए अभी आप नौसिखिया (Beginner) हो तो आपको एक शब्द लिखने का 30 पैसा दिया जायेगा। मतलब आपने 1000 शब्दो आर्टिकल लिखा तो आपको 1000 word × 30 paisa per word = Rs. 300/- एक आर्टिकल का तीन सौ रूपये मिलेंगा। अभी आप हर दिन तीन पोस्ट लिख रहे हैं इसका मतलब 300 rupess × 3 Post = Rs.900 per day. महीने के हो गए 900 rs × 30 = 27,000 INR.

 

【चरण 6】-  क्या आपको पता है? ऊपर मैंने सिर्फ 1000 शब्द की केलूलेशन की है अगर इसी को दोगुना कर दो तो 27k ×2 = 54,000 भारतीय रूपये। और क्या आपको पता है? एक तीन से पांच साल का अनुभवी ब्लॉगर/ फ्रीलांसर एक अच्छा ब्लॉगपोस्ट लिखने का 1000 से दो हजार रुपये लेता है! क्या आपको पता है अगर आप Foreign Clients के लिए article Writing का काम करते हो अंग्रेजी भाषा में तो आप इसी एक हजार शब्द (1000 words) आर्टिकल का $100 मतलब 7,000 रूपये कमा सकते हो।

 

【चरण 7】- ऊपर जो भी गणना मैंने बताई वो हिंदी लेखन राइटिंग की बताई है। अगर आपको अंग्रेजी आती है तो आप पूरी दुनिया के विदेशी लोगो के लिए काम करके हिंदी से दस गुणा ज्यादा कमाई इसी मेहनत (Same efforts) में कर सकते हो।

ब्लॉग वेबसाइट पर पोस्ट लिखकर एडसेंस से कमाना सीखें।

आप खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर उसपर Adsense का विज्ञापन लगाकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं उसके लिए आपको धैर्य और 6 महीने से एक साल तक बिना पैसा काम करना पड़ेंगा उसके बाद आपके लेखन कौशल से आप अपनी सोच से कई गुना ज्यादा कमा सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान दे की आपको एडसेंस की सारी नियम व शर्तों और उसके टिप्स और ट्रिक्स पढ़ने पड़ेंगे। अभी इस काम के लिए आपको गूगल पर सर्च करने की जरूरत नही है मैंने अपने 1.5 साल की ब्लॉगिंग यात्रा में जो कुछ सीखा वो मैंने नीचे दी गई Adsense आर्टिकल में डाल दी है आप इन पोस्ट को नही पढ़ते हो तो भले आपको अप्रूवल मिल जाये लेकिन आपका अकाउंट बहुत जल्दी डिसेबल हो सकता है। इसलिए कमाने से पहले सीखे।

FAQ Questions Answers

Hindi blog writing jobs online Khojne ke liye Best Way Konsa hai?

हिंदी लेखन जॉब खोजने का सबसे अच्छा तरीका टेलीग्राम ग्रुप है। यहाँ पर आपको कम दाम में एक से बढ़कर एक टेलेंटेड लेखक मिल जायेंगे। ये मेरा व्यक्तिगत अनुभव है। आपको टेलीग्राम ऐप्प इंस्टॉल करके उसके सर्च बॉक्स में सिर्फ एक कीवर्ड डालना है ‘ Hindi Writer’ उसके बाद आपको बहुत सारे ग्रुप मिल जायेंगे।

Hindi content writer jobs near me का पता कैसे लगाए?

अपने नजदीकी ब्लॉगर या वेबसाइट चलाने वाले लोगो को को हिंदी कंटेट राइटर की जरूरत है या नही इसका पता लगाने के लिए OLX और Quicker सबसे बढ़िया जरिया है। यहाँ पर सर्च फिल्टर भी लगा हुआ है जिससे आप अपने शहर के ब्लॉगर को ढूढ सकते हो।

Hindi content writing internship का पता कैसे लगाए?

हिंदी कंटेट राइटर इंटर्नशिप लेने के लिए  ‘intershala’ वेबसाइट पर जाए। यहाँ पर आपको Work From Hone & Offline Physical internship भी मिल जायेगी।

online article writing jobs platform for students in india?

Answer – Google Blogger Blogspot.

 

इनको भी जरूर पढ़ें काम पक्का मिलेगा ये मेरी गारंटी है 

ट्विटर से आप रोज 3 घण्टे काम करके 500 से 700 रुपये कमा सकते हैं।

HINDI WRITING से डॉलर कमाने के अनगिनत तरिके

गूगल से पैसा कमाने के 20 तरिके

 

Leave a Comment