Twitter Contest India – How do you enter giveaways to win free stuff?

How do you enter giveaways to win free stuff?

ये अबतक का सबसे शानदार इंट्रोडक्शन होंगा क्योंकी इसमें आपके इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे!!

  • ऐसा कौनसा ऐप्प या वेबसाइट है जिससे हर रोज फ्री में पैसे कमा सकते हैं
  • Part Time Job in Village
  • फ्री में मोबाइल कैसे लें
  • फ्री में लेपटॉप, टीवी और सभी चीजें कैसे खरीदे?
  • पूरे दिन सोशल मीडिया चलाता हूँ, पर मिलता कुछ नही सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाये?
  • इंटरनेट से पैसे कमाने का एक लीगल और सीक्रेट तरीका।
  • मैं बहुत दुखी हूं पैसों की तंगी के कारण।
  • मुझे अभी के अभी पैसा चाहिए।

अभी इसका पहले सबूत देता हूँ, उसके बाद पूरे आर्टिकल में वो सारी बाते बताऊंगा जिससे आप भी ये सब हासिल कर सकते हैं।

 

 I Won Smartphone On Twitter Contest

I Won on flipkart, I Won on Amazon Twitter,
कहानी है – अक्टूम्बर, सन् 2018 की जब ट्विटर इंडिया की वेबसाइट/ऐप्प पर टेक्नो मोबाइल (Tecno Mobile ) कंपनी ने एक ऑनलाइन कांटेस्ट आयोजित किया था। जिसका हैशटैग था ” “Win With Tecno mobile” ये प्रतियोगिता आईपीएल मैच पर रखी गई थी क्योकी उन दिनों आईपीएल क्रिकेट मैच भी चल रहा था। इस ऑनलाइन कांटेस्ट में टेक्नो मोबाइल ने 5 से 6 सवाल पूछे थे, उनका कमेंट करके जवाब देना था और पोस्ट को Retweet & Like करना था। अभी बात आती है Winners Declare करने की तो, कम से कम 20 से 50 लोगो ने ये स्मार्टफोन जीता। उसमें से एक मैं भी था। देखो आपको सुनकर ये आश्चर्य होंगा की, मैंने सभी विनर लिस्ट देखी लेकिन मेरा नाम नही था, और एक दिन तुरन्त टेक्नो मोबाइल कंपनी का मेरे ट्विटर पर्सनल मेसेज बॉक्स में संदेश आता है; “Congratulations Vinod Vaishnav, You won New Brand Tecno I common smartphone in #WinWithTecno Contest!!!” ये मैसेज पढ़कर मैं खुशी के मारे पागल हो गया क्योकी उस समय मुझे पैसों की बहुत आवश्यकता थी। और मेरे पास ट्विटर कॉन्टेस्ट ही एकमात्र ऐसा जरिया था जहाँ से मैं तुरन्त पैसा कमा सकता था। इससे ये बात तो साफ होती है की आप लगातार हर दिन सभी ट्विटर के ऑनलाइन कॉम्पटीशन खेलते हो, तो आप भी फ्री में लेपटॉप, मोबाइल, टीवी, घड़ी और वो सारी चीजे जो आप खरीदना चाहते हो, वो जीत सकते हो।

 

How I Earned Rs 70,000 Online from Twitter Contest?

इस उपर के उपबिंदु का हिंदी में मतलब है;- मैंने ट्विटर कॉन्टेस्ट से ऑनलाइन 70,000 रुपये कैसे कमाए? ये भी एक हकीकत स्टोरी है, इसमें ये भी बताऊंगा की सत्तर हजार रुपये की क्या चीजे मुझे मिली। 70K रुपये कमाने में मुझे पूरा एक साल का समय लगा जबकी मैं पूरी तरह एक्टिव होकर रात-दिन नही खेला वरना 7 लाख भी कमा सकता था। इस बात का भी ध्यान रखे इसमें आपको पैसा नही देना पड़ता ये पूरी तरह निशुल्क (Free) है। वह सबसे अच्छी बात आप किसी भी समय Participate कर सकते हैं। कैसे खेले वह जीते? इसके बारे में इसी आर्टिकल के अंदर आपको जानकारी मिलेगी। पहले ये जान लो क्या – क्या जीता और उसकी कीमत;

  1. Grocery Items [2K ]
  2. Big Brands Gift Vouchers (Amazon, Flipkart, jewelry, big basket, Book my show, etc. ) ये सब 5k से 15,000 रूपये के करीब था।
  3. Tecno i common smartphone (2018 में 8 हजार कीमत थी)
  4. The Indian Garage Company T-shirt & other popular brand t-shirts [3k]
  5. Travel Backpack and Free Recharge [5K]
  6. Merchandise like caps, ballpan, power bank, Pendrive etc [ 10K]
  7. Free Travel Hotel Stay [ 2k]

अन्य बहुत सारी चीजें हैं जो मुझे याद नही आ रही, देखा आपने मैंने कितने सारे फ्री गिफ्ट्स जीते। इनमे से बहुत सारी चीजो का फोटो भी है, पर दिखाने से कोई फायदा नही क्योकी अब मैं आपको पूरा तरीका सिखाऊंगा जिससे आप भी घर बैठे फ्री में तुरंत पैसा कमा सकते हो। इसके लिए नीचे के उपबिंदु का process follow kare.

 

Indian Contest Alert: @india4contests 

Ye wo process hain step by step jisase aap bhi meri tarah twitter contest se paisa kama skate hain;-

  1. सबसे पहले ट्विटर ऐप्प गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड व इंस्टॉल करें। ऐप्प इनस्टॉल करना नही चाहते तो सीधा ट्विटर ऑफिसियल वेबसाइट  से खेल सकते हैं।
  2. अभी लॉगिन करके पूरा एकाउंट सेटप कर दे। नाम व फोटो ओरिजनल सेट करें।
  3. अभी तीन कीवर्ड एक- एक ट्विटर सर्च बॉक्स में डाले और देखे:
    ● पहला #Contest
    ● दूसरा #ContestAlert
    ● तीसरा #india4contests या @india4contests डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके सारे Latest Published Contests देख ले।
  4.  चौथे स्टेप में आपको जो भी कॉम्पटीशन को देखा उसकी अच्छे से टर्म एंड कंडीशन पढे। मैं कुछ Compulsary term and conditions बता देता हूँ जो आपको हर ट्विटर कॉम्पटीशन में लागू होती हैं।
    ● कम से कम पाँच लोगो को टैग करें। Question Ka Answer दो तब नीचे ” Join Friends ” का टेक्स्ट लिखकर @ पर क्लिक करके जिनको भी आप invite करना चाहते हो, कर सकते हो। जितने ज्यादा टैग करोंगे उतने ज्यादा जीतने अवसर बढ़ेंगे क्योकी आप प्रतियोगिता आयोजित कराने वाले शख्स की नजरों में सबसे पहले आओगे लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें उन लोगों को ही जोड़े जिन्हें आप जानते हो। किसी भी अनजान आदमी को Tag ना करें।    दूसरी शर्त अनिवार्य हैशटैग जरूर उपयोग करें। Sabhi Brands ke Hashtag Alag-Alag Hote hain. Wo aapko competition ke page par dikh jaayenge esliye don’t worry!
  5.  ये फाइनल स्टेप है; Contests में जो भी सवाल है उसका आपको सही उत्तर उसी ट्विटर पोस्ट के कमेंट बॉक्स में देना है। उत्तर सीधा आप नींचे अन्य बहुत सारे लोगो ने कमेंट किये हैं, उनका कॉपी एंड पेस्ट करके डाल दे। इस बात का ध्यान रखे 100 में से 20% कुछ ऐसे कॉम्पिटिशन/कांटेस्ट आते हैं जिसमें आपको अपनी रचनात्मकता, कौशल व हूनूर का प्रदर्शन करना होता है ऐसे में आप निश्चित उपहार, रिवार्ड, गूड़ीज, गिफ्ट जीत सकते हैं।

 

Giveaway kya hota hai?

Giveaway ka hindi me matlab hota hain – कोई कंपनी, ब्रांड, या व्यक्ति मुफ्त में आपको कुछ दे रहा है। वो चीज कोई भी हो सकती है, जैसे; मोबाइल, टीवी, फ्रीज,पुस्तकें, टीशर्ट इत्यादी। ऑनलाइन गिवअवे (Giveaway) खेलने के तीन प्लेटफार्म है। यूटुब, ट्विटर वह कुछ Dedicated गिवेअवे वेबसाइट। गिवेअवे के अंदर आपको कुछ छोटे-छोटे टास्क दिए जाते हैं। जैसे; फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करो, ट्वीटर पर ट्वीट करो, हमारे चैनल को सब्सक्राइब करो इत्यादी। ये सब करने के बाद आप प्राइज जितने के लकी ड्रा में शामिल हो जाते हो।

 

तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें?

देखिए इस दुनिया में बिना कुछ दिए या काम करे एक रुपया नही मिलता ये बात शत प्रतिशत सत्य है। लेकिन मैं आज आपको बिंदुओं के जरिए वो कुछ रास्ते बता रहा हूँ, जिस पर आप एक दिन या दस दिन लगातार काम करके जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं। और सभी तरीके सही है। जैसा की आपने मेरे ब्लॉग के About Us पेज में पढ़ा होंगा।

 

1. फ्रीलांसर बनकर तुरंत पैसा कमाये

फ्रीलांसर ही इंटरनेट पर एकमात्र ऐसा काम है जो आपकी बेरोजगारी दूर कर सकता है। आपके मन में यह भी सवाल होंगा गांव में पार्ट टाइम जॉब कैसे करूँ? या आप गूगल पर सर्च करते होंगे पार्ट जॉब इन हिंदी, पर सच्चाई यह है की गाँव में पार्ट टाइम नोकरी नही मिलती है। लेकिन शहर में आसानी से मिल जाती है। फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाये? सारी जानकारी नीचे की पोस्ट पढ़कर समझ ले वह तुरंत पैसा कमाना शुरू करें।

पढ़ें:    Freelancing freelancer Motivation: फ्रीलांसर से मैंने कमाए 40,000 रूपये  मात्र पांच दिनो में

2. Online Genuine & Trusted Contest me Participate karke paise Kamaye

इसके बारे में मैंने पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दे दी है। अगर आपने नही पढ़ा तो पूरा आर्टिकल पढ़ ले इसके अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट भी है लेकिन वो तुरन्त पैसा नही देते।

 

FAQ On Online Quizzes and Contests

Q.1] which quiz app gives real money in india?

Answer – here is all names

  • Amazon Quiz
  • Dainik Bhaskar Quiz
  • Flipkart Quiz
  • Twitter Contest #ContestAlert
  • Paytm Games & Quizzes

आज आपने Online Contest खेलकर पैसे कैसे कमाए इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। यदि आप ट्विटर कांटेस्ट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो एकबार नीचे दी गई पोस्ट जरूर पढ़ें। इसके अलावा यदि आप बिना पैसे खर्च किये ऑनलाइन सिर्फ Quizzes खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे दी गई सभी पोस्ट एक बार जरूर पढ़े।

Related Post 

Flipkart Quiz Kya Hai? फ्लिपकार्ट क्विज कैसे खेले व जीते वाउचर, रूपये, सुपर कॉइन

Google task mate क्या है ? referral code कैसे मिलेंगा ?

Leave a Comment