यूट्यूब वीडियो थंबनेल कैसे बनाये? (YouTube thumbnail kaise banaye pixellab se)
क्या आप एक सबसे अच्छा यूटूब thumbnail maker ढूंढ रहे हैं, जिससे आप आसानी से बिना किसी एडिटिंग स्किल्स के आसानी से अपने यूट्यूब वीडियो के लिए अच्छा हाई डेफिनेशन थम्बनेल क्रिएट कर सके। थम्बनेल बनाने के अलावा कई बार हमें अपनी इमेज या फोटो को भी एडिट करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम बार-बार प्ले स्टोर से नया ऐप्प डाऊनलोड करते हैं, लेकिन वास्तव में हम किसी भी फोटों एडिट करने वाले एप्प्स से संतुष्ट नही होते हैं। तो आज मैं आपके लिए एक स्पेशल ऐप्प का रिव्यु करने वाला हूँ। इस एक ऐप्प की मदद से ही आप अपना थम्बनेल भी बना सकते हैं, लोगो[Logo] भी बना सकते हैं। और किसी भी इमेज को नया रूप भी दे सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं, स्टेप बाय स्टेप पहले यूट्यूब थम्बनेल बनाना सीखते हैं;-
यूट्यूब थंबनेल बनाने का आसान तरीका
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में “pixellab- Text On picture” लिखकर ऐप्प इंस्टॉल करें, ऊपर तस्वीर में ऐप्प का लोगो देख सकते हैं। किस तरह ये दिखेंगा।
● पहला स्टेप – सबसे पहले राइट साइड में तीन :: डॉट पर क्लिक करें > उसके बाद image Size पर क्लिक करें > वहाँ पर आपको Custom लिखा हुआ दिखेंगा > उस पर क्लिक करके ” Youtube Thumbnail” सिलेक्ट करें। या फिर [Width] में 1280 ] वह [Height] में 720 साइज को चुन लें।
● दूसरा स्टेप – अभी आपको लेफ्ट साइड में प्लस + के बटन पर क्लिक करके > from gallery पर क्लिक करें > आप ऊपर फ़ोटो में देख सकते हैं।
● तीसरा स्टेप – जैसे ही आप इमेज सिलेक्ट करोंगे, अपने-आप वह इमेज यूट्यूब थम्बनेल के साइज के हिसाब से सेट हो जायेंगी। अभी आपको इसे modify करना हैं, इस पर नाम लिखना हैं।
● चौथा और अंतिम स्टेप – अभी आपको “A” के आइकॉन पर क्लिक करके, > text पर क्लिक करके अपने थम्बनेल के ऊपर कुछ भी नाम लिखे। ऊपर की इमेज देखे
इसके साथ ही इसी “A” पर क्लिक करके आप अपने टेक्स्ट का नाम, fonts, background color सभी बदल सकते हो।
● बोनस टिप्स – आप भले बिल्कुल नये हो, इससे कोई फर्क नही पड़ता, आप चार – पाँच दिन लगातार इस ऐप्प को उपयोग करोंगे, तो सब सिस्टम्स & फीचर्स धीरे-धीरे समझ में आ जायेंगे। यह मेरा व्यक्तिगत अनभव हैं।
इसी पिक्सेललैब ऐप्प की मदद से यूट्यूब चैनल का Logo भी बनाना सीखें।
जब मैंने पहली बार इससे अपने चैनल के लिए 3D आर्ट में स्टाइलिश HD लोगो बनाया, तो मेरा दिमाग चकरा गया। क्योंकी इस तरह के लोगो बनाने के लिए आपको बहुत ही कीमती और पावरफुल सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती हैं। ऐसे में आप इस पिक्सलेब ऐप्प की मदद से अपने Youtube channel का Logo और अन्य सभी सोशल मीडिया एकाउंट के लिए प्रोफाइल इमेज बना सकते हो। इसके लिए आपको कुछ दिन नीचे बताये ऑप्शन का पालन करना है।
● इसके लिए आपको ” pixllab app ” के “A” आइकॉन के बगल के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। 3d rotate, 3D shape, perspective, shadow इन सभी टूल की मदद से आप एक आकर्षक लोगो बना सकते हैं।
इसी पिक्सेललैब ऐप्प की मदद से इमेज एडिटिंग करना सीखें
हर कोई इंसान जिसको इंटरनेट में रूचि हैं, जो इंटरनेट पर ही कुछ जीविका कमाने का काम करता हैं, उसको इमेज एडिटिंग/ फोटो एडिटिंग सीखनी ही पड़ती हैं। इसके बिना बहुत सारा काम हमारा अटक जाता हैं। पिक्सेलब उन सभी लोगो के लिए, वरदान हैं। और यह एक Free & Easy To Use एप्पलीकेशन हैं। टिप्स;- आप लगातार 10 दिन एक इमेज अपलोड कर, उस पर सभी ऑप्शन / सेटिंग्स को उपयोग करें ट्राय करे। आप पूरा ऐप्प चलाना सीख जायेंगे।
pixellab ऐप्प के गजब के फीचर्स
1. यह Best free thumbnail maker ऐप्प हैं
2. यह Best free youtube logo maker ऐप्प हैं।
3. यह Best free image editing android ऐप्प हैं।
4. यह Best free logo maker ऐप्प हैं।
5. इसके अंदर आप एक प्रोफेशनल एचडी लोगो बना सकते हो, बस थोड़े महीने के अभ्यास से। वरना एक professional HD Logo बनाने का कुछ फ्रीलांसर 10 से 20 डॉलर चार्ज करते हैं।
6. इस पिक्सलेब ऐप्प की सबसे खास बात यह हैं, की आप अपनी मनपसंद इमेज क़्वालिटी में इमेज सेव कर सकते हो। जो की सिर्फ Paid ऐप्प में ही होता हैं।
7. इसकी एक और अच्छी बात यह हैं, की आपको इसमे विज्ञापन पूरी इमेज सेव करने के बाद दिखेंगे, जो कोई बुरी बात नही हैं। बल्कि अन्य ऐप्प में क्या होता हैं। ऐप्प खोलते, चलाते, बंद करते समय सिर्फ विज्ञापन ही विज्ञापन दिखते हैं। जिससे हम बहुत परेशान हो जाते हैं।
8. अगर आपका कोई youtube channel ऐसा हैं, जिसमे आपको पेन के द्वारा या Drawing करके सीखाना पड़ता हैं, तब भी आप इस ऐप्प का उपयोग कर सकते हैं ।
9. यूटूब चैनल क्रिएटर और ब्लॉगर के लिए यह ऐप्प बहुत ज्यादा Useful & Helpful हैं। आपका बहुत सारा समय यह बचा लेंगा।
10. सबसे अच्छी बात मुझे पिक्सेल लैब ऐप्प की यह लगी की हम अपनी फोटो/ thumnail बनाते ही इसे सेव भी कर सकते हैं ऊपर सेटिंग में Project Save का ऑप्शन आता है। इससे क्या होंगा मान लो आपके गैलरी से फ़ोटो डिलीट भी हो गया या फिर थमनेल सेव करने के बाद आपको मालूम पड़ा की यार इसमें ये गलती रह गई तो आप उस सेव प्रोजेक्ट पर क्लिक करके फिर से Re – Edit कर सकते हो बस् प्रोजेक्ट सेव करो, तब File – Rename में अपनी इमेज का नाम डाल देना ताकी आसनी से आप ढूढ़ सको कभी भी।
यह भी जरूर पढ़ें ⇒ Youtube Video Editing के लिए फ्री ऐप्प (वो भी Filmora का)
टॉप 5 फ्री ऑनलाइन एंड ऑफलाइन थम्बनेल बनाने के टूल्स व ऐप्प
अभी मैं आपको पिक्सेललैब के अलावा पांच और जबरदस्त टूल बता रहा हूँ, जो बिल्कुल फ्री है कुछ एप्प्स है और कुछ वेबसाइट इसलिए ध्यान से पूरी पोस्ट पढे बहुत मेहनत करके आपके लिए कंटेट लिखा है आधा घण्टा अपने चैनल की ग्रोथ के लिए पढे
1. Canva
केनवा [Canva] ऐप्प भी आता है और वेबसाइट भी, आपको जो प्लेटफार्म अच्छा लगे वो इस्तेमाल करे। केनवा एक प्रोफेशनल इमेज एडिटर ऐप्प है। जिसे YouTuber, blogger, seo company, digital marketing & स्टार्टअप वाले इस्तेमाल करते हैं। इसका मुफ्त और Paid दोनो प्लान उपलब्ध हैं लेकिन मेरी आपको सलाह यही रहेंगी आपको यहाँ पर एक रूपया खर्च करने की जरूरत नही हैं क्योकी मुफ्त में ही आपको सारे फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं। बस आपको एक बार अपनी ईमेल से Sign Up कर देना है उसके बाद आप App & Website दोनो को जीवनभर मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं। केनवा की विशेषताएं;-
● बहुत सारे फ्री HD बैकग्राउंड टेमपलेट मिल जाते हैं।
● यूट्यूब थम्बनेल के साथ आप ग्राफिक्स, अपने YT चैनल का कवर फ़ोटो, ब्लॉग की फीचर्ड इमेज इत्यादि बहुत सारी चीजे कर सकते हो।
● इस एप्प को पूरा सीखने के लिए आपको एक – दो दिन लगातार हाथ-पैर मारना पड़ेंगा तभी आप सारे फीचर्स को यूज करना सीख पाओंगे।
2. PicsArt
पिक्सआर्ट एक इमेज एडिटर ऐप्प हैं, काफी यूटुबर या Content Creator इससे थम्बनेल बनाने के लिए भी उपयोग करते हैं। मैंने तो इससे एक भी थंबनेल या Blog के लिए Featured image नही बनाई है। आप Try कर सकते हैं।
3. Google Snapseed
गूगल स्नेपसीड ऐप्प को प्ले स्टोर से अबतक 10 करोड़ लोग डाऊनलोड कर चुके हैं। इससे आप आप अपने इमेज को जैसा रूप देना चाहे वैसा रूप दे सकते हो।
4. Google Photos
गूगल फोटोज ऐप्प की मदद से आप ऑनलाइन अपने यूटुब थंबनेल को फिल्टर कर सकते हो और उसे अपने गेलेरी में सेव कर सकते हो। इसके अलावा Crop, Beauty जैसे बहुत सारे आकर्षक फीचर इसमें मौजूद हैं।
5. Research Yourself
ये कोई ऐप्प नही है इसमें कुछ आपको टिप्स दे रहा हूँ। वेसे तो मैंने आपको लगभग-लगभग सभी मुफ्त ऐप्प व वेबसाइट बता दी है जिससे आप आसानी से अपने यूट्यूब चैनल के लिए लोगो, कवर फ़ोटो और वीडियो थम्बनेल बना सकते हैं। इसके बावजूद आप संतुष्ट नही हो तो खुद से नीचे दिये गए कीवर्ड के आधार पर सर्च करें Google & Youtube दोनो सर्च इंजन पर हो सकता हैं आपकी रिसर्च से आपको इस पोस्ट में बताये सभी टूल्स से और अच्छा मिल जाये।
Keywords Names;- आपको अंग्रेजी में सर्च करना है।
● बेस्ट फ़्री थम्बनेल मेकर या क्रिएटर।
● 2021 फ्री यूटुब थम्बनेल मेकर ऐप्प, वेबसाइट ऑनलाइन।
Also Read – इन कैटेगरी पर यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल बनाये मिलेंगे लाखो Subscribers & Views
प्रसिद्ध भारतीय यूटूबर के नाम व उनके द्वारा दिए टिप्स
Youtube से पैसा कमाने 10 नए तरीके
पोस्ट पसंद आये, तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें, जो एक आसान और मुफ्त फोटो एडिटर ऐप्प ढूंढ़ रहे हैं। अपने विचार नींचे टिप्पणी करें।