सुपीरियर सोसायटी हितेश शाक्य का जीवन परिचय

Hitesh Shakya biography 

आज मैं आपको भारत के ऐसे देशभक्त युवा का जीवन परिचय करवाने वाला हूँ जिसने अपने ज्ञान व विचारों से लाखों लोगों का सोचने का तरीका बदल दिया। हितेश शाक्य ने भारत के बहुत सारे लोगो को दुनिया तथा अपने देश में चल रहे साजिशो व षड़यंत्रो के बारे में बताया। इनके Youtube Channel ” Superior Society Hitesh Shakya ” पर आपको सेल्फ डेवेलपमेंट पर सैकड़ो मददगार वीडियो मिलेंगे। हमारा दिमाग कैसे काम करता है?  पूरी दुनिया को कौन चलाता है? भारत देश को कोई राष्ट्रपति, प्रधनमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई भी सरकारी तंत्र नही चलाता, बल्की उसका रिमोट कंट्रोल किसी अन्य व्यक्ति के हाथ में है ये तो सारी कठपुतलिया है ऐसे बहुत सारे दिमाग को खोल देने वाले विषयो पर Hitesh Shakya बात करते हैं। सच बात बोलू तो मेरा उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का मन हो रहा है जब भी कोई ऐसा Meetup /Seminar होंगा तो मैं जरूर अटेंड करूँगा। हितेश शाक्य के बारे में मुझे “कोरोना फर्जी महामारी” के समय पता चला जब किसी बड़ी आध्यात्मिक संस्था ने अपनी पुस्तक में ‘हितेश शाक्या’ का वीडियो डाला था।

Hitesh Shakya Kaun Hai?

neuroplasticity hitesh shakya, Who is hitesh shakya,

नाम (Full name) हितेश शाक्य (Hitesh Shakya)
जन्म स्थान (Birth Place)Ajmer, Rajasthan
Date of birth (birthday) 1978
उम्र ( Age) -34 years (2022) 
पिता का नाम (Father)
Not Known
माता का नाम (Mother)Not Known
शिक्षा (education qualification)Electrical engineering at IIT Bombay, B.Tech, M.Tech, IITJEE
धर्म (Religion) 
  
हिन्दू (Hinduism)
नागरिकता (nationality)भारतीय (indian)
लम्बाई (Height)
6 feet × 10" inch
वजन (Weight)   60Kg
पेशा (Occupation)  Youtuber, Social Activist, Life Coach
पत्नी का नाम (wife) Unmarried
भाषा का ज्ञान (Language) Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Arabi
Food Habit Vegetarian
Hometown 
 
Delhi, india.
zodiac sign   Cancer
Girlfriend   Single
Ajmer Home AddressPuja Marg, Dhola Bhata.

 Hitesh shakya biography in Hindi –  (हितेश शाक्य का जीवन परिचय)

हितेश शाक्य का जन्म भारत देश के राजस्थान राज्य के पृथ्वीराज चौहान की नगरी अजमेर शहर के मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। बचपन हितेश भाई का बहुत अकेलापन में गुजरा। सन् 2005 में आईआईटी बॉम्बे से उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा  प्राप्त की जिसमें उन्होंने एम टेक, बीटेक, Microelectronics, IITJEE Mathematics डिग्री शामिल है। वर्तमान में उनका Current House Address दिल्ली शहर है। आपको ये बात जानकार हैरानी होंगी हितेश शाक्या को असली पहचान उनको कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद मिली। मतलब आज उनके पास जो भी Talent, Skills, Knowledge of conspiracy theories, है  वो सब लॉर्ड मैकाले का एजुकेशन को छोड़ने के बाद प्राप्त हुआ। ये बात खुद हितेश शाक्य जी ने अपने एक वीडियो में कही थी। उन्होंने कहा की अंग्रेज हमारे देश में ऐसा शिक्षा व्यवस्था बनाकर चले गए की व्यकि को नौकरी के अलावा और कुछ दिखता ही नहीं। इसके अलावा वे ये भी कहते हैं की इस Education System ने मुझे बहुत सालो तक मानव शक्तियों से दूर रखा। मैं भी इस एजुकेशन सिस्टम को जलाकर रख दूंगा। अभी वे Full Time YouTuber है और साथ ही फील्ड में उतरकर फिजिकली समाज सेवा के कार्य भी करते है।

Hitesh Shakya Family (हितेश शाक्य का परिवार)

हितेश शाक्य के पिताजी एक अच्छे समाजसेवी इंसान थे। अभी उनका स्वर्गवास हो चुका है। हितेश शाक्य की माताजी (Mother) अजमेर शहर में रहती है। जब भी उनकी राजनीतिक दल ‘Right to Recall Party’ के चुनाव आते हैं तो वे अपनी माँ के साथ चुनाव प्रचार में जरूर जाते है। वर्तमान में वे अकेले ही दिल्ली में रहते है।

Superior society hitesh shakya क्या है? (Superior Society meaning in Hindi)

superior society kya hai, superior society meaning in hindi,

Superior ka hindi me matlab hota hai – श्रेष्ठ या सभ्य। मतलब एक श्रेष्ठ समाज का निर्माण करना। दूसरी परिभाषा में एक सभ्य समाज का निर्माण करना। जो व्यक्ति हर दिन कुछ नया सीखता है, नए-नए कौशल को सीखता है, अपने चक्रो को जागृत करता है, सूर्य नमस्कार करता है, अपने काम को पूरे मन से करता है वो सुपीरियर (superior) कहलाता है। अब बात करते हैं “Hitesh shakya Superior Society Website & YouTube Channel” की  सबसे पहले इनके मुख्य यूट्यूब चैनल का नाम उनके नाम से था।  2022 में इसका नाम बदलकर ‘सुपीरियर सोसायटी’ रख दिया। इनकी वेबसाइट का लिंक इसी पोस्ट में दिया गया है आप पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद सबकुछ देख सकते हैं। इस website में हितेश भाई के साथ पूरे भारत से वे लोग जुड़े हुए हैं जो सही तरीके से उपरोक्त बतलाए गए सुपीरियर मैन’ के गुणों का अनुसरण करते है। इन दोनों प्लेटफार्म का यही मकसद है की स्वदेशी वस्तुओं का अधिक प्रयोग हो, लोग ‘वोट वापसी कानून’ के लिए लड़े, राजनीती में ‘Superior People‘ जुड़े ताकी देश में अच्छी शासन व्यवस्था का निर्माण हो सके।

 Hitesh Shakya Life Changing Quotes

hitesh shakya chakra, hitesh shakya burning iit degree,

 

मेरे मरने की चिंता मत करो, मैं तो पहले ही एक सर्वश्रेष्ठ जिंदगी जी चुका हूं।

 

उपभोक्तावाद को समझकर और सादा जीवन जीकर रोथ्स्चाइल्ड की गुलामी से बचा जा सकता है।

 

जब व्यक्ति के सातों चक्र खुल जाते हैं तब वो सुपर ह्यूमन बन जाता है

इस संसार के पालनकर्ता भगवान विष्णु है इसलिए अपने अंदर विष्णुत्व को जगाओ।

 

ज्यादा से ज्यादा पैसा ज्यादा से ज्यादा से अच्छे लोगो के पास होना चाहिए।

 

यूटूब वीडियो देखने से कुछ नही होंगा, असली परिवर्तन मैदान में उतरकर काम करने से आयेगा।

बीमारी से बचें या ना बचे, डॉक्टर और अंग्रेजी दवाओं से जरूर बचें।

जब आदमी का आज्ञा चक्र जागृत हो जाता है तो सबसे पहले वो नौकरी छोड़ता है।

Hitesh shakya Achievements & Awards (उपलब्धिया)

  • अबतक लाखो लोगो का जीवन बदल चुके है।
  • यूटूब चैनल पर 50,000 से अधिक सब्सक्राइबर है।
  • Rothschild & Rockefeller का हिंदी भाषा में खुलासा करने वाले पहले भारतीय है।
  • निडर होकर भारत में चल रहे साजिशो का खुलासा करने वाले व्यक्ति है।
  • इनके मित्र पवन जूरी और हितेश भाई दोनो मिलकर भारत में यूरोप के एक कानून ‘वोट वापसी’ (Right to Recall Movement) को पिछले कई सालों से चला रहे हैं।

Hitesh shakya Facts  (हितेश शाक्या के बारे में अनसुनी बातें)

#1. एक स्वतंत्र जीवन जीने के लिए 75,000/- रूपये प्रतिमाह की नौकरी (Job) छोड़ दी।

#2. स्वदेशी के प्रणेता राजीव दीक्षित जी  से काफी प्रभावित थे।

#3. भारत के नम्बर वन मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी, आध्यात्मिक गुरु ओशो, कैप्टन अजीत वाडकायिल,  आध्यात्मिक संत J.कृष्णमूर्ति और विवेक बिंद्रा से भी बहुत ज्यादा प्रभावित थे।

#4. जिस वीडियो की वजह से ये बहुत ज्यादा वायरल हुए थे, जिसपर सबसे अधिक व्यूज आए थे उनको हितेश भाई ने डिलीट कर दिया। इसका कारण अभी तक पता नही चला है। Video Name – “burning IIT degree” or  ” Why I Burned IIT degree”

#5. IIT के दिनों में उन्होंने एक ईबुक में दावा किया है की मेरी कुल 14 Girlfriend थी।

#6.  दिल्ली में भी हितेश भाई ने खूब मजे लिए। Delhi University North Campus में उन्होंने अन्य कार्य के सिलसिले में वहाँ तीन महीने रुके थे।

#7. साल 2014 में वे आईआईटी कोचिंग के लिए कोटा गए थे।

हितेश शाक्य कितना कमाते हैं? (Hitesh Shakya Networth, earning, salary)

हितेश शाक्य अपना बिजनेस व यूट्यूब शुरू करने से पहले एक Private Company में नौकरी करते थे जहाँ से वे महीने का 50 हजार से 70 हजार रूपये कमाते थे। अभी वर्तमान की बात करे तो उनके दस से भी अधिक आय के सोर्स है जिसमें वे स्टूडेंट्स को गणित विषय पढ़ाते हैं, यूटूब वीडियो के जरिए कमाई करते है। इसके अलावा ईबुक और उनके प्रिमियम वीडियो के द्वारा भी थोड़ा बहुत कमा लेते है।

Per day income –  1K To 10K indian Rupees

Premium Videos Earning –  ₹300 to 500/- per day

Yearly  income –  3 Lac to 5 Lac INR.

Networth  –  1 Crore indian Rupees

Networth in Dollar –   $ 127,970 Us Dollar.

Youtube earrings –   30K to 50K rupees per month

Sponsorship & Brands endorsement earrings –  10 thousand to 20K Indian rupees per month

हितेश शाक्य के अजमेर घर का पता (Hitesh Shakya ajmer house address

रेलवे स्टेशन से उतरकर बायीं तरफ आठ 8 नम्बर का बड़ा ऑटो रिक्शा पकड़ना है। ये टेम्पो सीधा धौला भाटा जायेगा। रिक्शा वाला या फिर कोई भीआपके साथ अजमेर का व्यक्ति बैठा है तो उसको बोल दो मुझे धौला भाटा में पुजा मार्ग उतरना है। अभी पुजा मार्ग उतरकर आपको दायीं तरफ ( Right side) में सीधे -सीधे कुछ कदम जाना है और फिर बायीं तरफ (लेफ्ट साइड में) उतर जाना है। वही पर एक काले रंग की दीवार पर superior society चैनल नाम की प्लेट लगी होंगी वही हितेश भाई का घर है। अब काम की बात यह है की मान लीजिए हितेश भाई घर पर नही है तो कोई बात नही आप उनकी माताजी से जरूर मिले वे आपको आदर सम्मान के साथ चाय-नास्ता या भोजन खिलाकर कर ही भेजेंगी। हितेश भाई अपने गृहनगर अजमेर में बहुत कम दिन ही रूकते है उनका दिल्ली में भी ऑफिस है। मैं दो दिन हितेश शाक्य के घर पर किसी काम के मकसद से ठहरा था जहाँ उनकी माताजी ने जमकर मेहमान नवाजी की। उनके फार्म हाउस के ताजे फलों का आनंद उठाया इसके अलावा उनके घर में पड़ी आध्यात्मिक और क्रांतिकारी विचारो वाली पुस्तके भी पढ़ी।

Hitesh Shakya All song Name List

RAP SONG IIT KE GULAMO ( आईआईटी के गुलामो)

  • Dhapli Prashikshan (ढपली संगीत)
  • सातो जन्म और इस दिल में छुपाना नही आता

A Rebellious Composition (माँ कल मैंने स्कूल नही जाना) Hitesh Shakya School Nahi Jana Song Lyrics 

“नही जाना माँ कल मैंने स्कूल नही जाना,
“नही जाना माँ कल मैंने स्कूल नही जाना,
बचपन में मारा मैंने क्यूँ ना ये बहाना,
बचपन में मारा मैंने क्यूँ ना ये बहाना,
स्कूल में पढ़ाया मेरे काम नहीं आना मम्मी,
स्कूल में पढ़ाया मेरे काम नहीं आना मम्मी,
डिग्री जलाने से ये पहले मैं ना जाना,
और अगर मैंने जाना होता,
लिखा ना ये गाना होता,
खुद को पहचाना होता, तो
मैं भी कही का राजा होता,

और अगर मैंने जाना होता खुद को पहचाना होता
मुझ में छुपा था संगीतकार
लिख के सुनाने वाले बोल के बताने वाले
फन मेरे अंदर भिन्न-भिन्न प्रकार

सब खुद को सिखाया मैंने खुद को बनाया मैंने दुनिया के आगे एक सुपरस्टार
पर स्कूल में बिताया पल -पल बेकार
सारी उम्र बेकार
नही जाना माँ कल मैंने स्कूल नही जाना,

पढ़ने लिखने में खर्चे तुमने गिनाए मम्मी
गंदे नम्बर के ताने तुमने सुनाए मम्मी,
जल गए बचपन का भी तुम दोंगे क्या हर्जाना?
जल गए बचपन का भी तुम दोंगे क्या हर्जाना?
नही जाना माँ कल मैंने स्कूल नही जाना,
नही जाना माँ कल मैंने स्कूल नही जाना,

Lyrics Meaning in English 

” The system has been raping of their true creativity. This is a blasphemy against greatest creation of nature – a human mind. Hence becoming the root cause of all the problems of mankind.

Sab Neuroplasticity Hai Free Pdf Book by Hitesh Shakya Download

Neuroplasticity in hindi, hitesh shakya free pdf books,

इस पुस्तक में Human brain, Hindu philosophy, mind mechanics, consciousness और Quantum physics के बारे में बताया गया है।

  【 पुस्तक डाउनलोड करे : सब न्यूरोप्लाटीसिटी है 】

 FAQ SAWAL JAWAB

Q.1) Kya Hitesh Shakya Kisi bhi Prakar Ka Nasha Karte hai?
Answer – बिल्कुल नही।

Q.2) Hitesh Shakya Ki Girlfriend Ka Kya Naam hai?
Answer – उनकी कोई गर्लफ्रैंड नही है। वे अभी सिंगल है।

Q.3) How to Meet Hitesh Shakya?
Answer – आप उनके गृहनगर अजमेर जाकर मिल सकते है। या फिर उनकी सुपिरियर सोसायटी से जुड़कर उनसे मुलाकात कर सकते है।

Q.4) Who is Founder of Superior Society?
Answer – Mr. Hitesh Shakya

Q.5) Why Hitesh Shakya So Famous?
Answer – अपने आध्यात्मिक व जीवन जीने की कला के ज्ञान के कारण

Most Popular Videos Hitesh Shakya Youtube channel

वीडियो नम्बर 1】Neuroplasticity Kya hai?

इस वीडियो में हितेश शाक्या ने न्यूरोलाटीसिटी के टॉपिक को विस्तार से समझाया है। वीडियो की कुछ महत्वपूर्ण बातें मैं आपको बता देता हूं जैसे; न्यूरॉन फायर करवाने का मतलब है कुछ ऐसा सोचना जो दुनिया को अंसभव लगता है। आप अपने न्यूरोलाटीसिटीकी शक्ति का इस्तेमाल करके बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान कर सकते हैं। Neuroplasticity का संबंध आपके मानव मस्तिष्क से है एक गरीब पूरे दिन गरीबी के बारे में ही सोचता है, भगवान को दोष देता है यही उसके न्यूरोन् ब्रह्मांड में जाकर फायर होते है और उसकी गरीबी अधिक सुनिश्चित हो जाती है, उसके दुःख पहले से ज्यादा बढ़ जाते है। इसी को Neuroplasticity कहते है

【 वीडियो नम्बर 2】Lothschild Ki Gulami Se Bachne Ka Mera Formula

इस वीडियो के अंतर्गत हितेश शाक्या कुछ अपने Personal Tips & Tricks आपके साथ साझा करते हैं जिसमें वे बताते हैं की कैसे आप इन दुनिया पर राज करने वाले दो शासकों के बिछाए
हुए झाल में फंसने से बच सकते हैं।

【 वीडियो नम्बर 3】Dedical Bcience is Gonspiracy

यार पता नही ये वीडियो मैंने हाल ही, जून 2022 में नजर आया इससे दो साल पहले ये दिखा ही नही। सच बात बोलू तो ऐसा वीडियो आपको ढूढ़ने से भी नही मिलेगा। और काफी हदतक इस वीडियो की बातों को मैंने अपनी समस्या से रिलेट किया है। इस वीडियो में हितेश शाक्य चक्रों (Chakras) के महत्व को बताते हुए कहते हैं की मेरे मामा, नाना और नानी तीनो हार्ट अटैक से मरे, इसका कारण कोई गलत भोजन नही था बल्कि असली वजह ; घर में कोई प्रेमभाव नही था, कोई किसी से बात नहीं करता था। जब आपके परिवार का व्यवहार आपके प्रति गलत होता है तो फिर चाहे भले आप अच्छा भोजन कर लो, सबकुछ कर लो, लेकिन दुख और बीमारियां तो आयेगी ही आयेगी। आप अपने चक्रो को सही करके या जागृत करके भविष्य की सभी बीमारियों से बच सकते हैं। हॉस्पिटल इंसान का रोग ठीक करने के लिए नही बने हैं ये तो इंसान को स्लो पोइजन देकर मशीन बनाने का काम करते हैं ताकी इनकी दवाइयां बिके। जिन बच्चो का परिवार वाले बात-बात पर ताने मारते है उस बच्चे का “मणिपुर चक्र’ चक्र कमजोर हो जाता है।

 Hitesh Shakya All social media Handle/Accounts

Instagram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email id -
Superior Society Website
https://superiorsociety.org
YouTube Channel
Urban Pro profile
urbanpro.com/delhi/hitesh-shakya
Phone/Contact/ Mobile - 8355909692
Wikipedia -  Not available
Quora
Superior Telegram https://t.me/joinsuperiorsociety
Superior T. C. https://t.me/
superiorsocietychannel

 Controversy

हितेश शाक्या अपने चैनल पर या सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट ऐसे करते है जो आम आदमी को बिल्कुल समझ में नही आती, ये बाते बहुत High Leval (उच्च स्तर) की होती है। ऐसे में वे हितेश भाई के खिलाफ कुछ भी गलत बोल देते हैं और उन्हें गलत साबित करने की कोशिश करते है।

HITESH SAKYA Youtube Channel : Statistics

Start Date – Joined May 30, 2009
Total views – 3,252,126 views
Total Videos – 700
Per day views – 5k to 10k
Subscribers –  40K  (2022)
Estimated Monthly Earning – $400

Hitesh Shakya Biography In English (Who Is Hitesh Sakya?)

Hello, I’m Hitesh Shakya. I’m an IIT Bombay Alumnus, Ex-IITJEE Maths Faculty, Guitarist, Pianist, Tabla & Mouth Organ Player, Flutist, Social Reformer & Connector, Dating & Parenting Advisor, Author & Public Speaker, Spiritual Preacher, Right To Recall Activist, Founder Of Revolutionary Tribe – Superior Society.

LinkedIn About Us
An IIT Bombay Alumnus. IITJEE Math Faculty. Guitarist. Pianist. Tabla & Mouth Organ Player.
Claimed To Have Third Eye Awakened.
Claimed To Have Kundalini Awakened.
Claimed To Be An Avatar Of Vishnu.
Claimed To Be The Next Prophet
Claimed To Be Incarnated In Order To Destroy Kalyug Thru A Revolt –
Rise Of A Superior Society.

Quora Profile About Us
My teachings are based on my understanding, experiences, and demonstrations based on the Law of Attraction, Visualization, and Neuroplasticity.

आज आपने समाजसेवक, यूटूबर, संगीतकार, हितेश शाक्य के जीवन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। आपने उनसे क्या सीखा और आपको उनके बारे में कैसे पता चला उसके बारे में Blog Comment बॉक्स में जरूर बताए। सभी सुपीरियर के साथ पोस्ट को शेयर करें। नीचे अन्य जीवन बदलने वाली जीवनियों (बॉयोग्राफी) को जरूर पढे।

इन्हें भी पढ़ें [ Related Articles ]

सनातन (हिन्दू) धर्म एक सर्वश्रेष्ठ सभ्यता

रहस्य से भरी दुनिया

Desh Bhakt बनने के 10 तरीके

जब घर वाले आपको परेशान करे तो क्या करे?

 शादी करनी चाहिए या नही? क्या विवाह करना जरूरी है?

Leave a Comment