Google adsense approve kaise kare?
हर नये ब्लॉगर का लेखन (blogging) करियर में पहला आय का जरिया (इनकम सोर्स) गूगल एडसेन्स ही होता हैं। उसके बाद तो जैसे-जैसे इस क्षेत्र में आप सीखते जाते हैं, फीर तो कोई लिमिट नही हैं। लेकिन क्या एडसेंस अप्रूवल इतना आसान हैं? जी बिल्कुल बहुत आसान हैं, जैसा की मैंने अपनी पोस्ट की फीचर्ड इमेज में ही बता दिया, की इस पोस्ट के अंतर्गत में आपको अपने Adsense Approval kaise le इसका का पूरे 1 साल का अनुभव साझा करूंगा। साथ ही कुछ एडसेंस अप्रूवल (ऐडसेंस अनुमोदन) की secret tips & tricks भी शेयर करूंगा। बस आपसे निवेदन हैं, की आप वास्तव में पहली बार में ही बिना परेशानी के अपने एडसेंस को approved करवाना चाहते हैं, तो पूरी पोस्ट पढ़े और आराम से चिंतन कर सारे पॉइंट्स भी कॉपी में लिख दे। ताकी किसी अन्य वजह से आप नीचे दिए, गये फॉर्मूले को implement करने में समय भी लगे तो, आप अपनी नोटबुक देखकर ये काम कर सके। नीचे दिए गए सभी टिप्स & ट्रिक्स को आप फॉलो करते हैं, तो आपको शत प्रतिशत अप्रूवल मिलेंगा।
अपने ब्लॉग पर Responsive Theme लगाएं
रिस्पॉन्सिव थीम (responsive theme) का मतलब आपकी वेबसाइट/ब्लॉग हर डिवाइस में उसके साइज के अनुसार खुलना चाहिये। दूसरी परिभाषा ;- आपके ब्लॉग में मौजूद आर्टिकल वह होमपेज सभी तरह के devices जैसे;- मोबाइल, लेपटॉप, टेबलेट में बराबर ऑटोमेटिक उसके आकार के अनुसार सेट हो जाये। और ये संभव होता हैं, जब आप आपनी साइट पर रेस्पॉन्सिव थीम लगाते हैं। यह theme फ्री और paid दोनो ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
Copyright Free Images का उपयोग करें
अपने ब्लॉग पोस्ट में गूगल से या अन्य सोर्स से सीधा डाऊनलोड करके आप अपने आर्टिकल में यूज करते हो, तो भी आपको एडसेन्स अप्रूवल में दिक्कत आ सकती हैं, ‘कॉपीराइट मुक्त छवि’ के लिए आप google image > उसके बाद desktop mode चालू करें > Tools पर क्लिक करें > यहाँ पर user right दिखेंगा, इस पर क्लिक करें > फिर creative common license पर क्लिक करके डाऊनलोड करें। इसके अलावा आप ” Pixabay और Unsplash” से भी सीधा copyright free images फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं।
Google blogger aur WordPress User ko kitni post likhni padti hai Adsense approval ke liye?
- अगर आप वर्डप्रेस यूजर हो तो 40 quality content (उच्च गुणवत्ता वाली पोस्ट) होने जरूरी हैं।
- अगर आप गूगल ब्लॉगर पर हो तो 20 से 30 आर्टिकल्स होने जरूरी हैं।
【बोनस】:- जितने ज्यादा यूजफुल व प्रॉब्लम सॉल्विंग पोस्ट लिखोंगे, उतने ज्यादा अच्छे मौके मिलेंगे अप्रूवल के।
[IMPORTANT]- अपनी सभी लिखित पोस्ट और Pages वेबमास्टर में खुद से एक बार index जरूर करें, और जांच करे। Category लेबल index करने की जरूरत नही, वरना blocked by robot.txt का error आयेगा। इसलिए पहले ही सावधानी बरतें।
हमेशा Important Widget ही लगाये।
महत्वपूर्ण विजेट (widget) का मतलब होता हैं,
● Most popular widget
● Google feedburner ( follow by email) email subscription widget तीनो नाम अलग-अलग हैं, लेकिन चीज एक ही हैं, कंफ्यूज मत होना मेरे भाई। {कौनसे widget ना लगाये?} Social media, achieve, follower इत्यादि ऐसे फालतू विजेट नही लगाये। account approved होने के बाद तो आप स्वतंत्र हो, कुछ भी लगा सकते हो।
ब्लॉग को साफ सुथरा रखें
ब्लॉग डिजाइन एकदम Simple & Clean रखें, good Navigation (मतलब ब्लॉग के होमपेज पर उपर आपकी सभी केटेगरी लेबल होने जरूरी हैं), यूजर अनुभव अच्छा रखने के लिए, नीचे फूटर में महत्वपूर्ण पेज की लिंक, आपके साइट का लोगो (Logo) जरूर लगाये,।
Blogpost Me Internal Link, Related post, title & Subtitle Jarur Use Kare
ऊपर बताई गई चारो चीजे आपकी वेबसाइट /ब्लॉग में होनी जरूरी हैं। इसके दो फायदे हैं, एक तो आपका Post Seo & Site Seo अच्छा हो जाता हैं, दूसरा फायदा आपको फ़ास्ट एडसेंस अप्रूवल मिल जायेगा।
1. इंटररल लिंक (Internal Link) – मान लो आपने ‘ यूटुब से पैसा कैसे कमाये ‘टॉपिक पर एक पोस्ट लिखी, उस आर्टिकल में आपने एक लाइन लिखी की ये ” बेस्ट फ्री वीडियो एडीटिंग ऐप्प हैं” तो अगर आपने उपर के टॉपिक पर पोस्ट पहले से अपनी site में लिखी हुई हैं, तो उसका लिंक उस ऊपर की लाइन में पेस्ट कर दीजिए, उदाहरण के लिए मैंने लिंक डाल दिया हैं, आप उस पर क्लिक करें।
2. Related post – का मतलब ‘संबंधित पोस्ट’
आप इसका उदाहरण इस आर्टिकल के सबसे अंतिम पैराग्राफ पर देखेंगे। यह पोस्ट खत्म होने के बाद लगाया जाता हैं।
3. Title – यह आपकी पोस्ट का शीषर्क होता हैं। की आप किस बारे में पोस्ट लिख रहे हो।
4. Subtitle – यह आपकी पोस्ट का उपबिन्दु होता हैं।
अपने ब्लॉग में Google Analytics Code डाले
यह काम आपको एकबार करना हैं, इससे गूगल आपकी साइट का सारा रिपोर्ट, कितने विजिटर per day, per week, per month आपके साइट पर आये, सब जानकारी बतायेगा। बस आपको जिस ईमेल से blog बनाया उसी ईमेल से यह गूगल एनालिटिक्स का एकाउंट बनाना हैं।
अपनी साइट को Google webmaster के साथ Verify करें
अपने ब्लॉग को वेबमास्टर (google search console) के साथ verify करवाना एडसेंस अप्रूवल के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं, क्योंकी अगर आप वेरिफिकेशन नही करवाओगे, तो आपका आर्टिकल गूगल में index कैसे होंगा? जब आपका आर्टिकल ही गूगल नही पढ़ पायेगा, तो आपको approval कैसे देंगा, इसलिए सबसे पहले Apni site ko webmaster ke saath verify करें।
XML Sitemap Page बनाए
अगर आप ब्लॉगर पर हो, तो आसानी से सर्च कंसोल में जाकर manually बना देवे। आपके blog की पूरी url copy kare > open search console > sitemap > अब उस पूरे यूआरएल https सहित कॉपी करके पेस्ट करे और पीछे /sitemap.xml लिखकर submit कर देवे।
उदाहरण: https:/xyzdomain.com/sitemap.xml
अगर आप WordPress User हो, तो आपको भी ऐसे ही करना हैं, बस आपको एक एक्स्ट्रा काम और करना है, google xml sitemap generater plugin डाऊनलोड कर देना हैं।
Robot.txt file बनाए
ये रोबोट डॉट टी.एक्स.टी फ़ाइल बनाने से आप गूगल सर्च कंसोल को ये निर्देश देते हैं, की क्या चीज आपके ब्लॉग में से गूगल में इंडेक्स करनी है, और कौनसी चीजे नही करनी हैं।
Apne Blog Ke Liye Important pages जरूर बनाये
इस काम के बिना एडसेंसअप्रूवल किसी को नही मिल सकता, यह सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर हैं। आपको ये 5 प्रकार के pages हर हालत में बनाने ही हैं।
1. Privacy policy
2. Disclaimer
3. Term & Conditions
4. About Us
5. Contact Us
[सुझाव] – ऊपर के तीनों पेज आप online tool/ generater की मदद से बना सकते हैं। नींचे के दो पेज में कंटेट खुद से लिखे। मुझे किसी ने कहा था, सारे पेज के कंटेट को खुद से अंग्रेजी में लिखना पड़ेंगा, और मैं डर गया था, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नही आप इन online tools की मदद से बनाए कोई प्रॉब्लम नही आयेगी। आप मेरे सारे pages देख सकते हैं, पूरा कॉपी भूल से ना करें।
Add Custom Domain & Custom Email Id
★ कस्टम डोमेन आप 100 रूपये प्रति महीना और 1000 रूपये / प्रति साल के हिसाब से खरीद सकते हैं, जो भी आपकी वेबसाइट का नाम हैं।
【सुझाव】:- डोमेन हमेशा high authority का खरीदे, जैसे;- .Com, .in, (डॉट कॉम, डॉट इन)
★ Custom E-mail आप zoho.com से फ्री में बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, मेरी site का नाम ‘internet Gyankosh’ हैं, तो मैंने vinod@internetgyankosh.com नाम से custom E-mail बनाया, आप आगे अपना name, admin कुछ भी जोड़ सकते हैं
Low competition Keywords पर पोस्ट लिखे
जबतक आपको एडसेंस अप्रूवल नही मिल जाता, आप ऐसे टॉपिक पर पोस्ट लिखे, जिसको लोग सर्च तो कर रहे हैं, पर उस टॉपिक पर आर्टिकल बहुत कम लिखे हुये हैं। कीवर्ड ढूढ़ने की बहुत सी टूल मौजूद हैं, जैसे: https://keywordtool.io & google Keyword planner (AdWords) साथ ही ये भी देखे की उस पर Advertiser बिड (bids) लगा रहे हैं, या नही। बिड्स का मतलब जिस विज्ञापन पर यूजर क्लिक करेंगा, उसको कितना CPC मिलेंगा। और सरल भाषा में समझाऊ, तो कीवर्ड की कीमत (price)
एडसेंस अप्रूवल से पहले ये गलतियां नही करें (adsense mistakes in Hindi)
1. बार-बार किसी भी व्यक्ति के कहने पर या खुद से permalink नही बदले। ऐसा करने से पोस्ट रैंक में नही आती और 404 page not found का error आयेगा। वह webmaster error भी आ सकता हैं।
2. कही से भी कॉपी -पेस्ट या Auto Blogging भूल से ना करे। सबकुछ एक-एक शब्द खुद से लिखे। Article Rewritter Tool & Article Generator Tool का भी इस्तेमाल ना करें। वरना Duplicate Content का issue आयेगा।
3. तुरन्त एडसेंस apply के बाद ब्लॉग में कुछ भी बदलाव ना करें।
4. जबतक एडसेंस टीम की तरफ से जवाब ना आये, आर्टिकल रेगुलर रूटीन के साथ लिखते रहे , इससे गूगल को आप पर Trust बढेंगा।
5. एडसेंस की सभी नियम और शर्तों को जरूर पढ़ें, नींचे Related post आर्टिकल में आप पढ़ेंगे।
मेरे ऐडसेंस अनुमोदन के साथ ही ये सब social belief टूट गये।
बहुत सारी गलत फहमियां और झूठी बाते एडसेंस अप्रूवल को लेकर जो मैंने सुनी और ये गलती मैंने भी की;-
● आर्टिकल पोस्ट लंबी-चौड़ी लिखो ( 1000 से 2000 words की )
● 3 image आर्टिकल में होनी जरूरी हैं।
● हिंग्लिश ब्लॉग को approval नही मिलता।
● Google Webmaster (सर्च कंसोल) में कोई भी एरर नही होना चाहिए।
● सभी लेबल का नाम हिंदी में लिखना जरूरी हैं
【नोट】– ऐसी बहुत सारी गलत धारणाओं को मैंने तोड़ा। इन उपर के social belief पर ध्यान ना दे।
Get Adsense approval in 20 Days जल्दी एडसेंस अप्रूवल कैसे ले?
#1. 20 quality कंटेट पोस्ट लिखे। आप मन से यह भ्रम निकाल दे कि एक लंबी पोस्ट जिसमें 2000 शब्द हो वो ही Quality Content माना जायेगा। हमेशा यूजर/पाठक को ध्यान में रखकर ब्लॉग पोस्ट लिखे और पूरी जानकारी देने की कोशिश करे जिसे पढ़कर पाठक खुश और संतुष्ट हो जाये। जिस पोस्ट को आप 300 शब्दों में पूरी जानकारी के साथ लिख सकते है उस पोस्ट को 800 शब्दों में लिखने की जरूरत नहीं है। लेकिन जिस पोस्ट में पूरी जानकारी लिखने के लिए 1000 शब्द लिखने की जरूरत पड़े उसे छोटा न लिखे। इसके अलावा ब्लॉग पोस्ट में पूरी जानकारी देवें। पोस्ट चाहे 300 शब्दों की हो या 3000 शब्दों की इससे फर्क नहीं पड़ता। फर्क इससे पड़ता है कि क्या आप जिस टॉपिक पर पोस्ट लिख रहे है उससे जुड़ी पूरी जानकारी पोस्ट में हैं या नहीं। और यही एक चीज आपको एडसेंस अप्रूवल दिलाने में अहम भूमिका निभायेंगी।
#2. सबकुछ सही है तो धमाधम आर्टिकल लिखे उच्च गुणवत्ता वाले और धैर्य रखें।
#3. शुरुआत में सिर्फ दो- तीन कैटेगरी बनाये वो भी ऐसी जिस पर अप्रूवल जल्दी मिलता हैं। जैसे ;- ट्रैवल & टूरिस्ट, स्मार्टफोन, इंटरनेट, कार, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, बिजनेस व लाइफस्टाइल, इन सब पर आप भरपूर आर्टिकल लिखे।
#4. कम से कम 20 क़्वालिटी आर्टिकल अधिकतम 40 जरूर लिखे ( चालीस लिखने के बाद आपके एडसेंस mein ‘no content का error नही आयेगा।
#5. एडसेन्स apply करने से पहले पूरे ब्लॉग की पोस्ट, उसको लिखने का ढांचा, वेबमास्टर, सारी सेटिंग सबकुछ देख लेवे।
#6. google manage my account में जाकर जो जानकारी आपने ऐडसेंस खाता बनाते समय डाली हूबहू (same 2 same) वही जानकारी इसमें डालो। एक भी अक्षर छोटा-बड़ा गलती से ना भरें। अधिक जानकारी के लिए नींचे दी गई ‘related post’ के अंदर programme policy post. पढ़े ‘ पहले ये पोस्ट आराम से पढ़ लीजिए।
#7. जबतक एडसेंस एप्रूवड़ ना हो जाये, अन्य किसी Adnetwork(3rd parties) की ऐड ना लगाये।
#8. Micro niche वेबसाइट पर आपको अप्रूवल नही मिलेंगा क्योंकी ऐसी वेबसाइट की आर्टिकल साइज 200 से 300 शब्दों के बीच होती हैं। 1% लोगो को मिल जाता हैं, अगर आपकी साइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आ रहा हैं तो।
#9. अप्रूवल से पहले सभी ‘affiliate marketing program’ से दूर रहे इनका लिंक आर्टिकल में ना डाले example;- (Amazon, flipkart, click bank etc.)
#10. Blog/website बनाने के 30 दिन बाद Apply करें।
#11. कुछ लोग कहते हैं, ब्लॉगर डॉट कॉम पर एडसेंस Sign up का बटन नही दिखता, कोई बात नही भाई! आप एडसेन्स की official website में जाकर साइन अप कर सकते हैं, कोई समस्या नही होंगी।
#12. एडसेंस कोड को site के >Head> टैग के नीचे डालना हैं। वर्डप्रेस में तो आप sitekit प्लगइन का उपयोग करें, अपनेआप कनेक्ट हो जायेगा ।
#13. Organic Traffic 10 से 20 प्रतिदिन आये , तो और अच्छा।
#14. अगर आपको लगता हैं, की मैं पूरी तरह से सही हूँ, और approval नही मिल रहा तो हार बिल्कुल ना माने, हर समस्या का समाधान इस दुनिया में उपलब्ध हैं। एकबार और कोशिश करें, मेरा ब्लॉग ‘इंटरनेट ज्ञानकोष’ 100 बार से भी ज्यादा बार रिजेक्ट हुआ, सिर्फ एक छोटे से कारण की वजह से, लेकिन मैंने हिम्मत नही हारी और अंत में जीत मिली। अगर एडसेंस आपको Reject करता हैं, तो Reapply का बटन आता हैं , वापस पुनः जांच के लिए भेजे।
#15. और नीचे लिखे, एडसेंस से सम्बंधित सारे पोस्ट पढो। लिंक नीचे दिया हुआ हैं।
अपनी वो सारी पोस्ट जो गूगल एडसेन्स की पॉलिसी को तोड़ती है, उनको ड्राफ्ट करें। यह बहुत जरूरी हैं। जब आप ड्राफ्ट करें, तो किसी प्रकार की कोई चिंता ना करे, ना ही ब्रोकन लिंक fix करें, approval मिलने के बाद फिर से आप post को पब्लिश कर दे, जिससे जेसा पहले था, वैसा हो जायेगा। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट पढ़े20 दिन में एडसेंस अप्रूवल कैसे ले?
Approval Tricks by official Google Adsense Youtube Channel Video
इस पोस्ट में आपने Google Blogger WordPress Aur Website Ke Adsense Approval Kaise le इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की हिंदी भाषा में। इस पोस्ट को सभी नये ब्लॉगर के साथ शेयर करे ताकी उनकी भी मदद हो। मदद मांगने में संकोच ना करे।
RELATED POST
[Solved] Your site adheres to adsense programme policies in Hindi ( Duplicate Account error)
Adsense Disapproval disapproved क्यों होता है मोटिवेशन सभी ब्लॉगर के लिए
Bhai mere website ko bane abhi 1month hua h bt mene appy 20din baad hi kr diya tha. 2 baar disapprove ho gaya kyu ki another gmail id se adds sense a/c tha ab pehle wale ko delete kr diya h, content bhi achha kr diya bt add sense ka abhi tk reply nhi aya ki approve h ya disapprove 7 din ho gae h. 😞
freestudymaterial247 meri blogger pr jake ek baar check krlo ki kya problems h. Mere traffic bhi ek din me 350 view ajate h, ctr bhi 9.5% h. Google k policy, search console, sitemap sb bna diya h bt abhi tk reply nhi arha h. Any suggestions
aaapki website mene check ki esska nishkarsh ye nikla:-
1. site paer unique articles publish karo
2. kam se kam 40 quality content publish karo
3. mene adsense par 5 se jyada post likhi hain ussme tumari adsense error ki sabhi samsyao ka samadhan hain
Thank you bhai guidance k liye. Me new hu is field me.