इंटरनेट स्पीड अपने मोबाइल में ही चेक करना सीखें!

How to check internet speed in mobile in Hindi

हम सभी के पास 3G, 4G सिम कार्ड होता हैं, और अब तो 5G का जमाना आ गया हैं, भले 5G के टॉवर अबतक ना लगे हो, भले 4G की स्पीड भी अभी तक बराबर नही मिल रही हो, लेकिन सबको 5G स्मार्टफोन चाहिए। अब बात आती हैं, आप जिस भी कंपनी की सिम उपयोग कर रहे हो, उसकी नेट स्पीड कितनी आपको मिल रही हैं, यह देखना बहुत जरूरी हैं। या फिर नेटवर्क स्पीड की समस्या से जूझ रहे तो भी नेट स्पीड चेक करना जरूरी है। तो चलिए अपने मोबाइल पर ही नेट स्पीड टेस्ट करने के सभी तरीको को जानते हैं।

net speed kaise check kare, internet speed test kaise kare,

माय स्पीड ट्राई (My Speed Trai)  से करें नेट स्पीड चेक

यह ऐप्प भारत सरकार के टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने बनाया है। इस ऐप्प को जब आप इंस्टाल करते हो, तो किसी भी प्रकार के विज्ञापन नही दिखते क्योकी यह एक गवरमेंट एप्पलीकेशन हैं। सबसे अच्छी बात इस एप्प की यह हैं, अगर आपके फोन में नेट बहुत स्लो चल रहा हैं। तो, इस ट्राई ऐप्प में चेक करने के बाद सीधा [ट्राई  को शिकायत भी कर सकते हैं। वही पर {सेंड रिपोर्ट टू ट्राई} का विकल्प मिलता हैं। अब trai उस कंपनी को बोलेंगी, आप अपना उस पर्टिकुलर क्षेत्र में जो नेटवर्क समस्या आ रही हैं, उसका समाधान करो। यहाँ पर आप अपने सिम कार्ड की अपलोडिंग स्पीड, डाऊनलोडिंग स्पीड, डाटा यूसेज, नेटवर्क कवरेज इत्यादि आप देख सकते हो। ट्राई के अलावा बहुत सारे इंटरनेट स्पीड बताने वाले ऐप्प हैं, लेकिन मैंने ट्राई को ही इसलिए चुना क्योकी यह फ्री वह सुरक्षित हैं।
● play स्टोर में जाये > trai my speed app install करें > जो परमिशन ट्राई मांग रहा हैं, सब दे दीजिए > उसके बाद अपना नेटवर्क ओपेरेटर चुनकर ओके पर क्लिक करें > आपको अपने सिम की इंटरनेट स्पीड दिख जायेंगी।

⇒  My speed Trai App Download link for Android

बोनस टिप्स ⇒  सुबह 3 या 4 बजे ट्राई ऐप्प खोलकर नेट स्पीड देखे, मजा आ जायेगा। लगभग 5 से 8 MBPS की अपलोडिंग वह डाऊनलोडिंग स्पीड आयेंगी।

ऑनलाइन इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने का तरीका (net speed checker online)

पहले पूरा प्रोसेस समझ ले फिर, नीचे में वेबसाइट की लिंक दे रहा हूँ, जिससे आप डायरेक्ट उस साइट पर चले जायेंगे, नेट पर सर्च करने की जरूरत नही हैं। इस नेट स्पीड चेक करने की ऑनलाइन टूल का नाम हैं, “speedtest dot net “ इसे उकला (Ookla) कंपनी ने 2006 में बनाया था। हर दिन पूरी दुनिया से 1 करोड़ लोग इनकी वेबसाइट पर आकर अपनी इंटरनेट स्पीड को test करते हैं। वह अबतक इन्होंने 30 बिलियन तकरीबन तीन हजार करोड़ नेट स्पीड टेस्ट कर लिए हैं। जो एक बहुत बड़ा रेकॉर्ड हैं। इस पर सिम कार्ड मोबाईल के साथ, आप अपने WiFi वह ब्रॉडबेंड कनेक्शन की इंटरनेट स्पीड भी टेस्ट कर सकते है।

स्पीडटेस्ट डॉट नेट की वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें

अभी आपको  एक Go का बटन दिखेंगा, उस पर क्लिक करना हैं, बाकी सारा काम ये speed test by ookla कर देंगी > ऑटोमेटिक नेटवर्क सिलेक्ट कर आपको रिजल्ट दिखा देंगी।


सबसे अच्छा इंटरनेट स्पीड देखने का ऐप्प कौनसा है?

यहाँ पर आपको सभी मोबाइल ऐप्प की सूची दी जा रही है जिससे आप अपने मोबाइल की नेट स्पीड घर बैठे देख सकते हैं। #1. Internet Speed Meter Lite #2. Speedtest by Ookla #3. Speed test Master #4. Myspeed Trai by govt of india #5. Meteor Speed

आज आपने अपने फोन में नेट स्पीड कैसे चेक करें ऑनलाइन और ऐप्प lp के माध्यम से उसके बारे में जानकारी प्राप्त की।

इन्हें भी पढ़े [Related Articles]

 

Leave a Comment