All AdSense error Solution in Hindi | सभी प्रकार के गूगल एडसेंस एरर ठीक करना सीखें

How to fix google adsense error in Hindi 

हर नये ब्लॉगर की यह प्रबल इच्छा होती हैं, की वह जल्द से जल्द आपनी वेबसाइट/ब्लॉग पर एडसेंस का अपरूवल  प्राप्त करें। लेकिन ज्यादातर लोगों को  एडसेंस approved करवाने में शुरुआत में बहुत ज्यादा समस्याओं error का सामना करना पड़ता हैं। Google एडसेंस की सबसे बुरी बात या नेगेटिव पॉइंट यही हैं, की यह एक दम साफ-साफ नही बताता की, किस कारण आपको ये error दिया जा रहा हैं, मतलब आपको खुद से ही हाथ-पैर मारकर (experiments करके) या फिर किसी अनुभवी ब्लॉगर द्वारा यह प्रॉब्लम खत्म करनी होती हैं। एडसेंस इसमें आपकी कोई हेल्प नही करता हैं। वो तो बस आपको एक error दे देता हैं। मैं चाहता तो, हर एडसेंस issue की अलग से एक पोस्ट लिख सकता था, परन्तु मैंने सभी एडसेंस प्रॉब्लम को एक ही पोस्ट में ले लिया। ध्यान रहें- यह सारी समस्या जो एडसेंस approval के लिए मैंने देखी, मैं चाहता हूँ, आप ना देखे, इसलिए भले आप एक नए ब्लॉगर हो या पुराने आपको इन सभी errors के बारे में जानकारी होनी चाहिए। क्योकी अभी नही तो कभी ना कभी इन सब एडसेन्स एरर से आपको सामना करना ही हैं।

how to fix google adsense error in hindi, adsense error ko kaise fix kare,

How to fix google adsense policy violation in Hindi

पॉलिसी वायोलेशन के दो मतलब होते हैं, एडसेंस error के संदर्भ में, अगर आपको कोई भी issue देखने को मिल रहा हैं तो ।

Number 1. ⇒ या तो आपने गूगल एडसेंस पॉलिसी को नही पढ़ा, या फिर इस पूरी पॉलिसी के कुछ ही आर्टिकल्स आपने पढ़े।

Number 2. ⇒ कभी – कभी आपने कोई गलती नही की होती इसके बावजूद एडसेंस आपको ये एरर थमा देता हैं। इसका मतलब ये हैं, प्रोब्लम कुछ और हैं, आपकी वेबसाइट में लेकिन गूगल ने इससे मिलता-जूलता error आपको दे दिया। और ये घटना मेरे साथ 10 बार से भी ज्यादा हुई हैं।

Valuable inventory no content Ko Kaise sahi kare

अगर एडसेंस आपको ‘No Content’ का एरर दे रहा हैं, तो इसका मतलब आपके वेबसाइट / ब्लॉग में बहुत कम पोस्ट या फिर पोस्ट तो ज्यादा लिखी हुई हैं, उसमें शब्द (words) बहुत कम लिखे होंगे।
इसलिए लगभग 30 पोस्ट 600 से 1000 words के बीच में जरूर लिखे। वर्ड्स चेक करने के लिए किसी भी 【online Plagiarism Checker】टूल की मदद ले सकते हैं, जो बिल्कुल फ्री हैं।

[नोट] कभी कभी आपके ब्लॉग पर भरपूर कंटेंट होने के बावजूद एडसेंस आपको ये एरर show करता हैं। ये मेरे साथ घटित हो चुका हैं।

valuable inventory no enough content fixed in hindi

वैल्यूबल इन्वेंटरी नो एनफ कंटेंट का मतलब आपके ब्लॉग में कुछ ऐसी चीजे हैं, जो एडसेंस पसंद नही करता। इस एरर का सामना मैने भी किया हैं, इसलिए इसका परफेक्ट जवाब आपको मिलेंगा।

1. copying portions of text content from other sources
इस  का मतलब यह है, की आपने जो आर्टिकल्स लिखे, हैं, उनमें से कुछ पैराग्राफ या तो पूरा आर्टिकल पोस्ट आपने कही दूसरी वेबसाइट या अन्य सोर्स से कॉपी किया होंगा।
[नोट]- अगर आपने एक आर्टिकल भी या पैराग्राफ किसी किताब, यूटुब वीडियो, या अन्य सोर्स से हूबहू कॉपी किया हो,  या फिर आपने गूगल ट्रांसलेट ऐप्प का इस्तेमाल करके कुछ लाइन्स translated करके अपने ब्लॉग पर चिपका (paste) दी हो। तब भी यह  एरर  show होता हैं। पूरा आर्टिकल खुद से लिखे।

2. websites dedicated to embedded videos from other hosts
इसका मतलब यह हैं, की आपने अपनी वेबसाइट में कॉन्टेंट (text content) से ज्यादा वीडियो से अपनी पोस्ट को भर दिया हैं। मेरा सुझाव यही रहेंगा, एडसेंस approval तक सभी यूट्यूब वीडियो हटा दीजिए। अप्रूवल मिलने के बाद आप लगा सकते हो। मैंने भी हटाये थे।

3.websites with gibberish content that makes no sense or seems
अगर इस एरर से संबंधित आप यह पहली पोस्ट पढ़ रहे हो, तो आप बहुत भाग्यशाली हो क्योकी एक अनुभवहीन ब्लॉगर की वजह से मेरा 10 दिनों का समय खराब हो गया। आइये जानते हैं, पूरी कहानी ताकी आप यह गलती ना करें:-
” गिबरिश (gibberish) content का मतलब होता हैं, अपनी वेबसाइट में एक से ज्यादा उन भाषा का प्रयोग करना जो Adsense supported language नही हैं। और ‘content that makes no sense or seems’  का मतलब हैं, आपने जो आर्टिकल लिखा हैं, वो यूजर को समझने में दिक्कत हो रही हैं, उसका कोई मतलब नही दिख रहा।  मैंने शुरुआत में हिंगलिश में आर्टीकल लिखा था, तो एक ब्लॉगर ने बोल दिया पूरी वेबसाइट के आर्टीकल को फिर से शुद्ध हिंदी में लिखो, इसके कारण मुझे title, subtitle, articles paragraph सबकुछ फिर से बदलना पड़ा।
[Learning To Failure] – अगर आपने अपनी सभी पोस्ट english +hindi = hinglish language में भी लिख दी हैं, तो कोई दिक्कत नही, क्योंकी दोनो भाषा एडसेंस को सपोर्ट करती हैं। हाँ लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखे, हिंदी के साथ अन्य आपकी क्षेत्रीय भाषा या राज्य भाषा का उपयोग नही करे।

4. auto-generated templated
इस error का मतलब यह होता हैं, की आपके blog की थीम में कोई समस्या हैं या फिर आप अपने यूजर को डुप्लीकेट पोस्ट  प्रदान कर रहे हो।
[नोट]-  अगर आपने ऐसा कुछ नही किया, तो घबराने की जरूरत नही।

The code is missing or incomplete error in Hindi

कोड मिसिंग ओर इनकंप्लीट मतलब आपने जब अपनी site को  एडसेंस team को review के लिए भेजा, तब आपको एक कोड मिला होंगा, उसको आपने सही जगह पर नही डाला होंगा। या फिर आपने कोड डालकर सेव ही नही किया होंगा। या फिर कोड में से कुछ शब्द गलती से मिट गए हो, हट गए हो।

Your site doesn’t have enough unique content or provide a good user experience

सरल और हिंदी भाषा में आपको इस  एडसेंस एरर के बारे में समझाता हूँ। ‘ आप अपने यूजर (विजिटर) को यूनिक कंटेंट और अच्छा यूजर एक्सपिरियंस नही दे रहे हो।
● UNIQUE CONTENT – ऐसी पोस्ट लिखो, जो इंटरनेट पर अबतक नही हैं, ट्रेंडिंग पर पोस्ट लिखो।
● GOOD USER EXPERIENCE – अपनी पोस्ट सही तरीके से लिखो, सिस्टेमेटिक ढंग से वह यूजर को जिस टॉपिक पर पोस्ट लिख रहे हो, उसके बारे में पूरी जानकारी दो।

Your site is unreachable error fix Kaise Kare 

इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे;-
● वेबमास्टर से आपकी साइट कनेक्ट ना होना।
● उस पर  SSL certificate  का ना होना या उसमें कुछ खराबी होना।
● अगले बन्धे के फोन में ब्राऊज़र ka new version का ना होना।
● सबसे अंतिम कारण यह भी हो सकता हैं, एक बार अपनी होस्टिंग कंपनी के portal में भी जाकर देखे मेन्टेन्स मोड़ चालू तो नही हैं, चालू हो तो बंद कर देवे। और अगर आपका ब्लॉग गूगल ब्लॉगर डॉट कॉम पर बना हुआ हैं, तो ‘search visible’ मोड़ को ऑन करें।

Your site has policy violations Hindi Me 

गूगल पॉलिसी violations के अंतर्गत यह सभी बिन्दु आते हैं।
● आप किसी सॉफ्टवेयर या किसी वेबसाइट के हैकिंग से संबंधित पोस्ट नही लिख सकते।
● आप apk ऐप्प को अपनी साइट पर प्रमोट नही कर सकते, ना ही इसके बारे में पोस्ट लिख सकते हैं।
● आप म्यूजिक डाऊनलोडिंग वेबसाइट भी नही बना सकते।
● आप जुआ और रातो -रात अमीर कैसे बने ऐसे कंटेंट भी नही लिख सकते हैं।
● किसी भी प्रकार की दवाई का प्रचार भी अपनी साइट पर ना करें।
● आप नशा, साम्प्रदायिक, हिंसा, नफरत की भावना इत्यादी, शोषण, पशु-पक्षियों के साथ दुर्व्यवहार जैसे टॉपिक पर कुछ भी लिखते हो तो एडसेन्स आपको पॉलिसी violation का error थमा देंगा।

नोट-】कुछ लोग इन टॉपिक पर लिखते हैं, बहुत ज्यादा ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए, कुछ ब्लॉगर सफल भी हो जाते हैं, लेकिन गलत चीजो को जब भी गूगल पकड़ देता हैं, फिर उसका account हमेशा के लिए permanently suspend हो जाता हैं।

Your site adheres to ऐडसेंस कार्यक्रम नीतियाँ

इस  एडसेंस एरर  पर मैंने विस्तार में एक पोस्ट लिखी हैं,

इसे पढे। ⇒ Your site adheres to adsense programme policies in Hindi समाधान मिल गया।

Valuable inventory Templated page

आपके ब्लॉग की थीम में कोई कोड मिसिंग हैं, यानी की गायब हैं, या फिर थीम में कुछ खराबी हैं।
अगर आप जानना चाहते हों की आपकी थीम वायरस फ्री हैं या नही तो, आप सीधा www.virustotal.com में जाकर अपनी थीम की सबसे पहली फ़ाइल (जब आपने नयी-नयी थीम को डाऊनलोड किया था) उसको इसमें अपलोड करें > अपलोड करने के बाद रिजल्ट में सब जगह पर आपको ग्रीन टिक दिखे ✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️
तो इसका मतलब आपकी ‘साइट/ब्लॉग वायरस फ्री हैं’। कोई दुसरी समस्या है, और एडसेंस ने ऐसे ही आपको ये टेम्पलेटड पेज का एरर थमा दिया।

You need to fix something to use adsense meaning in Hindi

इस एरर की सच्चाई यह हैं, की 90% ब्लॉगर को इस  एडसेंस एरर  के अंदर आने  वाले issue होते ही नही ही, इसके बावजूद ADSENSE आपको ये पकड़ा देता हैं। इसलिए सलाह दी जाती हैं, अच्छी क़्वालिटी पोस्ट लिखते रहे, और डोमेन ऐज 6 महीना होने तक का इंतजार कीजिए।

Still under review ko Fix kaise kare?

मेरे अनुभव के अनुसार एक सप्ताह से दो सप्ताह के अंदर  एडसेंस  team की तरफ से ईमेल आ जाता हैं। अगर आपको दो सप्ताह के बाद भी एडसेंस टीम की तरफ से कोई ईमेल नही आ रहा हैं, तो आप नींचे लिखे काम कीजिए;-
● अपना एडसेन्स कोड देखिए, <Head> टैग के नीचे लगाया या नही।
● एडसेन्स साइट खोलकर जहाँ पर ‘ reviewing your site’ लिखा हुआ हैं, उसके Left side बाए तरफ एक ” Feedback ”  का बटन दिखेंगा। उसमें आप एडसेंस से request करे कि जल्द से जल्द मेरे ब्लॉग को जांचे, और रिप्लाई दे, साथ ही अपना ब्लॉग URL लिंक डालना ना भूलें। इससे 90% chance हैं, एक – दो दिन में ही आपको जवाब मिल जायेगा।

You already have an adsense account issue Fixed in Hindi

how to fix multiple adsense issue error in hindi, you already have an adsense in hindi me,

यह एडसेंस एरर आने का भी दो कारण होते है, लेकिन ज्यादातर YouTubers & Bloggers एक ही राग लगाकर बैठ जाते हैं, की आपके पास पहले से ही एक  एडसेंस account हैं। लेकिन YouTubers & Bloggers का क्या जिन्होंने पहली बार एडसेंस का account बनाया हैं, जिनके पास पहले से कोई एडसेंस account नही हैं, उनका क्या ? इन लोगो की समस्या कौन सॉल्व करेंगा?

【उत्तर और इसका समाधान 】

१. जिन लोगो को नही पता उनको बता दूं, आप एक email, pancard/Bank account से एक ही एडसेंस बना सकते हैं। अगर आपने दो बनाये हैं, तो एक पूरी तरह permanent बंद कीजिए, ध्यान रहे, हमेशा के लिए बंद करने के बाद 30 दिन का समय लगता हैं, इसके लिए एक महीने बाद ही दूसरा खाता बनाये।

२. जो लोग बिल्कुल नये हैं, वो लोग mere blog mein hee search kare ” your site andhere adsense programme policy” इसमें सम्पूर्ण जानकारी दी हुई हैं, इस आर्टिकल का लिंक इसी पोस्ट में सबसे ऊपर दिया हुआ हैं। ( इसलिए पूरी पोस्ट पढ़े, ज्ञान लिया हुआ कही ना कहीं काम जरूर आयेगा)

Duplicate adsense account

You have ad… Account और duplicate
एडसेंस खाते में अंतर है। डुप्लीकेट का मतलब या तो आपने गलती से दो एकाउंट बना दिये या फिर जो एक एकाउंट बनाया उसका पर्सनल इन्फो हूबहू भर दिया हो, इसका समाधान भी ऊपर वाले subtitle में आपको मिल जायेगा।

Scraped content

स्क्रेपड कंटेंट एरर आने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं, किसी एक कारण एडसेन्स खुद सही तरीके से ब्लॉगर को नही बताता तो मैं कैसे बता सकता हूँ? लेकिन मैंने इस समस्या का सामना भी किया हैं।  इसलिए इसका जवाब भी हैं।
● ऐसा पोस्ट लिखे जिस पर गूगल एडसेंस अपने विज्ञापन दिखा सके।
● आर्टिकल में title, subtitles और featured image  का भी प्रयोग करें।
नोट- कभी कभार सबकुछ सही होने के बावजूद, आपके ब्लॉग पर एक शब्द भी google एडसेंस policy को फ़ॉलो नही करता हो, तब भी यह समस्या आ सकती हैं।

Content policy

कंटेंट का मतलब जो आप पोस्ट आर्टिकल लिख रहे हो, उससे संबंधित समस्या।  हमेशा ऐसा पोस्ट लिखे, जो यूजर को वेल्यू दे। सही-सही जानकारी पोस्ट में डाले। अधिक जानकारी के लिए ये गूगल की ऑफिशियल पोस्ट पढे :  एडसेंस  Content Policy

Adsense under construction error क्या है?

अंडर कंस्ट्रक्शन की प्रॉब्लम तब आती हैं, जब आप अपनी साइट को अप्रूवल के लिए भेज देते हो और फिर आप लगातार अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में बदलाव करते रहते हो।इससे एडसेन्स की टीम को लगता हैं की आपकी साइट अभी रिव्यू के लायक नही हैं। तो इस केस में गूगल आपको अंडर कंस्ट्रक्शन का एरर दे देता हैं। सबकुछ एकदम सही होने के बाद मतलब पूरे ब्लॉग अच्छे से customizations करने के बाद ही अप्लाई करें।  एडसेन्स apply करने के बाद ब्लॉग में कुछ भी छेड़छाड़ या बदलाव ना करें। उनका जवाब आने के बाद कर सकते हो।

All Adsense Doubt error fix by expert bloggers  [एडसेंस महत्वपूर्ण सीख]

Q.1. Jis blog se email banaya usase ek youtube account bhi bna diya, koi problem tou nhi ?
उत्तर-  नही।

Q.2.  dou google account hain, ek hee browser mein login hai, koi problem tou nhi ?
उत्तर- नही।

Q.3. dono google E-mail ka personal info,  my google account address & name saman (same) hain, koi problem tou nhi ?
उत्तर –  हाँ समस्या होंगी। ( इसे बदल दो) नींचे की रीलेटेड पोस्ट पढ़कर।

Q.4. jis email se blog vah एडसेंस banaya usee email google AdWords ka account banaya, koi problem tou nhi ?
उत्तर- नही । ( एडसेंस , admob & AdWords  तीनो अलग – अलग सर्विस है )

Q.5  apni blog link publicly kisi ke bhi saath share kar sakte hain?
उत्तर – अनुभवी ब्लॉगर के साथ शेयर कर सकते हो। क्योंकी वह इस काम को कई सालों से कर रहा हैं।  हर किसी के साथ शेयर ना करें।

गूगल ऐडसेंस की ये कमियां, उम्मीद हैं गूगल जल्द सुधार देंगा (google adsense disadvantages)

1. गूगल एडसेंस में कई बार प्रॉब्लम कुछ और होती हैं, या प्रॉब्लम सिर्फ कंटेंट (आर्टिकल्स) में होती हैं, इसके बावजूद दो-तीन एरर साथ में गूगल आपको एडसेंस एरर में दिखा देता हैं।
2. कोई भी व्यक्ति या गूगल ट्रिक या टिप्स से आपको अपप्रूवल नही दिला सकता हैं। क्योकी हर महीने हर सप्ताह google algorithm बदलता रहता हैं।
3. एडसेंस इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी के जरिये गूगल आपके एडसेंस एरर एकाउंट को बैन भी कर सकता हैं। भले ही आपकी कोई गलती ना हो।
इसलिए हमेशा वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाये, ताकी यहाँ पर प्लगइन की मदद से आप हैटर्स की ip address को ब्लॉक कर सकते हो।
4. अगर आपने एडसेंस नियम व शर्ते और इसकी पॉलिसी का कठोरता के साथ पालन नही किया, तो भी आपका एडसेन्स अकॉउंट, बंद करने का गूगल को पूरा अधिकार हैं।
5. हर नये ब्लॉगर को ब्लॉगिंग करियर के शुरुआती 2-3 महीने सिर्फ एडसेंस एरर को फिक्स करने में लग जाते हैं। क्योंकी एक के बाद एक समस्या आती ही रहती हैं।

Official Youtube Channel Video for Site Rejection

इस पोस्ट में आपने How to fix all adsense error के बारे में जानकारी प्राप्त की। पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपनी इच्छानुसार मुझे कोई भी इनाम दे सकते हैं। उपहार (गिफ्ट) के रूप में कुछ भी हो सकता है।

RELATED POST 

BLOGGING CATEGORY VISIT KARE

Leave a Comment