नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? What is network marketing in Hindi

Network Marketing Kya hai hindi mein bataiye?

नेटवर्क मार्केटिंग एक बिजनेस हैं, जिस प्रकार अन्य सभी प्रकार के व्यवसाय के मॉडल होते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग को chain business भी बोलते हैं, क्योकी इसमें आपको बहुत सारे लोगों को अपनी टीम में जोड़ना पड़ता हैं। एक नेटवर्क बनाना पड़ता है। अगर आप एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को run कर रहे हैं, तो आपके पास कम से कम 100 बड़े अच्छे लीडर और 10 लाख से ज्यादस यूजर हो, तो आप एक नेटवर्क कंपनी को चला सकते हैं। तभी आप एक अच्छा खासा रेवेन्यू कमा सकते हैं, और अपनी टीम को बाँट सकते हैं। इस बिजनेस के अंदर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं। और यही इसकी विशेषता हैं। महान बिजसेन अनुभवी लोगो ने नेटवर्क मार्केटिंग को 21st सेन्चुरी का बिजसेन घोषित किया हैं। क्योकी यही एकमात्र दुनिया का बिजनेस कॉन्सेप्ट हैं, जिसमे एक आदमी दुसरे को सफल और अमीर इंसान बनाकर खुद सफल होता हैं। वही उलटकर बाकी सारे रास्ते देखे, तो उसमें पहले लोगो को गिराना पड़ता हैं, फिर वो आगे बढ़ते हैं। पर नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसा बिल्कुल नही हैं। आपको जानकारी के लिए के लिए बता दूं, मैंने इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में एक साल जमकर मेहनत की हैं, और मैंने इतना कुछ ज्ञान इस एक साल में सीखा, जिससे मेरा पूरा जीवन बदल गया और इतना ही नही आज मैं इस बिजसेन को नही कर रहा हूँ, पर नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम और मेरी mlm कंपनी My Recharge Pvt. Ltd. के प्रति हमेशा कृतज्ञता का भाव रखता हूँ। मैं हमेशा अपने उन Networker (upline, leader) को धन्यवाद बोलता हूँ, उनके प्रति कृतज्ञ रहता हूँ। क्योकी इन्होंने मुझे जो ज्ञान दिया वो जीवनभर हर क्षेत्र में मेरे काम आ रहा हैं। Thanks नेटवर्क मार्केटिंग Business 🙂

network marketing kya kyu aur kaise, network marketing in hindi,
                  

नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

नेटवर्क मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने शहर या राज्य की अच्छे से खुद के विवेक से एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को जॉइन करना पड़ेंगा। मेरी सलाह यह रहेंगी; किसी भी कंपनी की जोइनिंग फीस पाँच हजार (5 thousand) से कम हैं, और वो आपसे लिए हुए पैसे से अपनी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस दे रहे हैं, तो उससे जुड़ जाये, क्योकी किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की बड़ी सफलता के पीछे उसके अच्छे लीडर और उसके दमदार उत्पाद (products) होते हैं। अब जुड़ने के बाद आपको अपनी कंपनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी हैं, उसको पूरा समझना हैं, इसके लिए आप, अपने उस लीडर से संपर्क करे, जिसने आपको जोड़ा, उससे यह निन्मलिखित चीजे मांगें(company profile book, company बुकलेट्स, company social media handles, आपकी कंपनी के सफल लीडरों की स्पीच वीडियोज, products benefits DVD/CD ) यह सारी चीज़ें आपके पास आ जायेगी, और आप इसे पढ़कर, सुनकर , देखकर इसका अभ्यास करोंगे, तो आप एक सफल नेटवर्कर बन जाओगे। अभी आपको बस अपनी कंपनी के सेमिनार में जाना हैं, जब भी हो, और अपने आसपास और जाने-अनजाने सभी लोगो को अपनी कंपनी में जोड़ना हैं, क्योकी जितने लोगो को आप जोड़ेंगे, उतनी आपकी कमाई ज्यादा होंगी। कुछ लोग मुझसे पूछते थे,  नेटवर्क मार्केटिंग  se kitna paisa kama sakte hain?  मेरा जवाब हैं, सिर्फ पैसे के लिए आओगे, तो शायद एक रूपया नही कमा पाओंगे, अगर कुछ सीखने की चाह हैं, अमीर लोगो के साथ उठने -बैठने की इच्छा रखते हो, सोच से ज्यादा जीवन में प्रगति करना चाहते हो, 90% लोगो की कैटेगरी से बाहर निकलर दुनिया की 10% लोगो की कैटेगरी में शामिल होना चाहते हो, तो ही नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े वरना आपका समय कही अन्य क्षेत्र में लगाये, क्योंकी हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।

कैसे पहचान करें कौनसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी सही है और कौनसी गलत? ( How to identify fraud and fake network marketing companies In India)

● अगर वह आपको हर महीने या हर साल पैसा डिपोजिट करने को बोल रही हैं, तो इसका मतलब वह आपके साथ धोखा कर रही हैं। क्योकी नेटवर्क मार्केटिंग की कानूनी मान्यता प्राप्त किसी कंपनी के साथ आप जुड़ते हो, तो आपको बस जीवन में एकबार कंपनी से जुड़ने की फीस देनी होती हैं, उसके बाद आप उस कंपनी के
लाइफटाइम मेंबर बन जाते हो।

 

●अगर किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी  के पास एक भी प्रोडक्ट नही हैं, या फिर जो हैं, उसमें भी दम नही हैं, तो समझ लेना वो ज्यादा दिन तक बाजार में टिक नही पायेगी।

 

● कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग (MLM) कंपनी से जुड़ने से पहले उसके सारे प्रमाणित दस्तावेज ( authuntic certificates) की जांच जरूर कर ले। Kuch mlm Company Ke Ligal Documents;-

A) national securities depository limited (e-tds intermediary)

B) certificate of incorporation

C) Federation of direct selling association (FDSA)

 

[ध्यान दे]-  जरूरी नही की ये ऊपर दिए गए सारे वैधानिक सर्टिफिकेट सब नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के पास हो, पर मेरा ऐसा मानना हैं, की ये सब प्रमाण-पत्र होने से इस बात की गारंटी हो जाती हैं, की कंपनी कभी नही भागेंगी।

● किसी ‘नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में’ सभी शीर्ष लीडर मजबूत नही है, मतलब उनका व्यवहार, उनकी पर्सनालिटी तो ऐसी कंपनी से ना जुड़े, क्योकी शुरुआत में हमे किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में टिके रहने के लिए अच्छे लीडर्स के मोटीवेशन और सपोर्ट की जरूरत होती हैं। और अगर वे ही सही नही हैं, तो हम कैसे आगे बढेंगे।

● सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की पहचान करने के लिए अंतिम सलाह यह हैं, की जिस कंपनी से आप जुड़ रहे हैं, उसका कोई घर, पता भी हैं, या नही  ???? मतलब ज्यादा companies ऐसी होती हैं, जो लोगो को बेवकूफ बनाकर पैसा लेकर भाग जाती हैं, फिर लोग उसके घर/पते पर पता लगाने जाते हैं, तो उनको मिलती ही नही। इसलिए एकबार गूगल/यूटूब पर सर्च करके अच्छे देख ले, उसका ऑफिस कहां हैं, मुख्यालय कहाँ हैं, कितने लोग काम करते हैं। कितना पैसा कंपनी एक साल में कमाती हैं? इन सभी सवालों का जवाब आपके होना चाहिए, उसके बाद खुद की बुद्धि से ही पता लगाएं क्या सही और क्या गलत!

 

नेटवर्क मार्केटिंग तथा पारंपरिक व्यवसाय (network marketing vs traditional business)

1. Traditional Business Market – उदाहरण के लिए डाबर इंडिया का ‘लाल दंत मंजन’ लेते हैं। जिसकी कीमत हैं, 2 रूपये ।
सबसे पहले ये मंजन कंपनी से > डिस्ट्रीब्यूटर के पास जायेगा > फीर डिस्ट्रीब्यूटर से रिटेलर > फिर ग्राहक > फिर मीडिया > फिर विज्ञापन AD > लेकिन इतने सारे सिस्टम, सर्विसेज के हाथो गुजरने के बाद उसकी कीमत हो गई 10 रूपये।

 

2. N. मार्केटिंग (MLM) –  इसमें इसी मंजन की कीमत सिर्फ 4 रूपये पड़ती है। क्योकी कंपनी अपना 70% कमीशन सीधा डिस्ट्रीब्यूटर को बाँटती हैं। कभी mlm advertisement टीवी या अखबार में देखा हैं? क्योकी इसका प्रचार खुद इससे जुड़ने वाले लोग करते हैं। इसलिए कंपनी पूरा कमीशन आपको दे देती हैं।
[नोट] – Ek mazedaar intresting mlm facts yah bhi hain की मल्टी लेवल मार्केटिंग करने वाला आदमी कभी भी नोकरी नही करता हैं। वो बाकी सारे काम कर लेगा , पर नोकरी नही करेंगा।

Future Of Direct Selling In India (नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियो का भविष्य)

कुछ लोग मुझसे पूछते हैं; direct selling ka future kya hai?  मेरा जवाब यह है, दुनिया के सभी बिजनेस भविष्यकर्ता और अमीर लोग इसको 21 वी सदी का व्यापार घोषित किया हैं। भारत में पिछले 5 सालों में इसका क्रेज काफी बढ़ा है। क्योकी ऑफलाइन कम समय में ज्यादा करोड़पति बनाने वाला यह एकमात्र बिजनेस कॉन्सेप्ट हैं। जानिए, नेटवर्क मार्केटिंग  mlm future के 10 Power के बारे में ;-

 

1. Power Of Belief – निष्ठा विश्वास में शक्ति हैं। भरोसा करो खुद पर और अपने नेटवर्किंग सिस्टम पर की सबको दिया हैं, हमें भी देंगा। और जब भी देंगा छप्पर फाड़ कर देंगा।

 

2. Power Of Upline – अपलाइन की शक्ति बहुत तगड़ी होती हैं। अपलाइन के विरुद्ध मत चलो। दिल को पत्थर बना के भी वो कार्य करो।

 

3. Power Of System – आप इज्जतदार सिस्टम के साथ काम कर रहे हों।

 

4. Power Of Idefication – जो लोग आपसे ज्यादा सवाल करते हैं, वही लोग आपको करोड़पति बनाते हैं।

 

5. Power Of Affection – लोगो के अंदर अच्छी चीजों पर फोकस करें।

 

6. Power Of Consistent Efforts – हमेशा लगातार कोशिश करते रहो, वो चीज एक दिन मिल जायेगी।

 

7. Power Of Submission – सोचने का काम upline का हैं। आपको फॉलो करना है।

 

8. Power Of Continues Learning – सीखना बंद तो जीतना बंद यह Quote हर व्यवसाय में काम करता हैं।

 

9. Power Of Your Mlm Company – अपनी कंपनी की सारी विशेषता लिखे।

 

10. Power Of Spoken Words – अपने आप को बेस्ट कहना सीखो। I am a best, I am a champion !

 

Top 5 Networker (mlm Leader) in India [Hindi हिंदी में]

अभी मैं आपको भारत के कुछ ऐसे सफल और जबरदस्त मल्टी लेवल मार्केटिंग नेटवर्करो से अवगत करवाऊंगा जो आपको ऊर्जा से भर देंगे। वो ना सिर्फ आपको नेटवर्क मार्केटिंग बल्की जीवन के हर क्षेत्र में मास्टरी अचीव करने के लिए भी आपको मार्गदर्शन देंगे। मैंने खुद ने व्यक्तिगत रूप से उनसे बहुत कुछ सीखा हैं।

1. Pushkar Raj Thakur
पुष्कर ठाकुर की जीवनी आपको एक सफल लीडर के साथ एक अमीर इंसान बनने में भी मदद करेंगी।

2. Motivational Speaker Harshvardhan Jain
हर्षवर्धन जैन का जन्म भारत के राजस्थान राज्य में हुआ है। ये एक बेहतरीन नेटवर्कर हैं। ये हँसी-मजाक में बहुत सारी काम की बाते सिखा देते है।

3. Sonu Sharma – सोनू शर्मा भारत के बहुत ज्यादा लोकप्रिय Networker हैं। वर्तमान में सोनु शर्मा दिल्ली में रहते हैं। ये बहुत ही आध्यात्मिक व्यक्ति हैं। बहुत सारी कपंनियों में इन्होंने सेमिनार किये हैं।

4. Kalpesh Chitodiya –  जब मैं MY RECHARGE PRIVATE LIMITED कंपनी से जुड़ा था। तो ये उस कंपनी के सबसे युवा सफल नेटवर्कर थे। कल्पेश चितोड़िया ने कम उम्र में ही नेटवर्किंग में सफलता के झंडे गाड़ दिये थे। कलपेश चितोड़िया को आज भारत में हर कोई जानता हैं। उनके विचार, उनके हाल-चाल और लीडरशिप क़्वालिटी बहुत तगडी हैं। इनके खुद के दो बिजनेस भी चलते हैं। कलपेस चितोड़िया वर्तमान में गुजरात के विसनगर शहर में रहते हैं।

5. Chetan chawda – चेतन चावड़ा एक ऐसे Networker हैं, जिन्होंने उस समय नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से 2 करोड़ रुपये कमाये थे, जब इसका प्रचलन भारत में बिल्कुल नही था। और ये अपनेआप में एक बहुत बड़ी बात होती हैं। इनकी इसी जिद के कारण आज ये, बडी-बडी सफल नेटवर्क मार्केटिंग  companies के सक्सेस कोच के रूप में जाने जाते हैं। हर महीने भारत के किसी न किसी कोने में यह लीडरशिप सेमिनार करते रहते हैं। इनका जन्मस्थान गुजरात राज्य के बड़ौदा शहर में हैं। इनका शुरुआती जीवन यात्रा बहुत ही संघर्षपूर्ण रही, इन्होंने शुरुआत में नेटवर्क मार्केटिंग साईकल पर की, रात को बारह 12 बजे घर पर आते थे। गरीबी से अमीरी हासिल करने के बाद उन्होंने ‘my recharge company ke ek seminar udaipur city mein’ एक बात बोली थी, जो मुझे आज भी याद हैं।

” जब आदमी के पास पैसा आता हैं, तो उसके चेहरे पर एक अलग ही चमक दिखती हैं “

 

इस पोस्ट में आपको निम्नलिखित सवालो के जवाब मिल गए हैं। संबंधित पोस्ट में चार पोस्ट और मैने अपने व्यक्तिगत अनुभव पर लिखी है उसको भी जरूर पढ़ें।

  • network marketing kya hai hindi mein bataiye
  • network marketing ka bhavishya
  • mlm ka matlab kya hota hai
  • डायरेक्ट सेलिंग क्या होती है

 

Related Articles इनको जरूर पढ़ें

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करते हैं? इसमें क्या करना पड़ता है?

इस पोस्ट को पढ़ो दुनिया की कोई ताकत आपको नेटवर्क मार्केटिंग कामयाब होने से नहीं रोक सकती

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता पाने के लिए प्रेक्टिकल गाइड

mlm business क्या हैं? multi level marketing के 15 बड़े फायदे

Leave a Comment