Apne phone se bank balance kaise check kare?
जब सबकुछ ऑफलाइन था तब हमें अपना बैंक का अकाउंट बेलेंस देखने के लिए घर से बाहर निकलकर बैंक जाना पड़ता था। हमारा बहुत सारा समय भी बर्बाद होता था लेकिन कैसा हो जब आपको वो सारी ट्रिक एंड टिप्स मालूम पड़ जाए जिससे आप अपने स्मार्टफोन से ही भारत की किसी भी Private & Government Banks का एक सेकेंड के अंदर बैलेंस देख सकते हैं। चलिए आज मैं आपको वो सारे तरीके बताऊंगा जिससे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से ‘Bank Ka Balance Check‘ कर सकते हैं!
ऑनलाइन अपना बैंक का बेलेंस देखने के लिए आपको इन सब चीजों की जरूरत पड़ेगी।
अगर नीचे दिए गए चारो चीजे आपके पास है तो आप एक मिनट के अंदर अपना Bank Account Balance देख सकते हैं। इसलिए पहले इसको पढ़े।
१. Smartphone – आपके पास एक अच्छा Android मोबाइल होना जरूरी है। मल्टीमीडिया व कीपैड वाले फोन से काम नही चलेंगा।
२. Upi payments App – ऐसे ऐप्प जो ऑनलाइन पैसा लेन-देन के लिए काम आते हैं। वो आपके फोन में Install होने जरूरी है। जैसे – अमेजन, गूगलपे, फ़ोनपे, पेटीएम इत्यादी।
३. Your Bank Official App – अगर कोई यूपीआई पेमेंट ऐप्प आपके पास नही है तो कोई चिंता की बात नही हर बैंक का एक ऑफिशियल ऐप्प आता है उसको डाउनलोड करके भी आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं।
४. Internet Balance – सबसे जरूरी चीज इंटरनेट बैलेंस। अब इसके बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है।
Google Pay Se Bank Balance Kaise Check Kare?
गूगल पे ऐप्प G-Pay नाम से भी जाना जाता है। इसका मालिक गूगल है। यह मेरा सबसे पसंददीदा और भरोसेमंद ऐप्प है। यह Trusted & Secure है। अबतक मुझे इसमें किसी भी तरह का फ्राड और स्केम देखने को नही मिला। मैं अपना बैंक अकाउंट बेलेंस हमेशा इसी से देखता हूँ। ध्यान रखे कभी कभी बेलेंस show नही हो तो कुछ देर बाद कोशिश करें। ज्यादातर लोगो की ‘why gpay is not showing account balance’ समस्या होती हैं। आपको जानकारी के लिए बता दूं यह कोई error-issue नही है जब आपके बैंक का सर्वर डाउन होता है तब यह दिक्कत आती है। कभी-कभी तो जब बैंक का हॉलिडे (अवकाश) होता है तब भी यह समस्या आती है। चलिए अब जानते हैं स्टेप बाय स्टेप गाइड ;
1. गूगल प्ले स्टोर से ‘Google Pay’ ऐप्प install करे।
2. अभी अपना मोबाइल नंबर जो बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है उससे अपना अकाउंट बनाए। > उसके बाद जो नंबर आपने डाला उससे जुड़े हुए बैंक को कनेक्ट करे।
3. अभी ऐप्प खुलते ही ‘View Account balance’ पर क्लिक करें।
4. अभी आपने जो अपने gpay में फिंगरप्रिंट या स्क्रीन लॉक लगाया था उसको डाले।
5. बधाई हो! अभी आपको आपका बैंक बैलेंस दिख जायेगा।
Amazon App Se Bank Balance Kaise Check Kare?
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन इंडिया ने हाल ही ऑनलाइन भुगतान सर्विस दुनिया में अपना कदम रखा है। अब आप शॉपिंग के साथ अमेजन ऐप्प पर अपना Upi id डालकर बेलेंस भी चेक कर सकते हैं।
1. Play Store से Amazon India shopping app download करें।
2. Sign Up / Sign in करें।
3. अभी ऐप्प के होमपेज पर सबसे टॉप में ‘Amazon Pay’ नाम पर क्लिक करे।
4. अभी नीचे की छवि देखकर ” Amazon Pay balance के बगल में ‘Check account Balance’ नाम से option दिखेंगा।
उस पर क्लिक करके आपको अपना upi id ‘ password ‘ डालना है। जो आपने gpay, paytm या फ़ोनपे एकाउंट बनाते समय डाला था।
5. अब आपका एकाउंट बेलेंस show हो जाएगा। अमेजन की सबसे अच्छी बात यह है की ये बहुत फ़ास्ट लोड होता है।
Paytm Se Bank Balance Kaise Check Kare?
पेटीएम के बारे में आपको ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नही है यह एक भारतीय Unified Payments Interface ऐप्प है। सबसे पहले यही एकमात्र ऐप्प बाजार में था। इसलिए इसको सभी लोग जानते हैं। अब सीधा प्रोसेस पर बात करते हैं;
1. Paytm website या App पर जाए।
2. अभी ‘Passbook’ पर क्लिक करे।
3. अभी अपना Lock/Password डालते ही बेलेंस दिख जायेगा।
Phonepay Se Bank Balance Kaise Check Kare?
फ़ोनपे, गूगल पे का कॉपी है। लेकिन Made in India है। इसलिए आप इसके जरिए भी अपना online transection का कार्य कर सकते हैं।
फ़ोनपे स्टेप बाय स्टेप गाइड फॉर चेक बेलेंस;
1. गूगल प्ले स्टोर से ‘phonePay’ ऐप्प install करे।
2. इसमें कुछ भी नया नही है जो मैंने सबसे ऊपर google pay का प्रोसेस समझाया वो भी हूबहू फॉर्मूला इसमें भी लागू होंगा। सबसे ऊपर बताया हुआ gpay के बारे में पढ़े और उसमें जैसा बताया है वो ही काम Phonepay ऐप्प में भी करना है।
अपने बैंक के official app से बैंक बैलेंस कैसे देखे?
हर बैंक का एक आधिकारिक ऐप्प होता है जिसके माध्यम से आप बेलेंस के साथ अपना Bank Statement, Deduction, Reports सबकुछ देख सकते हैं। उदाहरण के लिए state Bank of india (sbi) ka balance देखने के लिए प्ले स्टोर से ” SBI Quick (Samadhaan, Finder and Holiday Calendar) App को Download करें।
बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे अच्छा ऐप्प कौन सा है?
भारत में मोबाइल द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे अच्छा ऐप्प गूगलपे है जिसमें किसी प्रकार के ज्यादा फीचर नही है आप ऐप्प खोलते ही एक क्लिक में अपना Bank Account Balance देख सकते हैं। इसके अलावा दूसरा विकल्प Phonepay, Paytm और Bharatpay App है।
आज आपने ऑनलाइन घर बैठे अपने फोन से किसी भी bank ka balance कैसे चेक करें? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। अपने सवाल/सुझाव/विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे। पोस्ट को शेयर करके हमारा हौसला बढ़ायें।
इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]
Online Banking [Net banking] क्या है और कैसे करते है?
रात को बचे हुए इंटरनेट बेलेंस का क्या करे?
हर रोज काम आने वाले एड्रॉयड ऐप्प
इंटरनेट के बारे में अनसुने रौचक तथ्य