होम्योपैथी दवा के फायदे
आपने वो कहावत सुनी होगी की “लौहा लौहे को काटता है” ठीक उसी प्रकार होम्योपैथी की दवाएं काम करती है। जिस रोग के उपचार के लिए आप होम्योपैथिक दवाई ले रहे हो उसी की थोड़ी मात्रा में पोटेंशी उस दवा में मिलाई जाती है। सबसे अच्छी बात मुझे इस चिकित्सा पद्धति की ये लगी की इसमें मरीज को किसी प्रकार की पीड़ा नही होती। दुनियाभर में आयुर्वेद के बाद होम्योपैथी सबसे अच्छी चिकित्सा पद्धति मानी जाती है। आइए आज जानते हैं, Homeopathy medicine benefits in hindi, homeopathic facts और बहुत कुछ ज्ञानवर्धक अमूल्य जानकारी।
होम्योपैथी मेडिसिन लेने के फायदे
1. होम्योपैथी दवाओं को लेने का कोई भी दुष्प्रभाव (Side Effects) नही है।
2. होम्योपैथी दवाएं प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग करके बनाई जाती है। वही ये होम्योपैथिक दवाइयां आपकी एक बीमारी को ठीक ना करके पूरे स्वास्थ्य को सही करने पर बल देती है।
3. आपको अस्पताल में भर्त्ती होने की जरुरत नही है। घर पर ही आप इस चिकित्सा पद्धति से ठीक हो सकते हैं।
4. होम्योपैथी दवाइयां खाने में ज्यादा कड़वी नही लगती। इसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है जिसके कारण इसको किसी भी उम्र वर्ग का बच्चा ले सकता है।
5. भारत के हर छोटे-बड़े शहर में होम्योपैथी चिकित्सक और चिकित्सालय मौजूद हैं जिसके कारण आपको इलाज करवाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती।
6. इस थेरेपी की दवाओं का एक्सपिरेमेंट जानवरों पर नही होता। ये एलोपैथी की तुलना में बहुत ज्यादा सुरक्षित है।
7. होम्योपैथिक चिकित्सक हमेशा कम से कम दवाई में आपको ठीक करने की कोशिश करते हैं। हर बीमारी के लिए अलग-अलग दवाओं को खाने की जरूरत नहीं पड़ती।
8. बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज कुछ घण्टो या कुछ महीनों में होम्योपैथी से संभव है।
9. होम्योपैथी दवाईया अन्य हिंसक चिकित्सा पद्धतियों की तरह एडिक्टिव नही होती।
10. होम्योपैथी दवाईया सभी उम्र वर्ग के लोगो के लिए सुरक्षित है। इसके अलावा होम्यो डॉक्टर मरीज को दवाई लिखने से पहले उस बीमारी की रूह तक जाते हैं जिससे मरीज को अच्छा महसूस होता है।
होम्योपैथी के बारे में रोचक तथ्य (Homoeopathy Facts in Hindi)
#1. आयुर्वेद के बाद दुनिया भर में सबसे अधिक होम्योपैथिक दवाएं बिकती है।
#2. होम्योपैथी में कुछ दवाए तो ऐसी है जिनको सूँघकर ही इलाज कर दिया जाता है।
#3. भारत व दुनिया भर में होम्योपैथी दवाइयां बनाने वाली नम्बर एक लोकप्रिय और प्रामाणिक कंपनी का नाम Sharda Boiron Laboratories Ltd (SBL Global) है।
#4. मैं इसको ‘One of the Best and most effective treatments in the world’ बोलता हूं।
#5. होम्योपैथी चिकित्सा का इलाज (Treatment) बहुत ही सस्ता होता है हर कोई इंसान इस थेरेपी से इलाज करवा सकता है।
#6. होम्योपैथी में एसबीएल (SBL) कंपनी की दवाइयां अच्छी और सस्ती है। सबसे अच्छी बात यह एक भारतीय कंपनी है।
#7. World Homeopathy Day (विश्व होम्योपैथी दिवस) 10 अप्रेल को हर वर्ष मनाया जाता है।
#8. पूरे भारत में भारत होम्योपैथी दवाओं को बेचने वाला, सबसे ज्यादा होम्योपैथी डॉक्टर के मामले में और इस चिकित्सा पर विश्वास करने वाले लोगो के मामले में भारत टॉप लीडर है। क्यों है ना शानदार इंटरस्टिंग फैक्ट?
#9. होम्योपैथी चिकित्सा आयुष मंत्रालय से पंजीकृत (Registered) है।
#10. होम्योपैथी चिकित्सा की शुरुआत 1796 में जर्मनी देश में हुई थी। इसके जनक सैमुअल हैनीमैन है।
#11. भारत के अलावा अमेरिका देश और फ्रांस में भी काफी लोकप्रिय है। होम्योपैथिक डॉक्टर मरीज की बीमारी की पिछली पूरी हिस्ट्री लेता है उसके बाद दवाई देता है।
#12. सांप, कुत्ता और बिच्छू काटने की दवा भी होम्योपैथी में मौजूद है। जिसकी पोस्ट इसी आर्टिकल में आपको अंत में मिल जायेगी।
#13. होम्योपैथी लेते समय डॉक्टर आपको कॉफी पीने से पहरेज करने को बोलेंगे इसके अलावा सेंट (इत्र) और परफ्यूम लगाने से भी मना करते हैं।
#14. यदि आप होम्योपैथी डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपके पास साढ़े पांच साल की बीएचएमएस (‘BHMS’) की डिग्री होनी जरूरी है।
#15. वर्तमान में तकरीबन बीस करोड़ से अधिक लोग इस चिकित्सा पद्धति को अपनाते हैं।
#16. होम्योपैथी मेडिकल सिस्टम 200 वर्षो से भी पुराना है।
#17. बड़े रोग जेसे गठिया, एलर्जी, नींद नही आना, अस्थमा जेसी बीमारियों में ये चिकित्सा बहुत प्रभावशाली मानी जाती है।
#18. पूरी दुनिया में 4,000 से अधिक होम्योपैथिक दवाइयां मौजूद हैं।
#19. सबसे अच्छी बात होम्योपैथी दवाओँ की समाप्ति तिथि (Expire Date) एक्सपारी डेट नही होती है।
#20. सफेद विकिपीडिया पर मेडिकल माफिया के एजेंटों ने इस चिकित्सा पद्धति को बेअसर घोषित कर दिया है। लेकिन आप यदि ‘Homeopathy Medicine Lover’ हो, दिल से इसका सम्मान करते हो, तो इस पोस्ट के अंत में अपना होम्योपैथी के बारे में अनुभव Comment के द्वारा साझा जरूर करें।
#21. होम्योपैथी को कुछ देशों में आधिकारिक चिकित्सा प्रणाली के रूप में मान्यता प्राप्त है।
#22. होम्योपैथी की लागत पारंपरिक चिकित्सा की तुलना में कम होती है।
पढ़ना ही पड़ेगा → होम्योपैथी की चमत्कारिक दवाईयां [Useful Homeopathic Medicine]
आज आपने होम्योपैथी दवा लेने के लाभ (homeopathic medicine facts and fayde) के बारे में जानकारी प्राप्त की। अपने सवाल/सुझाव/विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे। इस पोस्ट को सभी Homeopathy Lover के साथ साझा करें।
इन्हें भी पढ़े [ Related Articles]
दवा के नाम पर मौत का व्यापार (अंग्रेजी दवाओं का काला सच) Allopathy Exposed
विश्व की सभी चिकित्सा घर पर सीखकर खुद का डॉक्टर बने
दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के सूत्र जो आपको निरोग बनाने में मदद करेंगे।