Swadeshi Company List in India – स्वदेशी क्या है? स्वदेशी और विदेशी कंपनियों की सूची

Table of Contents

भारत की सभी स्वदेशी कंपनियों के नाम 

हम भारतीय लोग जाने-अनजाने में हर दिन विदेशी कंपनियों के उत्पादो को खरीदकर अपने ही देश का गला घोंटते है। ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग विदेशी कंपनियों को ही भारतीय कंपनियां बता रहे हैं। लेकिन आज की इस पोस्ट में भारत के हर क्षेत्र की स्वदेशी उत्पाद व कंपनी दोनो के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। साथ ही स्वदेशी क्या है, इसका महत्व, फायदे और अर्थ (meaning) सभी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेंगी। ये पूरी पोस्ट जिसने पढ़ ली उसको मजा आ जायेगा क्योंकी बहुत सारी Unique information अंदर डाली गई है जो आपको पूरे इंटरनेट पर पढ़ने को नही मिलेंगी।

videshi companiyo ke naam, Swadeshi company ke naam,

Swadeshi Meaning Audio 

 

स्वदेशी उत्पाद खरीदने के फायदे (Benefits of Buying & Purchasing Swadeshi Products)

  1. स्वदेशी उत्पादों में कैमिकल कम होते हैं। जबकी विदेशी प्रोडक्ट में हद से ज्यादा खतरनाक केमिकल मिलाए जाते हैं।
  2. स्वदेशी उत्पाद खरीदने से देश के गरीब, दिहाड़ी मजदूर, किसान और कारीगरों को आर्थिक फायदा मिलता है।
  3. देश का पैसा देश में ही रहता है।
  4. जब हम ज्यादा से ज्यादा माल अपने देश में बना हुआ उपयोग करते हैं तब हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।
  5. विकसित देश के निर्माण के लिए हर देश को स्वदेशी व्रत लेना पड़ेगा।
  6. स्वदेशी कंपनियों का ज्यादा माल खरीदने से उनकी उत्पादन क्षमता बढ़ती है जिससे उनको अधिक काम वाले लोगो की जरूरत पड़ती है ऐसे में रोजगार बढ़ता है।

 स्वदेशी तथा मेड इन इंडिया में फर्क समझे (Differences between swadeshi & Made in India)

ज्यादातर भारतीयों को स्वदेशी और मेड इन इंडिया उत्पाद के बीच का अंतर नही मालूम है। और इसी का फायदा विदेशी कंपनियां (foreign companies) उठाती है। उदाहरण के लिए हम सबको ये पता है की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी शाओमी (Mi) चीन देश की कंपनी है। लेकिन जब आप उस कंपनी का कोई भी स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसके डिब्बे के पीछे देखना ‘Made in india’ लिखा होंगा। इसी ठप्पे को देखकर हमारे भारतीय लोग ये मान लेते हैं की ये तो अपने देश की कंपनी है। अब इन दोनों की परिभाषा को समझते हैं


[क] मेड इन इंडिया का अर्थ और परिभाषा

ऐसा उत्पाद जिसका निर्माता कंपनी विदेशी है लेकिन उस उत्पाद को अपने देश भारत (india) में बनाया गया है उसे मेड इन इंडिया कहते है।


[ख] स्वदेशी का अर्थ और परिभाषा

ऐसा उत्पाद या कंपनी जिसका मालिक मूल रूप से भारतीय है और भारत में ही निवास करता है। और उसका सारा माल (Products & Materials) भारत में, भारत के लोगो द्वारा निर्मित किया गया हो उसे स्वदेशी कहते हैं।

दस शीर्ष स्वदेशी कंपनी के नाम ( Top 10 Swadeshi Company)

१.) गोदरेज
२.) पतंजलि आयुर्वेद
३.) डाबर
४.) बैद्यनाथ
५.) हिमालया
६.) सियाराम क्लॉथ
७.) बजाज मोटर्स
८.) पेरागाँन फुटवियर
९.) टाइटन वॉच
१०.) टाटा मोटर्स

 सबसे अधिक ऑनलाइन बिकने वाले स्वदेशी उत्पाद (High Selling Swadeshi Products online)

#1. पतंजलि दंत क्रांति

#2. हल्दीराम के सभी उत्पाद

#3. डाबर च्यवनप्राश

#4. डाबर लाल दंत मंजन

#5. निरमा सरफ

#6. बेल कंपनी का माउस (Bell Mouse)

#7. पारलेजी बिस्किट

#8. गोदरेज का ताला (लॉक)

#9. टाटा नमक

#10. बैद्यनाथ चूर्ण

#11. बीकाजी नमकीन

#12. जालानी जलजीरा

Top 10 FMCG Swadeshi Company in Hindi 

१. Dabour डाबर
२. Patanjali पतंजलि
३. Bikaji बीकाजी नमकीन
४. Balaji Wafers बालाजी वेफर्स
५. Haldiram हल्दीराम
६. Marico Limited मैरिको
७. Bajaj बजाज
८. Emami इमामी
९. Godrej गोदरेज
१०. Parle पारले

उन विदेशी कंपनियों के नाम जिसको 99 प्रतिशत लोग स्वदेशी मानते हैं।

निम्नलिखित दो कंपनियों के नाम आपको हिंदी व अंग्रेजी भाषा में बता रहा हूँ जो सिर्फ भारत ही नही पूरी दुनिया में अपना भेष बदलकर अरबो रुपए का माल बेचती है। हद तो तब हो जाती है जब इंटरनेट पर नब्बे प्रतिशत Youtuber & Bloggers अपने
वेबसाइट आर्टिकल और यूट्यूब वीडियो में इन दो कंपनियों को स्वदेशी बताते हैं। इन दो चोर कंपनी का नाम है; ‘ITC & ‘Hindustan Unilever’

[१]. ITC (indian Tobeco Company)

आईटीसी जिसका पूरा नाम ‘इंडियन टोबेको कंपनी’ है। इसका मुख्य व्यवसाय सिगरेट बनाना है। सिगरेट के गोरखधंधे से समाज से छिपने के लिए ये बिस्कुट, आटा और नोटबुक्स बनाती है।
ये कंपनी जिस भी देश में जाती है उस देश का नाम अपनी कंपनी के आगे लगा देती है जिससे उस देश के लोगो के अंदर राष्ट्रवाद की भावना पैदा हो सके। उदाहरण;-

पाकिस्तान में इसका नाम – Pakistan Tobeco Company है।

बांग्लादेश में इसका नाम – Bangladesh Tobeco Company है।

Classmet Exercise Book (क्लासमेट नोटबुक)  → यह उत्पाद ‘ ITC’ विदेशी कंपनी का है। ये प्रोडक्ट भारतीय स्कूली बच्चों के बीच में काफी लोकप्रिय है। सिर्फ इस एक उत्पाद से आईटीसी हर साल हजारो पेड़ काटती है सिर्फ पेपर बनाने के लिए और फिर इन नोटबुक को बेचकर करोडो रुपए का धन लूटकर लेकर जाती है विदेशों में।


[२.]. HU (Hindustan Unilever)  ↓

हिंदुस्तान यूनिलीवर दुनिया की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी है जो आपके सुबह से शाम तक के रोजमर्रा की चीज़ो की पूर्ति करती है। इसका भी हर देश को उल्लू और बेवकूफ बनाने का तरीका हूबहू है जेसा की आपने ऊपर के पैराग्राफ में ‘ITC COMPANY’ का उदाहरण पढ़ा।

नेपाल में इसका नाम – Nepal Unilever है।
अफगानिस्तान में इसका नाम – Afganistan Unilever है।


[निष्कर्ष] – अब पूरा खेल समझ में आया? समझ में आया तो इस पैराग्राफ का Screenshot लेकर सभी सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करो। ऊपर के पैराग्राफ का स्क्रीनशॉट लीजिए और अपने Whatsapp, Facebook व अन्य सोशल मीडिया पर इस सच्चाई को स्वदेशी समर्थको को बताइये।

दुनियाभर में बिकने वाले स्वदेशी उत्पाद Worldwide Selling Indian Products Names in Hindi 

1. हल्दी राम रेडी टू इट मसाला – इस उत्पाद को आप विदेशों में किसी भी सुपरमार्केट से खरीद सकते हैं।

2. ओल्ड मंक की दारू – OLD Monk कंपनी की स्थापना उत्तरप्रदेश के नोएडा शहर में की गई थी। यह बहुत VIP दारू है जो अमेरिका, न्यूजीलैंड, कनाडा जैसे 20 देशों में बिकती है। वैसे मैं शराब का समर्थन नही करता।

3. MRF क्रिकेट का बल्ला – क्रिकेट खेल के दीवानों को एमआरएफ के बेट के बारे में पता है। ये सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में बिकता है।

4. रॉयल एनफील्ड बुलेट Bike – Royal Enfild का मुख्यालय तमिलनाडु के चेन्नई शहर में है।

5. जेगुआर कार – पहले ये कार ब्रांड विदेशी थी। लेकिन सन 2008 में श्री रतन टाटा ने इसको पूरा खरीद लिया।

6. कैफे कॉफी डे कंपनी की कॉफी – यह कॉफी बनाने वाली रिटेलर आउटलेट भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना बेंगलोर में हुई थी।

 

A to Z Swadeshi Company & Brands Name in Hindi [ Categories Wise List]

अभी मैं आपको सभी केटेगरी के Daily Use indian Products के नाम बताने वाला हूँ।

↬ टूथपेस्ट और दंत मंजन पाउडर

MDH, विको वज्रदंती, डाबर रेड, Anchor, दंत क्रांति, बबूल।

↬ नहाने का साबुन

पंतजलि नीम, गोदरेज सिन्थोल, निरमा, संतूर,

शैम्पू (Shampoo)

डाबर वाटिका, केश क्रांति पतंजलि, बजाज आलमंड आयल, हेयर एंड केयर, शांति आंवला।

 

शेविंग क्रीम और दाढ़ी बनाने की ब्लेड

वी-जॉन, टोपाज, सुपरमैक्स, जेके।

↬ चाय और कॉफी ब्रांड

वाघ बकरी, टाटा टी, पतंजलि दिव्य पेय,

 

↬ कुरकुरे, नमकीन और वेफर्स

गोपाल नमकीन, बालाजी वेफर्स, बीकानेरी भुजिया, हल्दीराम और डायमंड।

↬ कुल्फी और आइस्क्रीम ब्राण्ड

अमूल, वाडीलाल, मदर डेयरी, Havmor.

 

↬ बिस्कुट और चॉकलेट

पारले जी, पतंजलि, प्रियागोल्ड।

↬ विदेशी फास्टफूड का विकल्प 

समोसा, कचोरी, मिर्चीवड़ा, गुजिया, मठरी।

 

↬ सब्जी बनाने का तेल

शंख सरसो तेल, पंतजलि कच्ची घनी का तेल।

↬ अचार Pickles

ऑटोबा राजस्थानी अचार, Nilon’s केरी का अचार।

↬ मसाला
एमडीच, गोल्डी मसाला, एवरेस्ट, बादशाह।

 

↬मोबाइल सिम टेलीकॉम कंपनी

एयरटेल, टाटा डोकोमो, BSNL, MTNL, रिलायंस।

↬ मोबाइल / स्मार्टफोन

वीडियोकॉन, माइक्रोमैक्स, लावा, Spice, Karbon,

↬ कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

विप्रो, ओनिडा, बेल, HCL, Boat Speaker

 

↬ कार बनाने वाली स्वदेशी कंपनी

टाटा मोटर्स, महिंद्रा & महिंद्रा,

↬ मोटरसाइकिल बनाने वाली स्वदेशी कंपनी

ROYAL ENFIELD, BAJAJ, TVS MOTORS,

↬ साइकिल बनाने वाली स्वदेशी कंपनी

हीरो, एटलस (Hero & Atlas Cycle)

 

↬बस / टैक्टर और ट्रक बनाने वाली स्वदेशी कंपनी के नाम

Ashok Leyland, आयशर, सोनालिका, स्वराज,

↬ हाथ की घड़ी Watches

TITAN, AJANTA, fastrack,

↬पेन और पेंसिल

नटराज, Cello, Camel.

 

↬ जूते और चप्पल ब्रांड

रिलेक्सो, पैरागौन, वुडलेंड, लखानी,

↬ स्वदेशी बैंको के नाम

पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया।

↬ ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के नाम

पेटीएम मॉल, Myntra, नापतोल, स्नैपडील, मीशो, HomeShop18, ShopClues,

 

↬ भारत के स्वदेशी कोल्डड्रिंक

नींबू पानी, जलजीरा, रसना, नारियल का पानी और सभी प्रकार के ताजे फलों का रस जो बाजार में रेडी या दुकान पर खुला फ्रेश मशीन से निकालकर दिया जाता है।

↬ Swadeshi Social Media App

शेयरचेट (ShareChat), Kimbho, Hike messenger, Chingari.

↬ स्वदेशी जींस पैंट और टीशर्ट ब्रांड
अरविंद डेनिम, Spykar, फ्लाइंग मशीन, किलर, Patanjali Paridhan.

 

↬ स्वदेशी पीने के पानी की बोतल

बिसलेरी, रेल नीर, हिमालय, गंगा

↬ Swadeshi Trimmer Company

Nova, Reliance, Philips, Syska, Panasonic.

↬  ऑनलाइन शादी करने के लिए स्वदेशी वेबसाइट 

Shadi.com, BharatMatrimonial.com.

भारत की विदेशी कंपनियों और उत्पादो की सूची (All Videshi Company & Products Name list in Hindi )

1. फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, यूटूब, स्नैपचेट, वीचैट.

2. Kinley Water Bottle, किसान फ्रूट जेम।

3. फेंटा, कोका कोला, पेप्सी, स्प्राइट, लिम्का, मिरंडा, 7-अप, Mountain Dew, रेडबुल।

4. Ashirvad Chakki Fresh Aata, Gillet Shaver.

ITC Videshi Company All Products List 

आईटीसी विदेशी कंपनी के सभी उत्पाद और ब्रांड के नाम निम्नलिखित है

Vivel, Safrol +, Moms Magic, Tingo टेड़े मेडे कुरकुरा, यपी कुरकुरे, riama, Mad Angle Pizza, Homelite बडी माचिस, Sunfeast Pasta Cheese, mint-o, Candyman, B-Natural, सुपिरिया, सनफीस्ट बिस्कुट, ITC Hotel, Insignia, India Kings, Lucky Strike, Classic, Gold Flake, Navy Cut, Players, Scissors, Capstan, Berkeley, Bristol, Flake, Silk Cut, Duke & Royal.

Hindustan Uniliver Videshi Company All Products List 

हिंदुस्तान यूनिलीवर विदेशी कंपनी के सभी उत्पाद और ब्रांड के नाम निम्नलिखित है

सर्फ एक्सल कपडे धोने का पाउडर, Close-up टूथपेस्ट, Rin साबुन, होर्लिक्स, Dove साबुन, रेड लेबल चायपत्ती, सनसिल्क शेम्पू, वेसलीन, पेप्सोडेंट टूथपेस्ट, Wheel Detergent, अन्नपूणा, Axe, Boost, ताजा Tea, ताजमहल चायपत्ती, Citra Beauty Cream, Clear Shampoo, क्लीनिक प्लस शेम्पू, Domex, Fair & Lovely (फेयर एंड लवली गोरा होने की क्रीम 😂), Cornetto Chocolate.

Procter & Gamble (P&G) Videshi Company All Products List 

प्रॉक्टर एंव गैम्बल विदेशी कंपनी के सभी उत्पाद और ब्रांड के नाम निम्नलिखित है

हेड एंड शोल्डर शेम्पू, एरियल सरफ (Ariel), Olay ब्यूटी क्रीम, पेन्टिन शेम्पू, टाइड डिटरर्जेंट पाउडर, Oral -B Toothpaste, Gillet, Pampers डायपर, Whisper सैनेटरी नेपकिन,
Ambi Pur, विक्स (Vicks).

उन कंपनियों के नाम जो पहले स्वदेशी थी लेकिन अब विदेशी हो चुकी है।

निम्नलिखित कंपनियों को विदेशी लोगो ने खरीद दिया है या फिर दोनों में पार्टनरशिप हो चुकी है। इनको अब छोड़ने में ही भलाई है।

Vi (Vodafone idea) वोडाफोन इंग्लैंड की कंपनी है। 2022 में वोडाफोन और idea टेलीकॉम दोनो एक हो गई।

Flipkart (फ्लिपकार्ट को अमेरिकन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Walmart ने खरीद लिया)

IRCTC (भारत सरकार ने बेच दिया)

Zee entertainment (जी मीडिया को सोनी वालो ने खरीद दिया) Zee entertainment प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत Tv Channel, Music Label और भी बहुत कुछ चीजें आती है।

 

इस पोस्ट को हर सच्चे देशभक्त को शेयर करके स्वदेशी कंपनियों के बारे में लोगो को जागरूक करे। आज आपने ‘स्वदेशी और विदेशी’ दोनो कंपनियों के अंतर को समझा। क्या बात आपको इस पोस्ट की सबसे अच्छी लगी? नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में जाकर मुझे जरूर बताए।

 

इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]

पतंजलि कंपनी के बारे में A to Z जानकारी

देशभक्ति कैसे करें? Desh Bhakt बनने के 10 तरीके

खेले हम जी जान से फ़िल्म समीक्षा 

 भारत में चल रहे सभी साज़िश व षड्यंत्रों का खुलासा

भारत का भविष्य कैसा होगा?

 भारत के बारे में 150 रोचक तथ्य

दवा के नाम पर मौत का व्यापार (अंग्रेजी दवाओं का काला सच) Allopathy Exposed

विश्व की सभी चिकित्सा घर पर सीखकर खुद का डॉक्टर बने 

दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के सूत्र जो आपको निरोग बनाने में मदद करेंगे। 

 होम्योपैथी की चमत्कारिक दवाईयां –

 

Leave a Comment