मोबाइल से पैसे कैसे कमाए घर बैठे [Real Money पैसा सीधा बैंक में आयेगा]

Mobile Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe?

#1. कोई भी दो भाषा सीखकर मोबाइल से पैसे कमाए घर बैठे

ये सबसे नवीनतम तरीका है घर बेठकर नोट छापने का। लेकिन दुःख की बात यह है की इस ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बारे में बहुत कम लोगो को पता है। और इससे भी आश्चर्यजनक बात यह है की लोग सिर्फ अंग्रेजी सीखकर करोड़पति बन रहे है  देखिए आपको अपनी कोई भी एक मातृ भाषा में पकड़ तो होंगी जैसे; गुजराती, बंगाली, मराठी, तेलगु, कन्नड़, हिंदी आदि। अब आपको सिर्फ एक लेंग्वेज और सीखनी है जिसका नाम है अंग्रेजी (english)। मैंने अपनी एक पोस्ट में अंग्रेजी सीखना क्यों जरूरी है उसके 5 बड़े कारण बताएं है क्या आपको पता है दुनिया के बड़े बड़े विकसित देश अंग्रेजी से भारत की क्षेत्रीय भाषा में अनुवाद करने वाले लोगो (ट्रांसलेटर) को महीने के 20,000 से 40,000/- रूपये देते हैं। ऑनलाइन दुनिया में Translator Job सबसे ज्यादा High Paying नौकरी है। जहाँ पर आप फ्लेक्सिबल टाइम के अनुसार काम करके बहुत बड़ी कमाई कर सकते हैं। यदि आपको अंग्रेजी नही आती तो आपके लिए एक गाइड है 

#2. Blogging का उपयोग करके मोबाइल से पैसे कमाए घर बैठे

ब्लॉगिंग का मतलब होता है लेखन! लेखन का इंग्लिश में मतलब होता है आर्टिकल राइटिंग। अब आगे बढ़ते है; जो भी आपको आता हो, जिस भी क्षेत्र (फील्ड) में आपकी अच्छी पकड़ हो उसके बारे में आप लेख लिख सकते हैं। उस लेख को लिखने के गूगल आपको पैसा देगी। पैसा आपके बैंक खाते में आयेगा। सम्पूर्ण Blogging हिंदी में सीखने के लिए मेरे ब्लॉग के कैटेगरी में जाकर आप मुफ्त में ब्लॉगिंग सीख सकते हैं और कुछ ही महीनों में पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। यदि आपको लिखने का शौक है और उससे आप अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर अवसर है।

यह पढ़े  ⇒  Blogging करने के 101 फायदे

#3. Freelancing का उपयोग करके मोबाइल से पैसे कमाए घर बैठे

फ्रीलांसिंग का मतलब होता है स्वतंत्र लेखन। ये एक तरह का जॉब की तरह ही ऑनलाइन बिजनेस है लेकिन इसमें आपको नौकरी पर जाने की जरूरत नही है आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल से ही इसे सीख सकते हैं और कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण है आपके पास एक कौशल (स्किल होना) क्योंकी बिना किसी एक ऑनलाइन स्किल के आप फ्रीलांसिंग से एक रूपया नही कमा सकते।  मैने ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए 25 महत्वपूर्ण कौशल बताए है   जिनको सीखकर आप भी फ्रीलांसिंग से पैसा कमा सकते हैं। मैंने Freelancing करके ही अपना ड्रीम ऑफिस बनाया। इस पर एक डेडिकेटेड पोस्ट भी लिखी है जरूर पढ़ें।

यह पढ़े  ⇒  Freelancing freelancer क्या है? 

#4. खुद का Android / ios ऐप्प बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए घर बैठे

मैं अभी आपको एक बहुत बड़ी और सच्ची बात रहा हूँ यदि ये आपको समझ में आ गई और आज ही इस पर एक्शन ले लिया तो आप पैसा नही पैसो का पेड़ अपने घर में लगा सकते हैं। प्ले स्टोर का एंड्रॉइड ऐप्प या एप्पल का ios का एप्पलीकेशन बनाना दुनिया में सिर्फ 1% लोगो को आता है। और जिन लोगो ने इस online earning skill को सीख लिया उसकी तो चांदी-चांदी हो जाती है। एक ऐप्प बनाने वाला भारतीय Android App Developer 50,000/- रूपये चार्ज करता है। यही ऐप्प आप किसी Foreign Countries में बनाते हैं तो आपको 2,00000/- से 3,00000/- लाख रुपये तक की मोटी रकम मिल सकती है। आप Google, Microsoft और Amazon जैसी दुनिया की सबसे अमीर कंपनियों में काम कर सकते हैं। मैं अंतिम शब्द यही कहना चाहता हूं की यदि आप इंटरनेट की दुनिया में बिल्कुल नए हो तो बाकी सब भेजामारी को छोड़कर अपना भेजा (दिमाग) इस काम को सीखने में लगाओ।

#5. Youtube का उपयोग करके मोबाइल से पैसे कमाए घर बैठे

शायद ही इस दुनिया में कोई बच्चा, बूढ़ा, जवान, युवक, युवती, महिला या पुरुष होंगा जिसने यूट्यूब ना देखा हो। लेकिन एक कड़वा रौचक तथ्य यह है की पूरी दुनिया में यूट्यूब से सिर्फ 20% लोग पैसा कमाते हैं बाकी सब नॉलेज लेने के लिए, कोई कला सीखने के लिए, मनोरंजन करने के लिए या फिर किसी चीज पर रीसर्च करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। यदि आप भी उन लोगो की श्रेणी में शामिल होना चाहते हैं जो साइड में हसल करके Youtube Video बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक आर्टिकल लिखा है

FAQ सवाल जवाब

घर बेठे पैसा कमाना कितना मुश्किल है?

देखिए जिस प्रकार आप बाजार में अपनी दुकान को जमाने के लिए उसकी पहचान बनाने के लिए कुछ साल जमकर मेहनत करते हैं, उसमें निवेश करते हैं ग्राहकों की संतुष्टि को सर्वोच्च स्थान देते हैं ठीक उसी प्रकार घर बेठे मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपको पहले 6 महीने से 1 साल तक काम सीखना पड़ता है।

मोबाइल से एक दिन में कितना पैसा कमाते हैं?

यह आपकी ऑनलाइन प्रसिद्धि पर निर्भर करता है यदि आपके द्वारा बनाई गई सर्विस, लेख या वीडियो को एक दिन में लाखों लोग देखते है तो एक दिन में मोबाइल से 10,000/- रूपये कमा सकते हैं। वही उन सेवाओं को मात्र एक हजार लोग देखते है तो आप प्रतिदिन 100 से 200 रुपए ऑनलाइन कमा सकते हैं।

Make Money Online Facts in Hindi

#1. दुनिया का हर व्यक्ति जिसको मेक मनी ऑनलाइन में रूचि है वो सबसे पहले इंटरनेट पर शॉर्टकट रास्ते से पैसा कमाने के बारे में सर्च करता है।

#2. पूरे संसार में सबसे ज़्यादा इंटरनेट से पैसा भारत, अमेरिका और इंग्लैंड के लोग कमाते है।

#3. ऑनलाइन पैसा कमाना गूगल कंपनी के बिना असम्भव है। यदि आप बिना गूगल के किसी उत्पाद का उपयोग किए बिना Online Job या Business करके दिखा दे। तो मैं आपको 10,000/- रूपये का इनाम देने को तैयार हूँ।

#4. गूगल अपने सभी उत्पादों (Products) से पैसा नही कमाता है। यदि Google Company अपनी सभी Apps, Website, Courses और सर्विसेज से पैसा कमाने लग जाए तो दुनिया की सबसे अमीर कंपनी रातोरात बन सकती है।

#5. हर भारतीय अपनी कला-कौशल को इंटरनेट पर लाकर उससे पैसा कमा सकता है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के सच 

ऑनलाइन कमाई का जमाना है, मगर हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती. आइए सच्चाई जानें:

मिथक 1: ऑनलाइन पैसे कमाना आसान है.

वास्तविकता: मेहनत और लगन हर काम में ज़रूरी है. ऑनलाइन भी बिना मेहनत कुछ नहीं मिलता. कौशल विकसित करना, सही प्लेटफॉर्म चुनना, और मार्केटिंग करना सब ज़रूरी है.

मिथक 2: जल्दी अमीर बन जाओगे.

वास्तविकता: ऑनलाइन सफलता धीरे-धीरे बनती है. रातोंरात अमीर होने का दावा करने वाली स्कीमों से सावधान रहें. लगातार काम करके और सीखते रहकर ही सफलता मिलती है.

मिथक 3: बिना इन्वेस्टमेंट के कमाई नहीं होती.

वास्तविकता: कुछ तरीके बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू किए जा सकते हैं, जैसे फ्रीलांसिंग या ब्लॉगिंग. लेकिन अधिकतर तरीकों में कुछ इन्वेस्टमेंट ज़रूरी होता है, जैसे वेबसाइट बनाने या कोर्स लेने के लिए.

मिथक 4: सिर्फ सोशल मीडिया से कमाई होती है.

वास्तविकता: सोशल मीडिया एक ज़रिया है, लेकिन अकेला नहीं. वेबसाइट बनाना, ई-कॉमर्स करना, फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन कोर्स बनाना आदि कई और तरीके हैं ऑनलाइन कमाई के.

सच बातें याद रखें:

  • कोई भी गारंटी नहीं है कि आपको सफलता मिलेगी.
  • धैर्य रखें और लगातार काम करते रहें.
  • कौशल सीखें और खुद को अपडेट रखें.
  • सही रास्ते चुनें, जल्दी अमीर बनने के झांसे में न आएं.
  • कानूनी और नैतिक तरीकों से ही कमाई करें.

ऑनलाइन कमाई एक रोमांचक क्षेत्र है, लेकिन सच्चाई जानकर ही सफलता की ओर बढ़ें. मेहनत, लगन और सही रास्ते से आप अपने ऑनलाइन कमाई के सपने को पूरा कर सकते हैं.

अगर आप किसी खास तरीके के बारे में जानना चाहते हैं, तो पूछिए! मैं आपकी मदद करने के लिए तैयार हूं.


आज आपने  Mobile से Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe के बारे में महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी प्राप्त की। अपने सवाल / सुझाव / विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे। इस पोस्ट को शेयर करे भगवान आपको खूब समृद्वि देगा।


इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]

पैसा कमाने के 50 तरिके

 गेम खेलकर पैसे कमाने वाला एप्प 

घर बैठे ऑनलाइन काम कैसे करें? 

नौकरी और बिजनेस करने के लिए काम (कौशल) कहाँ से सीखे?

 इंटरनेट पर पैसे कमाने के गलत तरीके जिनसें बच के रहें

मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद, ऑनलाइन, ऑफलाइन नौकरी कैसे पाएं?

 Digital Marketer बनकर महीने के 45,000/- रूपये कमाये।

Leave a Comment