internet facts in Hindi
आज दुनिया का हर वर्ग, हर समुदाय तथा दुनिया के सभी देश इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हमे थोड़ा बहुत ज्ञान तो internet facts के बारे में होना चाहिए। Ess post ke madhyam se starting mein hee aapse promise kartaaa hoon. agar aap ye pura article padhte hain tou aapka jeevan badal saktaa hian. kyuki esame duniya ki sabse badi shakti net ke baare mein jikra kiya gaya hain. sabse acchi baat pura khud ka व्यक्तिगत अनुभव डाला है।
#1. सन 2030 तक दुनिया की 80% आबादी इंटरनेट से जुड़ जायेंगी। वह 90% काम सब इंटरनेट के माध्यम से ही सम्भव होंगा। मतलब सबकुछ ऑनलाइन हो जायेगा।
#2. इंटरनेट का इतनी तेजी से फैलने का मुख्य कारण, स्मार्टफोन का सस्ता होना हैं। पहले 1990 से 2010 तक सिर्फ अमीर लोगो के पास ही स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा थी। लेकिन अब इसे दिहाड़ी मजदूर भी चला सकता हैं।
#3. डिजिटल वर्ल्ड में मुख्य योगदान इंटरनेट का ही हैं। बाकी सारी चीज़ें बाद में आती हैं।
#4. 2020 में 2 बिलियन से ज्यादा वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद हैं। तकरीबन 200 करोड़।
#5. 10 करोड़ तस्वीरे हर दिन इंस्टाग्राम पर अपलोड की जाती हैं। और इसमें भी दुःख की बात यह है, की 60% तस्वीरों को देखने वाला कोई नही हैं।
#6. हर घण्टे पांच हजार से भी ज्यादा वेबसाइट डोमेन नाम इंटरनेट पर रजिस्टर्ड होते हैं। उनमें से 50% दोबारा रिन्यू भी नही होते, ऐसे में डोमेन कंपनी को वो डोमेन बंद करना पड़ता हैं, और इसी के कारण आपको अपना मनपसंद डोमेन नेम मिल नही पाता।
#7. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर आपको फेसबुक सोशल मीडिया साइट पर ही मिलेंगे।
#8. सन 1971 में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक डाक (ईमेल) भेजा गया था।
#9. 200 करोड़ से भी ज्यादा ईमेल हर दिन सेंड किये जाते हैं, लेकिन इनमे से 80% ईमेल स्पैम होते हैं या ऑटोमेटिक सिस्टम के द्वारा सेंड किये जाते हैं।
#10. 5 करोड़ से ज्यादा ऐप्प गूगल प्ले स्टोर व एप्पल ऐप्प स्टोर पर मौजूद हैं।
11. अगर 24 घण्टे के लिए इंटरनेट पूरी दुनिया में बंद हो जाये। तो आपकी कल्पना से 100 गुना ज्यादा नुकसान हर दिन होता हैं। और उसकी भरपाई के लिए 1 महीने से अधिक का समय लगता हैं।
12. आप किसी भी कंप्यूटर/लेपटॉप या मोबाइल में बिना अपनी ब्राऊज़िंग हिस्ट्री को सेव किये बिना कुछ भी सर्च करना चाहते हो, तो आप गूगल के chrome browser में ‘incognito mode’ ऑन कर दे। इससे आप अपनी जानकारी गोपनीय रख सकते हो।
13. इंटरनेट पर आप किसी दूसरे संगठन या व्यक्ति के कंटेंट जैसे :- वीडियो/इमेज/आर्टिकल को कॉपी करके पैसे नही कमा सकते। अगर ऐसा होता तो आज सबलोग लखपति होते।
14. दुनिया का सबसे सुरक्षित और सबसे ज्यादा चलाये जाने वाला ब्राऊजर गूगल क्रोम हैं।
15. इंटरनेट के तार समुन्द्र के अंदर बिछाए जाते हैं।
16. इंटरनेट एक बहुत ताकतवर टूल हैं, अगर इसका सही उपयोग किया जाए तो।
यह पढ़े ⇒ मोबाइल से पैसा कमाना सीखें
17. करोड़ो लोग इंटरनेट की मदद से आम आदमी से खास आदमी बन गये। सिर्फ अपने जूनून को फॉलो करके।
18. इंटरनेट पर ज्यादातर स्टार्टअप कंपनीया फ्रीमियम मॉडल पर काम करती हैं। मतलब 90% प्रॉडक्ट की सेवा फ्री में देती हैं, और 10% अच्छी चीजें आपको पैसे देकर खरीदनी पड़ती हैं।
19. इंटरनेट पर चार चीजे कभी खत्म नही होंगी, अगर आप इन पर काम करते हैं, आपको एक दिन सफलता जरुर मिलेंगी अगर इनका जूनून आप में है ;- म्यूजिक, कॉमेडी, गेम्स और न्यूज।
20. इंटरनेट की सबसे शक्तिशाली कंपनियों के नाम [ गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, कोरा, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूटूब ]
इंटरनेट सेफ्टी फैक्ट्स [shocking facts about internet]
1. 70% से अधिक बच्चे जिनकी उम्र 15 साल से कम हैं, वे इंटरनेट पर किसी न किसी एक्टिविटी में शामिल होते हैं।
2. 33% से अधिक चिल्ड्रन अपने माता से इंटरनेट इन्फॉर्मेशन छुपाते हैं। वे नेट यूज़ करने के बाद अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री को साफ कर देते हैं।
3. 60 प्रतिशत से अधिक युवा अपनी फेसबुक अकॉउंट को प्राइवेट रखते हैं।
4. 65 प्रतिशत बच्चे जिनकी उम्र 11 से 14 के बीच में हैं, उनके पास खुद का स्मार्टफोन हैं, हैरानी की बात यह हैं, की यह फोन उनके माता- पिता ने दिलाया हैं।
5. ज्यादातर लोग कई भी घूमने जाते हैं, तो अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर देते हैं। ऐसे में आपके साथ कुछ भी घटना घटित हो सकती हैं। इसलिए घूमने के आने के बाद social मीडिया पर पोस्ट शेयर करें। मतलब यात्रा समाप्त होने के बाद।
टॉप 10 इंटरेस्टिंग इंटरनेट फैक्ट्स
1. यूट्यूब पर हर सेकेंड 72 घण्टे का वीडियो कंटेट अपलोड होता हैं। और यह काम इंटरनेट की मदद से ही होता हैं।
2. गूगल पर हर दिन 3 बिलियन सर्च तकरीबन 300 करोड़ सर्च हर रोज किये जाते हैं। जो एक बहुत बड़ी बात हैं।
3. भारत में जितने इंटरनेट उपयोगकर्ता (यूजर) हैं, उतनी संख्या की तुलना में दुनिया के 30 छोटे देशो की जनसंख्या भी नही हैं।
4. रोबर्ट ई. काहन और विन्ट सर्फ इंटरनेट के फाउंडर और इन्वेंटर हैं। इन्होंने इस दुनिया बदललने वाली चीज का अविष्कार किया।
5. एक बार चीन देश ने राहत कैम्प और उपचार कैम्प लगाया था, अपने ही देश में इंटरनेट एडिक्शन जे जूझ रहे हैं, लोगो को ठीक करने के लिए।
6.symbolics.com पहला इंटरनेट पर रजिस्टर्ड डोमेन हैं। अब इसकी 36 वी वर्षगांठ चल रही हैं।
7. कोरियन सॉन्ग ” ओपन गंगनम स्टाइल ” इंटरनेट पर अबतक सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडीयो हैं। 20 अक्टूबर 2020 तक 3.8 बिलियन तकरीबन 380 करोड लोगो ने देख लिया हैं।
8. 90 प्रतिशत ग्राहक इंटरनेट पर मोबाइल से जुड़े हुए हैं बाकी 10 प्रतिशत कंप्यूटर और लैपटॉप के द्वारा इंटरनेट चलाते है।
9. एक सामान्य आदमी इंटरनेट पर प्रतिदिन 10 घण्टे ऑनलाइन रहता हैं। उसमें से आधा समय वो यूटूब और गूगलिंग करने में बिताता हैं। पचास प्रतिशत समय सोशल मीडिया साइट पर।
10. इंटरनेट पर मोस्ट पॉपुलर नम्बर एक वेबसाइट का नाम गूगल हैं, नम्बर दो पर “यूट्यूब” जो गूगल का ही एक उत्पाद हैं। और नम्बर तीन पर फेसबुक।
आज आपने सूचना युग की सबसे बड़ी ताकत इंटरनेट के रौचक तथ्य के बारे में ज्ञान प्राप्त किया।