Useful Apps in Hindi – 10 उपयोगी ऐप्स जिनको हर भारतीय जरूर डाउनलोड (इनस्टॉल) करें

Useful Apps in Hindi | Kam ke Apps

जैसा की हम सब लोग जानते हैं, की हमारे फोन में पड़े अस्सी प्रतिशत से भी ज्यादा एप्प्स काम के नही होते हैं। आज मैं आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण उपयोगी एप्स के बारे में बताऊंगा, जिनका आपके फोन में होना जरूरी हैं। और यह एप्प्स  सभी प्रकर के लोगो के लिए तो खास है ही, साथ ही जो लोग मोबाइल पर कुछ महत्वपूर्ण काम करते हैं, उनके लिए भी बहुत उपयोगी साबित होंगे। आपसे निवेदन है, की पूरी पोस्ट जरूर पढ़ें, क्योंकि आपका आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला हैं।

#1.डिजिटल वेल्बीइंग (digital wellbeing in hindi)

यह गूगल का ही एक बहुत ज्यादा उपयोगी ऐप्प हैं, यह एप्पलीकेशन उन सभी लोगो के लिए हैं, जो मोबाइल के कुछ अनुपयोगी एप्प्स के डिस्ट्रैक्शन से बचना चाहते हैं, अपना पूरा फ़ोकस जो भी काम ऑनलाइन/ ऑफ़लाइन कर रहे हैं, उस पर लगा सके. Digital wellbeing tools पर आप किसी भी समय यह भी देख सकते हो, किन-किन Apps पर आपने कितना समय खर्च किया। आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जायेगी। इसके अलावा आप इस पर Badtime mode भी चालू कर सकते हो, जिससे की आप शेड्यूल लगाकर शाम को सोने से लेकर आपके सुबह उठने तक के समय तक फोन के सारे नोटिफिकेशन और सिस्टम बन्द रहेंगे, जिससे की आप गहरी नींद ले सको। इसके अलावा इस डिजिटल वेल्बीइंग  का फोकस मोड़ फीचर मुझे काफी अच्छा लगा, अगर आप फोन के कुछ सिस्टम एप्प को uninstall नही कर पा रहे हो, या फिर कुछ ऐप्पस को एक-दो घण्टे के लिए बंद रखना चाहते हो, तो डिजिटल वेल्बीइंग के Focus Mode से आप कर सकते हो, और अपना महत्वपूर्ण काम बिना ध्यान भटके आसानी से ख़त्म कर सकते हो।

#2.  टेलीग्राम ऐप

Aap Soch Rahe Honge Ki, Telegram Tou Ek Social Media App Hain Tou Ye Productive Kaise? Tou Bhai Logo Suno Telegram App Mein Ek Bhi Aisa Distraction Feature Nhi Hain Jou Aapko Disturb Kare. Dusri Baat Yha Par Aapka Jou Bhi Life Gosal Hain Ussse Se Related Bahut Saare Public Group Mil Jaayege Jisse Judkar Aap Apne Life Goal Ko Easily Prapt Kar Sakte Hou. Essliye Telegram App Jaroor Download Kare.

3. गूगल किप मेमो नोट्स

Keep Notes गूगल का ही एक ऐप्प हैं, जिसे आप प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते है। आप इसमें To-Do लिस्ट बना सकते हो, प्रतिदिन आपको कोनसा कार्य करना हैं, उसके बारे में लिख सकते हो, आपको कोई चीज एक दम से याद आ गई और आपके पास उस समय पेन-कॉपी साथ में नही हैं, तो इस में google keep notes में आप वह चीज लिख सकते हो, और घर पर जाकर कभी भी वह काम कर सकते, जिससे आपको कोई नुकसान नही होंगा। इसके अलावा इस ऐप्प की खासबात यह हैं, की इसमे एक रिमाइंडर का विकल्प भी हैं, जिससे आप अपने महत्वपूर्ण काम को किस समय पूरा करना जरूरी हैं, या स्टार्ट करना जरूरी हैं, उसके बारे में लिख कर तारीख़, वह समय सेट कर दो, और क्या काम आपको उस समय करना हैं, वह मैसेज में लिख दो। अब तय समय पर रिंगटोन बज जायेंगी, और आप वह काम बिना टेंशन वह परेशानी के पूरा कर दोंगे। और इंस्टॉल करने के साथ सेटिंग्स में जाकर google sync में जाकर keep notes पर tick का निशान लगा दे,   जिससे मान लो सारा लिखा हुआ Text डिलीट भी हो जाता हैं, तो इसमें सेव सारा डेटा आप अपने नये फोन में रिकवर कर सकते हैं

 

4. गूगल ट्रांसलेट ऐप्प

आपको अंग्रेजी आती हो  या थोड़ी बहुत समझ में आती हैं, तो आपको इस google translate app में भारत व दुनिया की सभी भाषाओं को अंग्रेजी में अनुवाद कर सकते हैं, यह ऐप्प आपके फोन में रहेंगा, तो आपको बार-बार spelling check करने वह उसका हिंदी मतलब ढूढने के लिए सर्च नही करना पड़ेंगा। यह बात तो आपको पता ही हैं, अंग्रेजी भाषा में हर दिन कुछ न कुछ नए शब्द/ वाक्य आते रहते हैं। इसके अलावा आपने जो वाक्य/ शब्द खोजा, उसकी आवाज भी सुन सकते हैं, जिससे आपको आसानी से समझ में आ सके। मैं तो काफी सालो से यह ट्रांसलेट ऐप्प उपयोग कर रहा हूँ, मेरा जीवन बहुत आसान बना दिया।

यह भी पढ़े  →गूगल ट्रांसलेट ऐप्प क्या हैं? 

 

5. गूगल डॉक्स (google documents app)

आपका सारा कामकाज इंटरनेट पर ही होता हैं, या आप अपने फोन के कुछ महत्वपूर्ण चीजे PDF files के रूप में सेव करना चाहते हो, तो google docs सबसे बढ़िया विकल्प हैं। सबसे अच्छी बात यह मुफ्त हैं, प्लस आप कंप्यूटर में जो Ms word document चलाते हो उसका सारा काम इसमें कर सकते हो। इसके अलावा बहुत सारे आपके मनपसन्द फाइल्स फॉर्मेट आपको मिल जायेंगे, जिसमें आप वह डॉक्यूमेंट सेव कर सके।

6. गूगल शीटस

आपने कंप्यूटर में Ms excel का नाम तो सुना ही होंगा? या फिर उसमें काम भी किया होंगा, लेकिन क्या आप जानते हैं? Google Sheets app की मदद से आप अपना Pc/Laptop का वही काम आसानी से अपने स्मार्टफोन में कर सकते हैं। 

7. गूगल फाइल्स गो ऐप्प 

आपको अपने फोन की हर दिन सफाई करने के लिए झाडू वाली एप्प्स या कोई भी अन्य फोन क्लीनर इंस्टॉल करने की जरूरत नही हैं। यह google files go एक ही काफी है। और यह एकदम सिम्पल और आसानी से चलने वाला ऐप्प हैं।  इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से चला जा सकता हैं। इसमे आप फोन की अनआवश्यक फाइल्स जैसे ;- डेटा, डुप्लीकेट फोटोज, डुप्लीकेट वीडियो हटा सकते हो।

8. पिक्साबे फ्री इमेज एप्प (Pixabay App In Hindi)

अगर आप कुछ इंटरनेट से संबंधित कार्य करते हैं, या फिर कोई ऐसा कार्य करते हैं, जिसमें आपको हर दिन एच. डी में फ्री इमेजेस की जरूरत पड़ती हो, तो यह ऐप्प आपके लिए एक वरदान हैं। आप इस एप्प को डाऊनलोड करते हो, तो निन्मलिखित फायदे मिलेंगें।

● अगर आपके पास पैसे नही हैं, और आपने किसी प्रोजेक्ट, स्टार्टअप या अन्य किसी काम के लिए कॉपीराइट फ्री फोटोज / इमेजेस की जरूरत हो, तो आप pixabay app से आराम से डाऊनलोड कर सकते हैं।

● यहाँ से आप सभी प्रकार की कैटेगरी जैसे ( फैशन, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी इत्यादि ) की मुफ्त फोटोज HD में किसी भी प्रकार की साइज की अपने फोन में सेव कर सकते हैं

● यह दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय, सभी प्रकार की फ्री इमेजेस देने वाली कंपनी हैं।

● इसमें एक विशेषता यह भी हैं, की आपके अंदर कोई फोटोग्राफी का टेलेंट है, और आप अपनी पहचान पूरी दुनिया में बनाना चाहते हो या फिर अपनी स्किल को दुनिया को दिखाना चाहते हो तो यहाँ पर आप एच.डी. में 2 या 4Mb से अधिक की फोटोज को अपलोड कर सकते हो।

● फोटोज आप असीमित ( unlimited ) अपलोड कर सकते हो। सबसे अच्छी बात इसमें  पिक्साबे आपको पेमेंट का विकल्प भी देता हैं, मान लो किसी को आपकी इमेजेस बहुत ज्यादा पसंद आ गई, और आप भी सिर्फ एक ही कैटेगरी की बहुत सारी अच्छी इमेजेस अपलोड कर रहे हो, तो वो इमेज डाऊनलोड करने वाला आपको डोनेशन के रूप में पैसा देंगा.  खेर आप तो इस प्लेटफार्म पर फ्री इमेजेस का मजा लेने और अपना टेलेंट दुनिया को दिखाने के लिए आये हो।

● आपकी अच्छी फोटोग्राफी स्किल को देखकर कोई भी दुनिया की बड़ी कंपनी आपको अच्छी सैलेरी पर रख सकती हैं।

#9. Google Pay App

Google Pay App Se Aap Kisi Bhi Other Person Ko Bina Charge Bank Mein Paisa Bhej Sakte Hou. Eske Alava Mobile Recharge, Light Bill Aur Bhi Online Transcestion Se Related Saare Kaam Google Pay Se Aap Kar Sakte Hou. Gpay Ke Baare Mein Adhik Jaankari Ke Liye Neeche Dee Gai Post Ko Padhe.

Google SEARCH KARE →   ” Google Pay Internet Gyankosh “

#10. Google Maps

Google Maps App Bharat Ke Sabhi Logo Ke Liye Bahut Upyogi Application Hai. Esase Aap Kisi Bhi Location Ko Aasani Se Track Kar Sakte Hou. Aap Ess App Ki Madad Se Puri Duniya Ka Naksha Dekh Sakte Hain, Puri Duniya Ko Digital Ghum Sakte Hain.

यह भी पढ़े  → गूगल मैप के 15 गजब फीचर और फायदे 

 

आपको यह पोस्ट कैसी लगी नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं, वह अपने सभी दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि, उनको भी लाभ हो

 

इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]

 हर रोज काम आने वाले एड्रॉयड ऐप्प

गूगल की ये सीक्रेट वेबसाइट देख लो।

एंड्रॉइंड टिप्स एंड ट्रिक्स, जो आपके फोन को बेहतर बनायेंगी

एंड्राइड सीक्रेट ट्रिक्स

रात को बचे हुए इंटरनेट बेलेंस का क्या करे?

 

Leave a Comment