एंड्राइड सीक्रेट ट्रिक्स
आपने मेरी पिछली पोस्ट में भी बहुत सारी काम की एंड्राइड टिप्स पढ़ी होंगी, लेकिन इस पोस्ट में आपके लिए मैं लाया हूं, मोस्ट हेल्पफुल और यूजफुल एंड्राइड टिप्स एंड ट्रिक्स जिसको जानकर, समझकर आपको बहुत अच्छा लगेंगा। इसके अलावा आपकी कार्यक्षमता बढ़ेंगी, समय की बचत होंगी, आप एक मोबाइल एक्सपर्ट बन जाओगे। आआपसे अनुरोध है अगर आप सबसे उपयोगी मोबाइल फोन में उपयोग होने वाली सेटिंग्स वह android सीक्रेट ट्रिक्स के बारे जानना चाहते हैं तो पूरी पोस्ट जरूर पढे क्योकी एक पैराग्राफ पढ़कर निकल जाओगे तो मेरी मेहनत बेकार चली जायेगी। मैं यह पोस्ट की शुरुआत में ही वादा करता हूँ, की इस पोस्ट में जो भी आप सीखोगे उसका 60 प्रतिशत बातें आपने इससे पहले नही सुनी होंगी।
1.हर दिन प्ले स्टोर ऐप्प अपडेट एंड फोन अपडेट्स चेक करें
यह टिप्स हर android phone user के लिए जानना बहुत जरूरी हैं। क्योकी इस एक ट्रिक की मदद से आप अपने फोन को Up- To- Date रख सकते हो। अगर आप हर दिन प्ले स्टोर में जाकर > apps Updates चेक करते हो, और अपने महत्वपूर्ण ऐप्प को जब भी उस ऐप्प निर्माता कंपनी का अपडेट निकले, उसी दिन Update मारते हो > व हूबहू यही फॉर्मूला फोन को अपडेट करने में लागू करते हो > तो phone software/ apps update करने के ये निम्नलिखित फ़ायदे हैं;
● आपके फोन के सभी एप्प्स की सिक्योरिटी बहुत ज्यादा मजबूत हो जाती हैं।
● apps अपडेट करने से उस particular ऐप्प में कुछ नए फीचर्स जुड़ जाते हैं, पुरानी समस्या जैसे;- bugs, slow performance आदि दूर हो जाते हैं।
● apps update करने के बाद उसका new look & interface काफी Easy To use हो जाता हैं। आपको भी आनंद आता हैं।
● phone software अपडेट करने से आपके फोन की स्पीड पहले से काफी अच्छी हो जाती हैं।
जो भी नए अपडेट आते हैं, वह फोन up to date होने के बाद आप फोन की मैन सेटिंग में जाकर देख सकते है। मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें;-
- फोन के settings में जाये
- About section पर क्लिक करें
- यहाँ पर आपको software update का ऑप्शन दिखेंगा उस पर क्लिक करें
- अगर अपडेट उपलब्ध होंगा तो वो ‘update now’ दिखा देंगा व अगर आपका फोन पहले से updated होंगा तो नही दिखेंगा।
- सुझाव है हर महीने में एकबार जरूर देखें।
2. Nova Launcher इंस्टाल करें
जब हम नया Andriod फोन बाजार से खरीदते हैं। तो उसके अंदर उसी कंपनी का डिफाल्ट लांचर आता हैं। जिससे आपको फोन इस्तेमाल करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। उदाहरण के लिए;- ऐप्प आइकॉन छोटे दिखते हैं, महत्वपूर्ण ऐप्प फोन के होमपेज पर नही दिखते हैं, और दिखते भी हैं, तो उन्हें ढूढ़ने में काफी समय लगता हैं। इसके अलावा बहुत सारे एक्स्ट्रा विजेट (Widget) उस डिफॉल्ट लॉन्चर में आते हैं। जिससे फोन की इंटरनेट स्पीड भी स्लो होती हैं, और बैटरी भी ज्यादा खींचता हैं। यह पूरा पैराग्राफ पढे इसमें अंत में फ्री एंड्रॉयड nova ऐप्प की लिंक दी है जिस पर क्लिक करते ही आप एक सेकेंड में इंस्टाल कर सकते हैं।
Benefits of installing Nova Launcher andriod App
● आपके फोन में इनस्टॉल सारी एप्पलीकेशन की आइकॉन बड़ी हो जाती हैं। जिससे आप एक सेकेंड के अंदर किसी भी ऐप्प को आसानी से ढूंढ सकते हैं। इससे आपका बहुत समय बचता हैं।
● नोवा लॉन्चर सबसे लोकप्रिय लॉन्चर ऐप्प हैं, साथ ही इसका interface काफी यूजर फ्रेंडली हैं।
● सारे गूगल के ऐप्प वह Daily use application जैसे;- Contact list, phone call, gallery इत्यादी लॉन्चर इंस्टॉल करते ही फोन की होमपेज स्क्रीन पर सेट हो जाते हैं, जो एक बहुत अच्छी बात हैं।
● Nova Prime Launcher App :- यह नोवा कंपनी का ही दूसरा Paid ऐप्प हैं, इसको आप एक बार निन्यानवे रुपये देकर खरीद सकते हों, इसमें थोड़े फ़ीचर्स ज्यादा हैं। लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा, अगर आपके पास पैसे नही हैं, तो आप फ्री वाला ही यूज करे उसमें आपको कोई दिक्कत नही आयेंगी, क्योकी मैं भी पिछले एक साल से [नोवा लांचर] ही इस्तेमाल कर रहा हूँ।
3. हर दिन काम आने वाले टूल्स व एप्प्स को फोन के होमपेज पर फोल्डर बनाकर ऐड करे
कभी-कभार हम browsing और net suffering करते हैं, तो हमे बहुत सारी उपयोगी काम की वेबसाइट / ऑनलाइन टूल्स / पेज देखने को मिलते हैं, ऐसे में हमारी यह चाहत होती हैं, की हम उस वेबसाइट के यूआरएल को कही सुरक्षित जगह पर सेव करे ताकी भविष्य में उस चीज को ढूंढना ना पड़े। दूसरी बात आप एक डिजिटल मार्केटर हो या इंटरनेट एक्सपर्ट हो तो आपके लिए यह टिप्स जानना बहुत जरूरी हैं।
● > सबसे पहले अपने ब्राऊज़र में कोई भी एक वेबसाइट ओपन करें, जिसे आप Homepage icon बनाना चाहते हो > अब सबसे ऊपर टॉप में Right side में तीन डॉट ::: का ऑप्शन दिखेंगा, उस पर क्लिक करो > उसके बाद वहां पर
” Add To Home Screen ” लिखा होंगा, उस पर क्लिक करें > अंतिम चरण में एकबार और Pop-up window ओपन होंगा, जिसमे आप अपना मनपसंद नाम भरकर “Add” पर क्लिक कर दीजिए > लीजिए आपका आइकॉन ऐड हो गया।
● इसी तरह आप सभी important/useful websites को अपने होमपेज पर जोड़ सकते हैं। इसका सबसे बढ़िया फायदा यह भी है की ये आपके फोन में ऐप्प की तरह ही दिखती है पर आपकी मेमोरी पर ज्यादा भार नही डालती क्योकी ये तो बस एक साइट का Url लिंक एड्रेस हैं।
● अभी आप एक फोल्डर बना दीजिए, होमपेज पर, जो नाम आपको अच्छा लगे, फिर उसमें यह icon add kar दीजिए। इससे आपके होम स्क्रीन की जगह खाली रहेंगी, ओर आप उस जगह में अपने रियल ऐप्प ला सकते हो।
4. मोस्ट इम्पोटेंट ऐप्प इंस्टॉल करें
मैंने ज्यादातर लोगों के फोन में देखा हैं, 50 से 80 प्रतिशत ऐसी एप्पलीकेशन उनके फोन में भरी होती हैं, जो उनको दिन ब दिन बदतर से बदतर बनाती जाती हैं, ऐसे में अगर आप उसकी जगह Useful/helpful/ productive apps को इंस्टॉल करते हैं, तो आप एक स्मार्ट आदमी बन जाओगे और आपका फोन भी स्मार्ट लगेंगा। application के नाम इस प्रकार हैं;-
- Google photos, Drive, Maps,
- G-Mail, Find my device App,
- google translate, Pixellab
- Google Memo Notes & Digital Wellbeing
- G board ऐप्प, hindi input ऐप्प,
Must Read – एड्रॉइंड टिप्स एंड ट्रिक्स, जो आपके फोन को बेहतर बनायेंगी।
5. डार्क मोड़, रिंडिंग मोड़, सिंक- फीचर का उपयोग करना सीखें।
● DARK MODE : यह मोड़ शाम 7 बजे के बाद चालू कर दे। इससे आपकी आँखे सुरक्षित रहेंगी।
आपके फोन में हो, तो देख लीजिए वरना प्ले स्टोर से मुफ्त में अच्छी रेटिंग्स वाला डाऊनलोड कर दीजिए।
● READING MODE : इसको bluelight filter वह night mode भी कहते हैं। इसको इंटरनेट पर कुछ भी चीज पढ़ते समय वह शाम को सूरज डूबने के बाद अवश्य चालू करें। इससे आपकी आंखे कमजोर नही होंगी।
आपके फोन में हो, तो देख लीजिए वरना प्ले स्टोर से फ्री में अच्छी रेटिंग्स वाला डाऊनलोड कर दीजिए।
● SYNC : Phone Main Setting > google account > में जाकर सभी जरूरत वाले ऐप्प पर ब्लूटिक लगाकर चालू कर दो, ताकी सारी फाइल्स & डेटा सुरक्षित रहें।
● USB Tethering – क्या आपको पता है? आप अपने फोन के सेटिंग में मौजूद यूएसबी usb tethering फीचर का उपयोग करके अपने मोबाइल के फोन से किसी भी लेपटॉप/डेस्कटॉप/कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं। इसके लिए आपको सिंपल मोबाइल और कंप्यूटर को usb cable से जोड़ना है और फोन का यूएसबी टेथरिंग ऑप्शन ऑन करना है।
● Usb Debugging developer options – यूएसबी डिबगिंग डेवलपर विकल्प फीचर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन में वो सारे काम कर सकते हैं जो एक फोन डेवलपर करता है। इसमें आप बहुत सारी intresting और मजेदार फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर About सेक्शन में जाकर 10 se 12 times tap करना है। मतलब अबाउट में जाकर किसी भी जगह 12 बार क्लिक करना है उसके बाद आपको ये मैसेज कुछ सेकेंड के लिए दिखाई देंगा > developer option now activated !!! अभी आप फिर से अपनी सेटिंग्स को देखे उसमें एक नया फीचर जुड़ गया है जिसका नाम है – Developer option. क्यो मजा आ रहा है ना पोस्ट पढ़कर 🙂
● compass feature – अगर आप Xiomi रेडमी का मोबाइल यूज करते हो तो उसके अंदर by डिफ़ॉल्ट ही ये ऐप्प इनस्टॉल होता हैं और ये compass नही है तो यही नाम प्ले स्टोर में सर्च करके इंस्टाल कर देवे। compass का हिंदी में मतलब होता हैं; दिशा सूचक यंत्र। इसकी मदद से ऑफलाइन आप किसी भी जगह पर खड़े हो उसका North, West, East, South दिशा देख सकते हो। इसके अलावा घर में कोई शुभ कार्य हो या दिशा देखने संबंधी बहुत सारे कामो में इस andriod secret की मदद से सही दिशा का पता लगा सकते हो। यह मेरे लिए बहुत काम का ऐप्प है क्योकी कही भी मैं ट्रेवल करने जाता हूँ, तो वहाँ पर मुझे शाम को दक्षिण और पूर्व ( South and East ) दिशा की तरफ सिर करके सोना पड़ता है। क्योकी आयुर्वेद के अनुसार उत्तर और पश्चिम दिशा की तरफ माथा रखकर सोने से मानसिक रोग होते हैं।
संबंधित पोस्ट