दुर्गेश त्रिपाठी का जीवन परिचय – Durgesh Tripathi Motivational speaker bio [2024]

Durgesh Tripathi motivational speaker biography 

आपने भारत में बहुत सारे बड़े-बड़े उत्साहवर्धन करने वाले लोगो को यूट्यूब पर देखा होंगा लेकिन इन सब में एक ऐसा गुमनाम चेहरा ओर है जिसने लाखो बेरोजगारों, गरीबो व मध्यमवर्गीय परिवार के युवाओं को सही दिशा दी। उन महाशय का नाम है मोटिवेशनल स्पीकर दुर्गेश त्रिपाठी! ये अपने यूटूब वीडियो के जरिए कैसे अपने जीवन की सारी समस्याओं का समाधान ज्ञान के द्वारा करे इस पर लगातार वीडियोज अपलोड करते हैं। मैंने व्यक्तिगत रूप से ‘दुर्गेश त्रिपाठी’ से बहुत कुछ सीखा है, मैं आशा करता हूँ, आज की इस जीवनी से आपको भी मेरी तरह बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। और हो सकता है आपका भी पूरा जीवन ही बदल जाए। ये पोस्टफुल Motivation & inspiring thoughts से भरी हुई है।

Durgesh Tripathi Kaun Hai?

नाम (Full name)दुर्गेश त्रिपाठी (durgesh tripathi)
Date of birth (birthday)1979
उम्र ( Age) 45 (2022)
जन्म स्थान (Birth Place)भोपाल, मध्यप्रदेश
शिक्षा (education qualification)EWU - MBA
धर्म (Religion) हिन्दू (Hinduism)
नागरिकताभारतीय (Indian)
पिता का नाम ( Father)
Not Known
माता का नाम (Mother)Not Known
पेशा (Occupation)MLM leader, Author, Success Coach, Motivational Speaker,
पत्नी का नाम (wife)
Not Known
Childrenएक बेटी है (Daughter)
लम्बाई (Height)
5 feet 30 inch
वजन (Weight) 65 Kg
भाषा का ज्ञान (Language)
Hindi, English & Sanskrit
HometownBhopal, Madhya Pradesh, India
Food HabitVegetarian

durgesh tripathi motivational speaker in hindi, durgesh tripathi motivational speaker in english,

Durgesh Tripathi life Story (दुर्गेश त्रिपाठी की जीवनी)

मोटिवेशनल स्पीकर दुर्गेश त्रिपाठी का जन्म भारत देश के मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल शहर में हुआ था। एक मध्यम वर्गीय परिवार में उनका पालन पोषण हुआ। भोपाल से ही उन्होंने एमबीए की पढ़ाई पूरी की। दुर्गेश जी अपने कैरियर की शुरुआत एक इंग्लिश टीचर के रूप में की थी। उसके बाद वे  Direct Selling Business  में आए। इस प्रोफेशन में उन्हें अपार सफलता मिली। इनका बचपन बहुत गरीबी में बिता। वे अपने गरीबी से मर्सेडीज कार तक के व्याख्यान में बताते हैं की गरीबी से अमीरी तक के सफर में मुझे बहुत कठिनाइयां आई। एक समय था जब मुझे Public Speaking से बहुत डर लगता था  लेकिन आज उसी कौशल से मैं करोडो रुपए कमा रहा हूँ  दुर्गेश त्रिपाठी कॉलेज के समय में भी 10-20 रूपये के लिए संघर्ष कर रहे थे। और वो समय उनके लिए बहुत दर्दभरा था। वो कहते हैं जब आपके पास पैसे नहीं होते तो लोगो का व्यवहार भी आपके साथ अच्छा नही होता है, आपको कही इज्जत भी नही मिलती है, इन सभी समस्याओं का सामना उनको Collage के दिनों में करना पड़ा। इनके परिवार व समाज ने नौकरी करने का दबाव बनाया लेकिन दुर्गेश को कुछ अलग ही करना चाहते थे।

Durgesh Tripathi Achievements & Awards (उपलब्धिया)

  • दुर्गेश त्रिपाठी जी की गिनती “India’s top 10 motivational speaker” में होती है।
  • यूट्यूब पर उनके मिलियन में सब्सक्राइबर और करोडो व्यूज है।
  • अबतक वे सेकडो खुद के दम पर करोड़पति बनने वाले लोगो के साथ ऑनलाइन वेबिनार कर चुके हैं।
  • दुर्गेश त्रिपाठी बहुत सारी बेस्ट सेलर पुस्तकों के लेखक है।
  • दुर्गेश त्रिपाठी ‘Harvest Success Academy’ में सीनियर कंसल्टेंट डायरेक्टर ट्रेनर है और V – family Group के संस्थापक है।
  • इनके Coaching Programmes और training पूरे भारतवर्ष में होते है।
  • 5,00000 से अधिक लोगो ने इनके लीडरशिप डेवेलपमेंट ट्रेनिंग से लाभ उठाया है।.
  • दुर्गेशजी की गिनती भारत के सफल Network Marketing कोच में होती है।

यह भी पढे – नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग/MLM करने के 1500 फायदे 

 

Durgesh Tripathi Facts in Hindi (दुर्गेश त्रिपाठी के बारे में अनसुनी बातें)

#1. आज वे अमीर है उनके पास करोडो रुपए की गाड़ी है लेकिन एक समय में उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी।

#2. दुर्गेशजी का मिशन है की वे लाखो लोगो के जीवन में खुशियां ला पाए।

#3. दुर्गेशजी को यात्रा करना , किताबे लिखना और लोगो को सेल्फ हेल्फ़ पर ट्रेनिग देना अच्छा लगता है ये इनका जूनून (Passion)  है।

#4. खाली समय में में वे वृद्धजनों के साथ समय बिताना पसन्द करते है। इसके अलावा वे किताब पढ़ना, लिखना, ध्यान करना  बच्चों के साथ खेलना इनको बहुत पसंद है।

मोटिवेशनल स्पीकर दुर्गेश त्रिपाठी कितना कमाते हैं? (Durgesh Tripathi नेटवर्थ, इनकम, सैलेरी)

दुर्गेश त्रिपाठी एक करोड़पति है। आज वे सबसे अधिक पैसा अपने ट्रैनिंग प्रोग्राम से कमाते हैं। भारत की बड़ी-बड़ी Direct Selling Companies उन्हें सेमिनार के मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित करती है जिसका वे एक लाख से पांच लाख तक चार्ज करते हैं। इसके अलावा बाकी सारे income Source को आप नीचे देख सकते हैं।

Per day income – 20K To 50K Indian Rupees

Per month earning – 6 Lac to 10 Lac

Per seminar charge – 100K to 1 Lac

Yearly income – 55 Lac to 75 Lac

Networth – 5 Crore INR

Networth in US Dollar – $ 639,850

Youtube earrings – 2 Lac Rs per month

Sponsorship & Brands endorsement earrings – 1 Lac to 2 Lac Indian rupees per month.

 

Durgesh Tripathi motivational speaker Quotes

लीडर बनो : थिंकर बनो : कवि बनो ।

 

दुनिया एक परिवार है इसलिए सबका अच्छा सोचो

 

पैसे की कमी इंसान को तब समझ में आती है जब उसके पास पैसे नही होते हैं।

 

अगर मेरे पास युवावस्था में ही पैसे होते तो आज मैं इतना सफल नहीं बन पाता। जो भी मेरे साथ बुरा हुआ उसी के दम पर आज मैं हूँ!

 

जब छोटी-छोटी चीज़ो को प्राप्त करने के लिए बहुत दिनों का इंतजार करना पड़ता है तब व्यक्ति को पैसो की कीमत समझ में आती है।

 

लोग अपनी समस्याओ के लिए दूसरों को जिम्मेदार समझते हैं जबकि असफलता का कारण वो खुद होते हैं

 

मैंने व्यक्तिगत रूप से इन बातों को अनुभव किया है की जिन लोगो ने दूसरों को जिम्मेदार ठहराया है वे कभी सफल व अमीर इंसान नही बने क्योंकी उन्होंने अपना अधिकतर समय चिंताओं पर व्यतीत कर दिया।

 

आपकी समस्या ही आपके जीवन लक्ष्य बन सकती है अगर आप थोड़ा बैठकर उस पर चिंतन करो तो।

 

सफलता का मतलब ही यही है की लोगो को जो आप काम कर रहे हो वो असम्भव लगे।

 

अपने दर्द को अपना उद्देश्य बनाओ।

 

FAQ

Durgesh Tripathi Ka seminar kab hai?

Answer – Abhi tak unhone Aam janta (normal public) Ke liye koi motivational seminar nahi held kiya hai. But agar future mein aisa kuch hota hai tou aap unki site aur Yt channel ko visit karke information le sakte hai.

Durgesh Tripathi Ki Book Ka Naam Kya hai?

Middle Class to millionaire

Durgesh Tripathi Youtube Channel : Statistics

Start Date – Joined Apr 11, 201 
Total views –  210,692,270 views
Total Videos –  159 videos
Per day views – 50k to 100k
Subscribers – 262K (2022)
Estimated Monthly Earning – $3000/- 

Linkdin Profile – Click here

Most Popular Motivation Videos of Durgesh Tripathi Youtube channel

【 वीडियो नम्बर 1】अपमान का बदला अमीरों की तरह लो

इस वीडियो में बताया गया है की जब भी कोई व्यक्ति/महिला/लड़की आपका अपमान करे, आपका दिल तोड़े या फिर कुछ ऐसी बातें बोले जो आपको पसंद नहीं तो उस समय जो आपका जीवन लक्ष्य है उसको प्राप्त करने में लग जाए। या फिर कुछ ऐसा करके दिखाए की वो व्यक्ति जब आपसे मिले तो उसको उसकी गलती का अहसास हो

【 वीडियो नम्बर 2】 आलस क्यों आता है How to Stop being Lazy

अगर आलसी प्रवृत्ति के इंसान हो ये वीडियो सिर्फ आपके लिए है। यहाँ पर कुछ ऐसे टिप्स बताए हैं जिसको अमल में लाकर आप लेजिनेस को दूर कर सकते हैं।

Durgesh Tripathi All social media accounts’ name

LinkedIn.
Facebook
Instagram
Twitter - Not Created
Phone/Mobile Number - 099815 66047
Email Id - durgeshtripathi77@gmail.com
Website - https://durgeshtripathi.me,

2nd Site - https://vfamily.in
Home Address (location) - Bhopal City, State - Madhya Pradesh, India.
YOUTUBE CHANNEL
Whatsapp Number -+91 99815 66047

आज आपने भारत के एक बेहतरीन ‘मोटिवेशनल स्पीकर दुर्गेश त्रिपाठी’ के जीवन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। आप कब से इनको देख रहे हैं और इनके किस वीडियो ने आपकी मदद की? उसके बारे में नीचे ब्लॉग कॉमेट बॉक्स में बताए। अन्य जीवन बदलने वाली जीवनियों (बॉयोग्राफी) को जरूर पढे।

Related Articles 

संदीप माहेश्वरी जीवन परिचय ( भारत के पहले मोटिवेशनल स्पीकर)

Leave a Comment