SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी (sbi news in hindi)
यह पोस्ट भारत के सभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक के ग्राहकों के लिए लिखी है। हर एसबीआई कस्टमर कभी न कभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करता है। लेकिन उस साइट में कुछ ऐसे फीचर्स या नाम होते हैं जिनका हिंदी में अर्थ या मतलब आपको पता नही होता है। ऐसे में आप उस स्कीम या योजना का लाभ नहीं ले पाते। इसी समस्या को दूर करने के लिए मैंने यह छोटा सा प्रयास किया है। ये आर्टिकल थोड़ा बड़ा हो सकता है लेकिन Sbi site featuresKe Bare Mein A to z जानकारी मिलेगी।
SBI Subsidiaries और Join Ventures क्या है?
इस फिचर के अंतर्गत एसबीआई के कुछ सहायक एफिलिएट प्रोग्राम आते हैं। जिसमें देशी व विदेशी दोनो प्रोग्राम शामिल हैं। चलिए एक -एक करके इनके सारे सहायक उद्यम कार्यक्रमों के बारे में बताता हूँ।
Sbi Capital Market limited (SBICAP) – यह संस्था भारत की अग्रणी निवेश बैंकर है। इसके अंतर्गत कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विस, फाइनेंस तथा प्राइवेट इक्विटी आदि सेवाएं प्रदान की जाती है।
SBI DFHI LIMITED ( DFHI) – इस संस्था को आरबीआई रेगुलेट करती है। यहाँ पर आप हर रोज के मार्केट अपडेट देख सकते हैं। इसके अलावा न्यूज और एक्शन रिजल्ट भी देख सकते हैं।
SBI CARDS & PAYMENT SERVICES LTD (SBICPSL) – इसका पुराना नाम sbi cards & payment services pvt ltd था। यह एसबीआई का 69.51 स्टेक होल्ड करती है। एसबीआई कार्ड एक टेक्नोलॉजी ड्रिवेन कंपनी है। इसमें क्रेडिट कार्ड, फ्यूल ईधन तथा लाइफस्टाइल रिवार्ड आदि चीजे ऑफर की जाती है।
SBI LIFE INSURANCE COMPANY LIMITED (SBILIFE) – एसबीआई जीवन बीमा लिमिटेड भारत की अग्रणी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में शामिल हैं। इसकी स्थापना 2021 में हुई थी। ग्राहकों को बचत सुरक्षा, पेंशन व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं इस एक इंश्योरेंस के अंदर शामिल होता है।
SBI FUNDS MANAGEMENT PRIVATE LIMITED (SBIFMPL) – इसकी गणना दुनिया की लीडिंग (अग्रणी) फण्ड मैनेजमेंट कंपनीयो में की जाती है। इसकी ग्रोथ निरतंर हो रही है।
SBI GLOBAL FACTORS LIMITED (SBIGFL) – इसके अंतर्गत घरेलू व अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए फैक्टरिंग सेवाएं प्रदान की जाती है। इस कंपनी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 86.18 फीसदी हिस्सेदारी है।
SBI GENERAL INSURANCE COMPANY LIMITED (SBIGIC) – यह पहले ऑस्ट्रेलिया इंश्योरेंस ग्रुप के साथ जुड़कर भारत में काम करती थीं। इसका मुख्य कार्य अपने customers को बेहतर इंश्योरेंस सेवा देना है।
SG GLOBAL SECURITIES SERVICES PRIVATE LIMITED – यह वाणिज्यिक सेवाएं प्रदान करती है। इनका विजन है की वे सुरक्षा सेवाओ के लोकल इनवेस्टवर के लिए एक अच्छे विश्वस्तरीय पार्टनर बन सके।
SBI PENSION FUNDS PRIVATE LIMITED (SBIPF) – ये इकाई पेंशन फण्ड को मैनेज करती है। ये राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम एनपीस के अंतर्गत कार्य करती है ।
SBI INFRA MANAGEMENT SOLUTIONS PRIVATE LIMITED (SBIIMS) – SBIIMS भारत के 17 सर्कल ऑफिस पर कार्य करती है। यह मुख्य रूप से स्टॉक मार्केट का हिस्सा है।
एसबीआई Foundation – इसके अंतर्गत सामाजिक कार्य होते है। लोगो की भलाई, पैसो को दान के रूप में लगाकर अपनी कमाई को दस गुणा ज्यादा करना।
Ye Bhi Padhe – Apne Phone Se SBI BANK ka account balance Check Karne Ke 10 Tarike (check state bank balance online)
Sbi Corporate governance in Hindi
एसबीआई कॉरपोरेट गवर्नेंस का मतलब आप इस फीचर के अंदर वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट देख सकते हैं। हर साल ये बैंक कितने घाटे में गई, कितना मुनाफा हुआ, Annual report के साथ आप हर महीने की वित्तीय रिपोर्ट भी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
Investors Relation क्या है?
किसी भी बैंक में कोई इन्वेस्टर निवेश करता है तब वो पहले उस बैंक की वेबसाइट में जाकर इन्वेस्टर रिलेशन पेज को पढ़ता है। वहाँ से उसको यह जानकारी मिलती है की कंपनी की ग्रोथ कितनी है उसका भूतकाल वित्तीय स्थिति कैसी थी वगैरह वगैरह। अगर एसबीआई इन्वेस्टर रिलेशन सेक्शन की बात करे तो आप एक स्टॉक मार्केट निवेशक है स्टेट बैंक में अपना पैसा लगा सकते हैं। क्योंकी ये
प्रोफिट, संपति, जमा पूंजी, कर्मचारियों व शाखाओं के शर्त पर भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक बैंक है।
Sbi Grahak Setu Kya Hai? (एसबीआई ग्राहक सेतु के बारे में जानकारी)
इस बात का ध्यान रखे एसबीआई ग्राहक सेवा केंद और ग्राहक सेतु दोनो अलग-अलग है। ग्राहक सेवा केंद फिजिकल है वही ग्राहक सेतु ऑनलाइन उत्पाद व व्यापार से संबंधित जानकारी आपको प्रदान करता है। वेबसाइट के सबसे टॉप पर आपको अंग्रेजी में ‘Grahak Setu’ नाम लिखा हुआ मिल जायेगा।
Sbi Wealth क्या है?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कुछ विशेष ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम बैंकिंग सेवा चालू की है जिसका नाम ‘एसबीआई वेल्थ’ है। इस सेवा के अंदर योग्य कस्टमर को बहुत सारी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है। इसमें Account Holder को एक अनुभवी मैनजर की मदद भी मिलती है। आपके बैंक के डॉक्युमेंट को घर से लाने व वापस देने का काम भी यही करेगा। आपके बैंक के अंदर 2 लाख से 10 लाख रुपये जमा है तो आपको ये सुविधा मिलेगी।
अन्य सुविधाएं एसबीआई वेबसाइट की (other services & features of state bank of India website)
NRI – अगर आप एक भारतीय विदेशी नागरिक है तो आपकी गिनती एनआरआई में की जाएगी। इसकी मदद से आप विदेश में बैठे-बैठे अपने पैसो का लेनदेन कर सकते हैं। यह फीचर भारत में निवास कर रहे ग्राहकों के लिए नही है। बहुत सारे भारत की नागरिकता के साथ ही विदेश में नौकरी करते है।
AGRICULTURAL & RURAL – खेती व गांव से संबंधित कार्य, सूचना, योजना के बारे में जानकारी इस feature में जाकर ले सकते हैं। फीचर का मतलब होता है ये सब स्टेट बैंक की वेबसाइट खोलने के बाद आपको होममेज पर दिखेगा। उस पर क्लिक करके विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
International Banking – विदशों में पैसा लेन-देन के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग का उपयोग किया जाता है।
YONO APP – योनो ऑल इन वन ऐप्प है इसमें आप स्टेट बैंक के सभी ऑफर व प्रोग्राम में पंजीकरण कर सकते हैं।कि
state bank of india news in hindi kaise dekhe?
Answer – इसी वेबसाइट में आपको न्यूजलैटर सेक्शन में सभी Latest sbi bank की सूचनाएं मिल जायेगी।
State Bank of India All website Direct URL Links (एसबीआई बैंक की सभी वेबसाइटों की लिंक्स की सूची एक ही जगह)
https://sbi.co.in https://onlinesbi.com http://sbicaps.com http://www.sbidfhi.com/ https://www.sbicard.com/ http://www.sbilife.co.in/ http://www.sbimf.com/ http://www.sbiglobal.in/ http://www.sbigeneral.in/ http://www.sbisgcsl.co.in/ http://www.sbipensionfunds.com/ https://www.sbifoundation.in/ |
---|
आज आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट को कैसे चलाए व उसकी विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। आप एसबीआई बैंक से जुड़े किस विषय पर हिंदी में पोस्ट पढ़ना चाहते हैं? नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में बताए बहुत जल्द उस विषय पर पोस्ट पब्लिश हो जायेगी।
इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]
Online Banking [Net banking] क्या है और कैसे करते है?
रात को बचे हुए इंटरनेट बेलेंस का क्या करे?
हर रोज काम आने वाले एड्रॉयड ऐप्प