Railway ticket booking kaise kare in hindi
भारत का हर व्यक्ति किसी न किसी वजह से जीवन में एक बार रेल यात्रा जरूर करता है। ऐसे में सुरक्षित व आरामदायक रेल यात्रा करने के लिए आपके पास रेल का टिकट होना जरूरी है। आज से दस साल पहले यानी कि 2010 में रेलवे स्टेशन जाकर हाथों-हाथ लंबी कतार में लगकर ट्रैन टिकट मिल जाता था या फिर किसी एजेंट को बहुत सारा पैसा देकर कई दिनों पहले टिकट बुक करवाना पड़ता था। परंतु आज जमाना ऑनलाइन हो गया है इंटरनेट के इस युग में आप घर बैठे ही किसी भी श्रेणी का Railway Ticket अपने स्मार्टफोन से बुक कर सकते है। इस पोस्ट में भारत के भरोसेमंद, सर्वश्रेष्ठ और सबसे अधिक डाऊनलोड किए गए कुछ ऐप्प से रेल टिकट बुक करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। इनमें से 90% ऐप्प का उपयोग में अपने व्यक्तिगत यात्रा के लिए करता हूँ। चलिए कैसे बुक करें से पहले कुछ बातों को जान लेते हैं जिससे आप आसानी से ‘Train Ka Ticket’ खरीद सके।
Train ticket ghar baithe kharidane ke liye आपके पास ये चीजें होनी जरूरी है
१. Smartphone – आपके पास एक 5,000 से 8,000 वाला अच्छा स्मार्टफोन होना चाहिए। ताकी आप सारे Apps & Website अच्छे से चला पाओ।
२. Computer/Laptop – अगर आपके पास किसी भी कारण से स्मार्टफोन नही है तो चिंता की कोई बात नहीं। आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
३. Debit card – डेबिट कार्ड को भारत के कई राज्य के लोग देशी भाषा में एटीएम कार्ड भी बोलते है। टिकट खरीदते समय भुगतान आपको ऑनलाइन करना पड़ता है और यह प्रक्रिया डेबिट कार्ड के द्वारा आसानी से पूरी की जा सकती है।
४. Online Payment App – अगर आपके पास डेबिट कार्ड नही है तो चिंता की कोई बात नही! आपके पास कोई भी ऑनलाइन पेमेंट एप्प होना जरूरी है और ऑनलाइन पेमेंट ऐप्प के लिए आपके पास एक किसी भी अच्छी बैंक का खाता खुलवाया हुआ होना चाहिए। जिससे आप उस एप्प को अपने बैंक से जोड़ सके। इसका उपयोग Upi Id payments, Google Pay, phonepay जैसे माध्यमों से ऑनलाइन रेलवे का टिकट बुक करने के लिए काम आता है।
५. Digital Money Wallet – डिजिटल मनी वाले वालेट का मतलब आपके अदृश्य ऑनलाइन बटवे में पैसा होना जरूरी है। तभी तो आप कोई भी XYZ Tickets खरीद सकते हैं! आसन भाषा में समझाऊ तो आपके बैंक खाते में पैसा होना जरूरी है।
६. Basic internet knowledge – आपको इस काम को करने के लिए इंटरनेट एक्सपर्ट बनने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको इतना समझ में आता हो की इंटरनेट पर कैसे सर्च करते हैं वो ही काफी है।
७. Basic english language – मतलब टूटी फूटी अंग्रेजी बोलना व पढ़ना आना चाहिए। क्योकी किसी भी ऐप्प या वेबसाइट से टिकट बुक करोंगे तो काम चलाऊ अंग्रेजी आना जरूरी है। जो शब्द समझ में ना आये उनको ‘गूगल ट्रांसलेट ऐप्प’ की मदद से अनुवाद करे
Amazon se Train Ticket Kaise Book Kare?
अमेजन इंडिया एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है। लेकिन 2022 के अंदर इसने ऑनलाइन ट्रेवल व टूरिज्म इंडस्ट्री में भी कदम रख लिया है। इसलिए आप अब आसानी से अपने Amazon App से रेल टिकट बुक कर सकते है।
How to book train tickets from amazon in Hindi [स्टेप बाय स्टेप गाइड]
1. सबसे पहले Google Play Store से Amazon india shopping ऐप्प डाऊनलोड करके उसमें अपना अकाउंट बनाए।
2. अभी आपको ऐप्प के अंदर ‘Amazon Pay’ ऑप्शन पर क्लिक करना है नीचे की इमेज देखकर।
3. अभी ‘ट्रेन टिकट’ पर क्लिक करे और अपना टिकट निकाले। ये सबसे आसान है इसमें अन्य ऐप्प की तरह इतनी उलझन नही है।
ConfirmTkt App से रेल टिकट बुक करना सीखें
इस ऐप्प का नाम ही कन्फर्म टिकट है औऱ इसकी लोकप्रियता कारण शायद यही हो सकता है। लोगो को लगता है यहाँ से तो हमे 100% टिकट मिलेगा ही मिलेंगा इस चक्कर में लोग डाउनलोड कर देते हैं। ये एक मार्केटिंग रणनीति है ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी सेवा के प्रति आकर्षित करने की। लेकिन इसके फीचर्स औऱ कस्टमर सपोर्ट सिस्टम मुझे काफी पसंद आया।
How to book train tickets from ConfirmTkt App [स्टेप बाय स्टेप गाइड]
1. प्ले स्टोर से नीचे छवि की मदद से ऐप्प को डाऊनलोड करे।
2. App mein Sign up kar > Apne Phone number se Verify kare. अभी आप अपनी irctc यूजर आईडी पासवर्ड के साथ टिकट बुक कर सकते है।
Google pay Se Train Ticket Kaise Book Kare?
गूगलपे से रेल टिकट बुक करने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। मुझे जयपुर से वापस अपने गांव की ओर प्रस्थान करना था। ऐसे में बाकी किसी भी ऐप्प से कन्फर्म टिकट बुक नही हो रहा था। ऐसे में मैंने गूगल Pay का इस्तेमाल किया।
Google pay se train ticket booking करना सीखें [स्टेप बाय स्टेप गाइड]
1. प्ले स्टोर से G-pay ऐप्प को डाऊनलोड करे।
2. G-pay App खोलते ही आपको टॉप पर एक सर्च बॉक्स दिखेंगा > उस पर क्लिक करके लिखे
‘Train Ticket’ अभी आपको सभी Travel Agency/companies का नाम दिख जायेगा।
3. इनमें से किसी पर भी क्लिक करके > Signup करके > irctc id & password से टिकट बुक कर दीजिए।
PhonePay Se Train Ticket Kaise Book Kare?
फोनपे ने 2022 में ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री के सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया है। आज ये लोगो को सबसे भरोसेमंद ऐप्प बन चुका है।अबतक 37 करोड़ से अधिक भारतीयों ने इस पर रजिस्ट्रेशन कर दिया है। आप इससे रेल टिकट के साथ सभी ऑनलाइन Transectional काम भी कर सकते हैं।
How to book train tickets from phonepay in Hindi [स्टेप बाय स्टेप गाइड]
1. प्ले स्टोर से नीचे की इमेज देखकर ऐप्प को डाऊनलोड करे और अपना अकाउंट बना देवे।
2. अभी irctc ki id ke साथ नीचे छवि में दिख रहे विकल्प के साथ अपना टिकट बुक करें।
Irctc Ki Website Se Rail Ticket Book Karnaa Sikhe
आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट है जहाँ से आप अच्छे दाम में सभी सरकारी सुविधाओं के साथ अपना रेल टिकट निकाल सकते हैं।
How to book train tickets in irctc in Hindi [स्टेप बाय स्टेप गाइड]
1. इस वेबसाइट पर https://www.irctc.co.in पर जाए और Sign Up / Login करें।
2. अभी आपको अपने शहर से किस स्टेशन जाना है उसकी जानकारी डालकर अपना टिकट बुक करे। चित्र की सहायता लीजिए;
Paytm se Train Ticket Kaise Book Kare?
मुझे पता है 90% लोगो ने पेटीएम ऐप्प का उपयोग करना छोड़ दिया है इसके बहुत सारे कारण है लेकिन मैंने अपने व्यक्तिगत अनुभव से यह देखा है की आज भी लोग रेल या अन्य सर्विस का उपयोग करने के लिए paytm का उपयोग करते हैं।
How to book train tickets from paytm in Hindi [स्टेप बाय स्टेप गाइड]
1. पेटीएम ऐप्प की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आप वेबसाइट और ऐप्प दोनो से रेल का टिकट बुक कर सकते हैं।
2. साइन अप / लॉगिन करके > Train ticket booking पर क्लिक करे।
3. अपना डेस्टिनेशन की डिटेल भरे व paytm wallet या किसी भी Upi Id से भुगतान करके अपना टिकट निकाले।
Make my trip, goibibo, ixigo, ease my trip, Trainman, Railyatri app, yatra, cleartrip se Train Tickets Book Karna Sikhe
यात्रा, गोइबिबो, आईएक्सिगो, मेक माय ट्रिप, ट्रेनमैन, रेलयात्री ऐप, यात्रा अप्प, क्लियरट्रिप ये सभी भारत के भरोसेमंद और लोकप्रिय ( Trusted & Genuine) Train Booking App है। इन सबका आईआरसीटीसी के साथ बिजनेस अनुबंध है। इन सभी एप्प्स पर करोड़ो लोग हर दिन Flight Ticket, Bus, Cab, Taxi, Auto और स्लीपर लक्सरी बस बुक करते है। इन सभी Apps में आपको कुछ भी नया नही करना है जो ऊपर के टॉप 5 ऐप्प में बताया गया प्रोसेस है वही इन सब पर भी लागू होंगा। फिर भी आपकी सुविधा के लिए Quick step by step guide
- उपरोक्त कोई भी App को इंस्टाल करो > यहाँ से नाम कॉपी करके प्ले स्टोर में डाले
- अपना Account बनाओ (Sign Up) करो
- अभी जो भी टिकट बुक करना है उसका चुनाव करके टिकट निकालो।
- Confirmation Msg आपके email- phone number पर आ जायेगा।
इस पोस्ट में आपने भारत के बेस्ट मोस्ट पॉपुलर ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप्प के बारे में जानकारी प्राप्त की और साथ में कैसे इनको उपयोग करना है उसके बारे में भी सीखा। अपने सवाल/सुझाव/विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे। आप किस टॉपिक पर पोस्ट चाहते हैं उसके बारे में भी मुझे बताए। इस पोस्ट को सभी रेलप्रेमी यात्रियों के साथ शेयर करें। 🚂🚝 भारतीय रेल जिंदाबाद 🚂🚝
इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]