जोधपुर से इंदौर जाने वाली ट्रेन
यदि आप राजस्थान से मध्यप्रदेश के लिए इंटरनेट पर ट्रेन खोज रहे हैं या फिर राजस्थान से मध्यप्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों के लिए रेल खोज रहे हैं तो आज मैं आपको Jodhpur Indore Express ट्रेन के बारे में बताउंगा । ये ट्रेन राजस्थान के प्रमुख बड़े शहरों से होकर गुजरती है जिसमे पाली सिटी, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर और चितौड़गढ़ शामिल हैं। इसके अलावा जोधपुर से इंदौर जाने वाली ट्रेन जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस मध्यप्रदेश राज्य के नीमच शहर, मंदसौर, मालागढ़, नामली एंव रतलाम जेसे बड़े शहर से होकर गुजरती है। अन्य सभी रेलवे स्टेशन नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट इमेज की सहायता से देखिए।
कुल स्टेशन (Stops) | 29 |
ट्रेन नम्बर | 14801 |
Speed | 150 Km/ hour |
शुरू कहाँ से होती है | जोधपुर शहर |
लास्ट स्टॉप | इंदौर |
कोच | शयनयान, एसी, द्वितीय श्रेणी |
श्रेणी | Sleeper, Tier 3,2,1 AC, 2S, |
ट्रेन का शार्ट नाम | ju indb express |
Start Platform Number | 4 |
Ending Platform Number | 6 |
Railway zone | उत्तर पश्चिम रेलवे |
जोधपुर से इंदौर जाने वाली ट्रेन की समय सारणी और रुट ( Time Table & Route)
Here is complete information;
All About Jodhpur Indore Express Train (My experience)
मैने इस रेल में वातानुकूलित डिब्बे (3 tirer Ac) वाले कोच में यात्रा की थी। जिसका अनुभव शानदार रहा। ट्रेन की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। Starting Station जोधपुर है। यहाँ से प्लेटफार्म नंबर 4 से सुबह 8 बजे रवाना होती है जो आपको इंदौर शाम 11 बजे प्लेटफार्म नंबर 6 पर उतारेगी। सस्ती कीमत पर राजस्थान से मध्यप्रदेश की यात्रा करनी है तो आपके लिए यह रेल बेस्ट है।
जोधपुर से इंदौर जाने वाली अन्य ट्रेन
- रणथंभौर एक्सप्रेस (12466)
रणथंभौर एक्सप्रेस जोधपुर से सुबह 5:50 बजे प्रस्थान करती है और इंदौर में शाम 10:25 बजे पहुंचती है। यह ट्रेन 911 किलोमीटर की दूरी 16 घंटे 35 मिनट में तय करती है। इस ट्रेन में 3A, SL, और 2S क्लास के डिब्बे हैं।
आज आपने जोधपुर से इंदौर जाने वाली ट्रेन ju indb express in hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। अपने सवाल / सुझाव / विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे। इस पोस्ट को सभी भारतीयों के साथ साझा करें।
इन्हें भी पढ़े [Related Articles]
मोबाइल से रेल टिकट बुक करना सीखें
फ्री में कोई भी कोच की रेलयात्रा कैसे करे? (Free travel in Train)
भारत की 5 सबसे खूबसूरत मेट्रो रेल और मेट्रो ट्रेन के बारे में रौचक जानकारी
Indian Railway Facts भारतीय रेल के बारे में महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी
रेल यात्रा करके पैसा कमाने वाले लोगो के नाम
अब चारधाम यात्रा रेल से भी कर सकते हैं
सबसे सस्ता हवाई जहाज का सफर (मात्र 2,000/- में एरोप्लेन फ्लाइट यात्रा)
भारत देश रेल के द्वारा घूमने के फायदे (benefits of travel all india tour by train)