List of All Gayatri Shakti Peeth in Rajasthan
जय गुरुदेव, वंदनीय माताजी की जय, युग निर्माण सफल हो, सफल हो। यह पोस्ट गायत्री परिवार के उन लोगो के लिए विशेष है जो राजस्थान राज्य में रहते हैं। राजस्थान व अन्य राज्यो के AWGP के सदस्य अगर किसी कारणवश राजस्थान का दौरा करते हैं तो उनके लिए सभी प्रकार की सुविधाएं गायत्री शक्तिपीठ के अंदर उपलब्ध होंगी। इस बात का ध्यान रहे कुछ शक्तिपीठ को “गायत्री माता का मंदिर” नाम से भी जाना जाता है। अब बिना किसी इंतजार आइए जानते है ‘ Rajasthan state ki sabhi gayatri shaktipeeth ‘ के बारे में जानकारी।
#1. पाली शहर की गायत्री शक्तिपीठ का अनुभव (Gayatri Shakti Peeth Pali)
आपको जानकारी के लिए बता दूं मेरा जन्मस्थान पाली जिला ही है। और शांतिकुंज हरिद्वार आश्रम से जुड़ने के चार साल बाद मुझे पता चला की पाली में भी एक शानदार गायत्री शक्तिपीठ बनी हुई है। मेरे मामा पाली शहर के सूरजपोल एरिया में रहते है इसलिए मैं, मेरी छोटी बहन और मेरी माताजी तीनो गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने पाली शहर गए थे। इस बार मैंने वहाँ पर जाकर बहुत रिसर्च किया, आखिरकर पता मिल ही गया, लोकेशन को picturize करने के लिए रेलवे स्टेशन से ओल्ड हाउसिंग बोर्ड तक मैं पैदल ही गया। वहाँ पर पहुँचते ही सबसे पहला काम मैंने यही किया की इस शक्तिपीठ को Google Map पर लिस्ट किया। ताकी भविष्य में हर किसी को इसका पता आसानी से मिल सके।
पाली शहर गायत्री शक्तिपीठ की विशेषता
निम्नलिखित सभी भवन, चीजे शक्तिपीठ के अंदर ही बने हुए है।
१. यज्ञशाला –
यहाँ पर स्थानीय कॉलोनी के निवासी व बाहर से आया हुआ कोई भी व्यक्ति यज्ञ कर सकता है। सबसे अच्छी बात यहाँ पूरे 40 मिनट से अधिक यज्ञ होता है। मेरा अनुभव शानदार रहा, यहाँ पर यज्ञ अखण्ड है।
२. एक्यूप्रेशर ट्रेक –
यहाँ पर आकर आप मुफ्त में मर्म बिंदु चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं। यह एक्यूप्रेशर ट्रेक महाकाल मंदिर के बाजू में ही बना हुआ है।
३. गायत्री माता का मंदिर –
गायत्री माता मंदिर में बैठकर आप कुछ समय ध्यान और मंत्र जप कर सकते हैं।
४. साहित्य केंद्र –
अगर आप पाली शहर में कोई self help book या जीवन बदलने वाली किताबो के बारे में खोज कर रहे हैं तो गायत्री शक्तिपीठ में बने साहित्य केंद्र में आपकी तलाश खत्म हो जायेगी। इसके अलावा आप मुफ्त में मंदिर के अंदर पड़े लोहे के टेबल पर पड़ी अखण्ड ज्योति पत्रिका पढ़ सकते हैं। जिनके लिखे विचार आपका ह्रदय परिवर्तन कर सकते हैं।
५. रहने के लिए सुविधा –
ओम प्रकाश पांडे जी से हुई मेरी बातचीत में उन्होंने बताया की गायत्री परिवार से जुड़े लोग कुछ दिन यहाँ पर रुक सकते हैं उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी हम करेगे। सबसे अच्छी बात चार से पांच नहाने के लिए बाथरूम और लघुशंका, शौच इत्यादि के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण किया हुआ है।
७. पाली शक्तिपीठ के प्यारे कार्यकता –
मैं सभी पाली शहर के गायत्री परिवार के सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ। एक-एक करके सभी मुख्य कार्यकर्ता का परिचय देता हूँ जो वहाँ पर नियमित अपना समय देकर गुरुदेव पंडित आचार्य श्री राम शर्मा के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। सबसे पहले यहाँ के मुख्य प्रभारी हरि राम सुथार जी को शक्तिपीठ का सही पता बताने के लिए धन्यवाद। हरि राम जी गायत्री परिवार के अलावा योगगुरु स्वामी रामदेव व राजीव दीक्षित जी के संगठन भारत स्वाभिमान से भी जुड़े हुए हैं। दूसरे नम्बर पर सुनील भाई का बहुत-बहुत धन्यवाद मुझे सुबह होने वाले यज्ञ (हवन) में मुख्य अतिथि बनाने के लिए, पहली बार मैंने पूरे यज्ञ की पूजा की, यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। उसके बाद मैं ओम प्रकाश पांडे जी को धन्यवाद देना चाहता हूं, आपने मुझे सनातन धर्म, RSS तथा ओम आश्रम जाडन (पाली) के बारे में बहुत कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी। सच में आपके साथ कि गई वो अच्छी अर्थपूर्ण वार्ता या चर्चा मुझे जीवनभर याद रहेंगी। उसके बाद ओम प्रकाश जी देवासी को धन्यवाद उन्होंने मुझे मंदिर से रेलवे स्टेशन तक अपना श्रमदान छोड़कर मुझे सही समय पर छोड़ा। अंत में सोनीजी को भी धन्यवाद इनके साथ भी काफी हँसी-मजाक की।
Address - old Housing Board Colony, Housing Board, Somnath Colony, Old Housing Board, Hanuman Bagichi. Pali, Rajasthan 306401 Contact number - 9413394719, 9001458024, +919549492345, |
---|
MUST READ → पाली में घूमने की 20 जगह
#2. जयपुर की गायत्री शक्तिपीठ (Gayatri Shakti Peeth Jaipur)
2022 दिवाली मनाने मैं अपनी बुआ के घर गया था। तभी मेरे दिमाग में विचार आया की जयपुर इतना बड़ा शहर है तो जरूर यहाँ पर भी शांतिकुंज की शक्तिपीठ तो जरूर होंगी। फिर क्या था, नेट पर सर्च करते ही मैं और मेरा बुआ का लड़का धीरज बाइक लेकर निकल पड़े। वो दिवाली का धोक देने वाला दिन था। उस दिन आपको पता ही है सब लोग कोई भी घर पर आता है तो उनका आदर सत्कार होता है ठीक उसी प्रकार जयपुर शक्तिपीठ में भी हमारा जबरदस्त स्वागत हुआ, मिठाई खिलाई। मैं गया तब वहाँ के व्यवस्थापक सात्विक भोजन कर रहे थे। सबसे पहले मैंने उनसे ही मुलाकत की, फिर बाउजी ने मेरा परिचय लेकर सम्पूर्ण दर्शन करवाया। बाउजी ने मुझे दो दिन का शिविर करने को भी बोला लेकिन किसी कारणवश मैं वो शिविर अटेंड नही कर पाया। अब थोड़ी ‘जयपुर गायत्री मंदिर’ की विशेषता की बात करते हैं;-
● यहाँ पर आप रहने और भोजन की व्यवस्था है।
● आप कुछ समय के लिए समयदान कर सकते हैं।
● आप यहाँ पर कुछ घण्टे बैठकर मंत्रजप माला कर सकते हैं।
● यहाँ का वातावरण बहुत अच्छा है
● एक बड़ा ज्ञानरथ वाहन भी है।
Address – Joshi Colony, Tripolia Bazar, Pink City, Jaipur, Rajasthan 302007
Mobile number – 0141 241 1000
【अच्छी खबर Good News】- यही के गायत्री परिजन से हुई बातचीत में पता चला है की जयपुर के मानसरोवर एरिया में भव्य बड़ी गायत्री शक्तिपीठ का निर्माण हो रहा है।
#3. जोधपुर की गायत्री शक्तिपीठ Gayatri shakti peeth jodhpur
जोधपुर शहर पाली से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मैं और मेरा मित्र एक दिन किसी काम के सिलसिले में जोधपुर सिटी गए थे। तो हमने रात को गायत्री शक्तिपीठ में रुकने का निर्णय लिया। एक बात उन्होंने जरूर बोली कि जब भी आओ तो 5-6 घण्टे पहले हमें पहले सूचना दे ताकि हम आपकी व्यवस्था का इंतजाम कर सके। फिर जेसे ही हम शक्तिपीठ में प्रवेश करते हैं दर्शन करके पहले अपना नाम पता बताया। आपका नाम और आधार कार्ड का फोटो मांगते हैं। उसके बाद माता भगवती रसोई में माताजी ने भोजन खिलाया और शाम को सोने के लिए एक अच्छा कमरा दिया जिसके अंदर सभी तरह की सुविधा थी। उस कमरे में बहुत सारी ब्रह्भोज की छोटी-छोटी पुस्तकें भी पड़ी थी। मैंने दो पुस्तक पूरी पढ़ी और तीसरी पढ़ते-पढ़ते गहरी नींद आ गई। सुबह पांच बजे गायत्री मंदिर में पूजा शुरू हो गई और हमारी आंख खुल गई। फिर फटाफट गुरुजी की पानी चिकित्सा करके नहा-धोकर फ्रेश हुए और दर्शन वगैरह करके विदाई ली। जोधपुर में पहुँचकर आपको सीधा गणेश मंदिर वाले एरिया में आना है यहाँ पर अपना गूगल मैप Direction ऑन करके सीधे पहुँच जाना है। नीचे पता दिया गया है। गायत्री परिवार के सदस्यों के लिए सभी प्रकार की आवासीय सुविधा और दोनों समय भोजन् की व्यवस्था निशुल्क है।
Gaytri shaktipith Jodhpur Address
anesh Mandir Rd, Gayatri Colony, East Patel Nagar, Jodhpur, Rajasthan 342011
#4. उदयपुर की गायत्री शक्तिपीठ
उदयपुर राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है।
Location : HMGW+5P4, Ganga Gali, Jawahar Nagar, Ganga Gali, Udaipur, Rajasthan 313001
#5. पुष्कर शहर की गायत्री शक्तिपीठ के बारे में जानकारी
मुझे धार्मिक कारण से दो बार तीर्थराज पुष्कर शहर की यात्रा करने का मौका मिला लेकिन दुःख की बात मेरे लिए यह है की कार मैं बैठे-बैठे अपनी शक्तिपीठ को निहारता रहा, लेकिन अंदर जाने का मौका नही मिला। क्योंकी मेरे परिवार का AWGP से दूर-दूर से कोई लेना-देना नही है। लेकिन मैं गुरुदेव का परम भक्त हूँ। पुष्कर शक्तिपीठ आपको मेला ग्राउंड जाने वाले रास्ते पर दायीं तरफ दिखेगी। बहुत ही भव्य और शानदार है।
Address – Mela Ground Road Vaam Dev Road, Pushkar, Rajasthan 305022
Phone number – 088907 02316
#6. राजसमंद
Location: Kishor Nagar, Manda, Rajasthan 313324
#7. भीलवाड़ा
Location: J3Q+6MJ, R K Colony, Bhilwara, Rajasthan 311001
#8. ब्यावर
Location : 38Q5+CG3, LIC Colony, कृष्णा कॉलोनी, Beawar, Rajasthan 305901
#9. गायत्री शक्ति पीठ ओसिया
Location: Jain Mandir Rd, Osian, Rajasthan 342303
#10. जालोर
Location: SH 16, Bhawrani, Jalore, Rajasthan 343001
#11. कोटा
Address: 3-Ha-9, Jhalawar Road, Chhatrapura, Vigyan Nagar, Kota, Rajasthan 324005
#12. सागवाड़ा (Sagwara)
ये भी एक टॉप रेटेड शक्तिपीठ है।
Location: Neminath Nagar Road, Sagwara, Rajasthan 314025
#13. मांडलगढ़
Location: Mandalgarh, Rajasthan 311604
#14. बीकानेर
Location : behind mataji mandir, Purani Ginani, Mehron Ka Bas, Bikaner, Rajasthan 334001
#15. चुरू
Address: 8X46+M4R, Gayatri Nagar, Churu, Rajasthan 331001
Contact Detail : 9929379246
#16. सलूम्बर (Salumber)
Location : Lakapa, Rajasthan 313027
#17. Gayatri Shakti Peeth Jhalawar
Location : Jhalawar 326023
#18. रामगंज मंडी
Location : Gundi, Ramganj Mandi, Ramganj Mandi, Kota-Rajasthan – 326519
#19. मारवाड़ जंक्शन में निर्माणाधीन गायत्री
शक्तिपीठ
इसका निर्माण अभी चल रहा है बहुत जल्दी इसके बन जाने के बाद आपको सूचना देंगे।
#20. OTHER
Gayatri Shakti pith Mandir Chomu (near jaipur)
Address: 5P7H+82Q, Chomu, Rajasthan 303702
Gayatri Kunj (Gayatri Sapt Kranti Trust), Jaipur
Address: Gayatri Kunj, Arya Nagar Road, Arya Nagar, Murlipura, Jaipur, Rajasthan 302023
गायत्री शक्तिपीठ वाटिका
YE JAIPUR DISTRICT KE ANDAR HAI, VATIKA EK SAHAR CITY HAI.
Address: PR62+2CJ, Vatika, Rajasthan 303905
श्री गायत्री शक्तिपीठ – कलवाड जयपुर
Address: XHQH+GWQ, Unnamed Road, Kalwar, Rajasthan 303706
Shri Gayatri Shaktipeeth Jhunjhunu
Address: XX87+2JQ, Basai, Rajasthan 333036
Nadbai, Bharatpur
Address: 657X+MR5, Nadbai, Rajasthan 321602
श्री गायत्री शक्ति पीठ , खूड
Address: C372+XMG, सामी रोड़ ,खूड, Khoor
Gayatri Mata Mandir Vimalpura Village
Address: QVGP+3R9, Tuwariyan Ki Dhani, Vimalpura, Rajasthan 303905
Gayatri Shaktipith in Ajmer
Address: FJ6R+P6R, Main Road, Tobdhara Phatak, Near Railway Crossing, Rajasthan 305001
Gaytri Mandir, Bundi
Address: CJMQ+RP5, Gayatri Nagar, Bundi, Rajasthan 323001
【नोट】- सिर्फ 20 ही नहीं और भी बहुत सारी गायत्री शक्तिपीठ राजस्थान में बनी हुई है उनको ढूढ़ने के लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताई है।
MUST READ → Gayatri Shakti Peeth near me का पता कैसे लगाए?
आज आपने गायत्री परिवार के राजस्थान राज्य की सभी गायत्री शक्तिपीठो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। अपने सवाल/सुझाव/विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे। इस पोस्ट को अपने सभी ऑल वर्ल्ड गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ साझा करें। ताकी सबको फायदा मिले। जय गुरुदेव।
इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]
शांतिकुंज हरिद्वार की दिनचर्या (जीवनचर्या)
राजस्थान के बारे में 5 रोचक तथ्य