मोबाइल से रीचार्ज कैसे करते हैं? (mobile se recharge kaise karte hain)

Mobile se recharge kaise karte hain?

मोबाइल/फोन/स्मार्टफोन और सेलफोन चारो नाम अलग-अलग है लेकिन अर्थ एक ही है। वो दिन याद कीजिए, जब हम अपने सिमकार्ड का रिचार्ज करवाने रिटेल मोबाइल की शॉप पर जाते थे। कई बार उसका जवाब होता था – यार आज बैलेंस नही है, बेलेन्स खत्म हो गया, आपको 150 रूपये का रिचार्ज करवाना होता था और दुकानवाला बोलता था मेरे पास तो 100 का ही Balance शेष है। इन सब बांतो को याद करके इंटरनेट को धन्यवाद बोले की अब उपरोक्त दी हुई बातें आपको भविष्य में कभी भी सुनाई नही देंगी। अभी मैं आपको भारत के Best Mobile Recharge Apps बता रहा हूँ। जिसके जरिए आप सिर्फ दो मिनट में किसी फोन में किसी भी सिम कार्ड का रिचार्ज कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो ये है की बहुत सारे एप्पलीकेशन आपके फोन में इनस्टॉल होंगे। सभी तरिके अच्छे से क्रमबद्ध आपको समझाऊगा With Screenshot इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़े। चलिए अब शुरू करते हैं mobile se recharge kaise karte hain लेख को।

Amazon pay के द्वारा मोबाइल से रिचार्ज कैसे किया जाता है?

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ‘अमेजन इंडिया शॉपिंग’ ऐप्प को इंस्टाल करें।

2. Recharge पर क्लिक करके नीचे दी गई इमेज की सहायता से फॉर्म भरे। > ऐप्प के अंदर रिचार्ज ‘Amazon Pay’ फीचर के अंदर होंगा। वेबसाइट में होमपेज पर ही होता है।
amazon pay se recharge kaise kare, internet recharge kaise kare,
3. Operator or Circle में आपकी सिम कार्ड किस कंपनी का है वो सेट करें।

4. ‘Enter a Plan Amount’ के बगल में ‘View Plans’ का फीचर दिख रहा होंगा > उस पर क्लिक करके Customize आपके मनपसंद का पैक चुन सकते हैं।

5. अभी अपना Payment Method सिलेक्ट करें > Congratulations! Your Recharge Successfully completed 🎉🎉

Google Pay App मोबाइल से रिचार्ज कैसे करते हैं? 

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ‘गूगलपे ‘ ऐप्प को इंस्टाल करें।

2. Bills & Recharge सेक्शन में जाकर > Bills के बगल में रिचार्ज लिखा हुआ होंगा > उस पर टैप करें।
google app se recharge kaise kare, net ka recharge kaise kare,
3. Enter A Mobile Number में अपना सिम नम्बर डाले > याद नही है और Contact List में सेव है तो > आप सर्च बॉक्स में नाम लिखकर उस कांटेक्ट का पता लगाकर उस पर क्लिक कर देवे।

4. Search for a plan or entre a amount में अपना पैक चुने। पैक का मतलब कितने का और किस प्रकार का रीचार्ज करवाना है।

5. अभी अपना upi password डाले > Done !

Vodafone app मोबाइल से रिचार्ज कैसे करते हैं? 

1. प्ले स्टोर से ‘Vi App – Recharge & Music’ ऐप्प को इंस्टाल करें। सीधा vi लिखने पर भी Direct Page खुल जायेगा।
vodafone app se recharge kaise kare, vodafone sim ka recharge kaise kare,
2. Prepaid & Postpaid सिम का चुनाव करें > भारत में लगभग 90% लोग प्रीपेड ही उपयोग करते हैं।

3. अपना विवरण भरकर > पेमेंट ऑप्शन चुने > हो गया!

यह भी पढ़े ⇒ Vi Me minimum Incoming Recharge कितने का है?

Airtel thanks app की मदद से मोबाइल से रिचार्ज कैसे करते हैं? 

1. सबसे पहले Play Store से ‘ Airtel Thanks- Recharge & Upi’ ऐप्प को इंस्टाल करें।
airtel thanks app se recharge kaise kare, airtel sim ka recharge kaise kare,
2. अभी उपबिन्दु नम्बर एक,दो, तीन का अनुसरण करें। सबसे ऊपर के तीन पैराग्राफ को पढ़े > आपको आईडीया लग जायेगा।

Paytm Website & App Se मोबाइल से रिचार्ज कैसे करते हैं? 

1. पेटीएम के अंदर अच्छी बात यह है की आप paytm website में जाकर अपने ब्राऊजर में लॉगिन करके > सीधे ऑनलाइन ही अपना रिचार्ज
कर सकते हैं।

2. Mobile Prepaid पर क्लिक करें > अपना विवरण भरे > paytm पासवर्ड डाले > बधाई हो!

paytm se net ka recharge kaise kare, sabhi sim ka paytm se balance dekhe,

3. विवरण का मतलब phone number, Recharge Packs, Amount & your telecom company name.

【Note 】-Phonepay App se Koi bhi recharge karne ka same process hai

 

SBi Bank या अपने बैंक के ऐप्प से मोबाइल रिचार्ज करना सीखें 

bank account se recharge kaise kare, how to recharge with bank account in hindi,
यहाँ पर मैं भारत की सभी बैंक मोबाइल रिचार्ज ऐप्प के बारे में बताऊंगा जिनको गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल करके आप आसानी से इंटरनेट या मैन बेलेंस का रिचार्ज कर पायेंगे।

Step by step Guidance;

1. नीचे दी गई Table की सहायता से अपने बैंक ऐप्प का चुनाव करें।

१. Bhim Sbi Pay
(Retail & Business)
२. iMobile Pay by icici Bank
३. BOB World (Bank of Baroda)
४. PNB ONE (Punjab National Bank)
५. HDFC mobile banking app
६. Bhim Axix Pay Upi (Axix Bank)
७. Nxt - union Bank of india
८. BHIM UCO UPI
९०. Airtel Payment Bank


2. अभी Install करके > जो – जो सेटिंग्स करनी है उसको पूरा करे।

3. अभी डाऊनलोड किए गए ऐप्प में अपना Account बनाए (Sign Up / Create Account) का ऑप्शन दिखेगा।

4. साइन अप करते ही > ‘Recharge’ नाम का फीचर दिखेगा > उस पर क्लिक करके आप DTH, POSTPAID, PREPAID सभी तरह के Recharges कर सकते हैं।

मोबाइल से रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

मोबाइल से रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका अपने फोन में गूगलपे, अमेजनपे और पेटीएम ऐप्प को इंस्टॉल करना है। उसके बाद आप एक सेकेंड के अंदर किसी भी सिम और नेटवर्क ऑपरेटर को मोबाइल बेलेंस रिचार्ज कर सकते हैं।

आज आपने ‘mobile se recharge kaise karte hain’ इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में प्राप्त की। आपको पोस्ट से मदद मिली हो तो कम से कम दस लोगो को भेजकर प्रकृति के नियम का लाभ उठाए। आपको कोई भी परेशानी हो रही है तो अपने सवाल नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे।

 

इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]

Google Pay se paise transfer kaise kiya jata hai?

 Mobile Se Kisi bhi bank ka balance kaise check kare?

Online Banking (Net Banking) kya hai Aur Kaise Kare?

10 उपयोगी ऐप्स जिनको हर भारतीय जरूर डाउनलोड (इनस्टॉल) करें

 स्मार्टफोन चलाने के फायदे

 हर रोज काम आने वाले एड्रॉयड ऐप्प

Leave a Comment