Split screen kaise kare?
Split screen meaning in hindi का मतलब होता है एक ही समय में एक स्मार्टफोन / कंप्यूटर / टेबलेट या किसी भी डिजिटल डिवाइस में एक साथ दो स्क्रीन का उपयोग करना। दूसरी परिभाषा में बताऊ तो बिना किसी परेशानी एक साथ मोबाइल में दो टैब (Tabs) को ओपन करना स्प्लीट स्क्रीन कहलाता है। स्प्लीट स्क्रीन का उपयोग करने के बहुत सारे फायदे है। आप चाहे किसी भी फील्ड से हो यदि आप इंटरनेट पर कुछ काम करते हैं तो इस Smartphone Secret Features के बारे में आपको मालूम होना चाहिए। कुछ लोग इसे फोन में मल्टीटास्किंग (Multitasking) करना कहते हैं।
Audio –
मोबाइल फोन में स्प्लीट स्क्रीन यूज करने के 2 सरल तरीके (Android Phone me split screen Kaise Use Kare?)
[१]. पहला तरीका – देखिए अभी जितने भी 7K से 10K हजार रुपये के मोबाइल बाजार में लांच हो रहे हैं उन सब में ‘split screen feature’ आता है। किसी फोन में ‘Settings’ के अंदर जाकर इसे ON करना पड़ता है तो किसी मोबाइल में जो हम ‘Cache Clear’ करते है। उसके अंदर ऊपर ही दिखता है। लेकिन यदि आपका फोन सस्ता है और इसका andriod version भी पुराना है तो कोई दिक्कत की बात नही क्योकी नीचे दिए गए दूसरे तरीके से आप इस फीचर को Enable कर सकते हैं।
[२]. दूसरा तरीका – दूसरा सबसे आसान तरीका है आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर ‘split screen Free App’ सर्च करे > और जिस ऐप्प की ज्यादा रेटिंग्स और Downloads हो उसको इनस्टॉल करके Use कर सकते है।
तीन महत्वपूर्ण बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए स्प्लीट स्क्रीन की लिंक इसी पोस्ट में दी गई है उन पर क्लिक करके सीधा डाऊनलोड कर सकते है। पहले नीचे की गाइड पढ़ ले।
लेकिन चलता कैसे है?
पहले वो दो ऐप्प / गेम या कोई भी फोल्डर खोल दे जिनको आपको एक साथ चलाना है। > अभी स्प्लीट स्क्रीन फीचर पर क्लिक करे > अभी जिस ऐप्प को ऊपर रखना है उसको हाथ से दबाकर ऊपर लेकर जाए (जिस तरह हम कंप्यूटर में कोई भी फ़ाइल को Drag & Drop करते हैं) ठीक उसी प्रकार इसमें भी करना है।
Best Free Split Screen Apps For Android in Hindi
अभी मैं आपको Most Downloaded & 5 star Rating के कुछ मुफ्त स्प्लीट स्क्रीन Android Apps के बारे में बताऊंगा। जिसको आप किसी भी कंपनी के मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं।
२.) Floating Apps (multitasking)
How To Use Split Screen In Laptop in Hindi
मेरा ऐसा मानना है और व्यक्तिगत अनुभव है की कंप्यूटर और लैपटॉप में स्प्लीट स्क्रीन की जरूरत नही पड़ती क्योकी आप दो टेब आराम से Minimize करके अपना काम कर सकते हैं। Minimize से पहले जो एक आइकॉन होता है उस पर क्लिक करके एक साथ दो स्क्रीन आराम से चला सकते है। दो क्या आप चार भी मिनीमाइज करके आसानी से चला सकते है।
Blogger Ke Liye split screen Use Karne Ka Fayde
अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको पता होंगा की कई बार बहुत सारे Blogging Related Works हमें एक साथ करने की जरूरत पड़ती है ऐसे में बार – बार अपने ब्राऊज़र को खोलना फिर वापस दूसरे ऐप्प को खोलना ये प्रोसेस बहुत ही दिमाग खराब करने वाला होता है और समय भी ज्यादा लगता है। ऐसे में आप स्प्लीट स्क्रीन का उपयोग करके फोन में दो ऐप्प को साथ चलाकर अपना Post Publishing का काम आराम से कर सकते है।
Youtuber Ke Liye split screen
हर वो यूटूबर जो अपने Youtube Channel को सिर्फ यूट्यूब स्टूडियो chrome Browser से इस्तेमाल करता है। उसको ये बात अच्छी तरह से पता है की Yt studio में कुछ भी सेटिंग करनी हो, म्यूजिक ऐड करना हो तो पूरे ब्राऊज़र से बाहर आना पड़ता है जिससेआपका वो पेज बार-बार Refresh होता है और पहले की गई सेटिंग्स वापस1फिर से करनी पड़ती है। विशेषकर तब जब वीडियो अपलोड हो रहा होता है। इसके अलावा ऐसे में स्प्लीट स्क्रीन यूटूबर के लिए काफी Productive और Useful App है।
Digital Marketer Aur Internet Entrepreneur Ko split screen Chalane Se Kya Fayda Honga?
डीजिटल मार्केटिंग करने वाले लोग और इंटरनेट उद्यमी के लिए ये फीचर काफी उपयोगी है यदि वे इसके बारे में जानते है तो। कई बार एक समय में दो काम एक साथ फोन में करने की जरूरत पड़ती है ऐसे में’ स्प्लीट स्क्रीन’ आपकी मदद करता है।
Split Screen Benefits in Hindi
- Split Screen का फोन में यूज करने सेआपके कीमती समय की बचत होती है। लगभग हर दिन इस टूल फीचर का उपयोग करके एक घण्टे का समय बचा सकते हैं।
- सबसे अच्छी बात यह फ्री है और इसको चलाना आसान है।
- एक साथ दो Tabs Use कर सकते है। Samsung, Apple iPhone, Xiomi Redmi, Oneplus, Oppo, Nokia, jio phone सभी Smartphone Companies के फोन में आप इस फीचर का उपयोग कर सकते है।
- गेमिंग करने वाले लोग, कंपीटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले, Quiz खेलकर पैसे कमाने वाले लोगो के लिए ये बहुत उपयोगी फीचर है।
- मोबाइल में Multitasking का सही इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा माध्यम है।
FAQ
क्या मैं पीसी पर स्प्लिट स्क्रीन चला सकता हूं?
हाँ, आप PC पर स्प्लिट स्क्रीन चला सकते हैं। यह सुविधा Windows 8.1 और बाद के संस्करणों के साथ-साथ macOS Sierra और बाद के संस्करणों पर उपलब्ध है।
Windows 10 पर स्प्लिट स्क्रीन चलाने के लिए, निम्न चरणों का पालन करें:
- उस ऐप या विंडो को खोलें जिसे आप स्प्लिट स्क्रीन में खोलना चाहते हैं।
- ऐप या विंडो के शीर्ष पर स्थित बटन पर राइट-क्लिक करें।
- “Split screen” विकल्प चुनें।
- उस ऐप या विंडो को खोलें जिसे आप स्प्लिट स्क्रीन में खोलना चाहते हैं।
ऐप या विंडो आपके डिस्प्ले के ऊपरी या निचले भाग में प्रदर्शित होगी। आप विंडो के आकार को Adjust करने के लिए खींच और छोड़ सकते हैं।
macOS पर स्प्लिट स्क्रीन चलाने के लिए, निम्न चरणों का पालन करें:
- उस ऐप या विंडो को खोलें जिसे आप स्प्लिट स्क्रीन में खोलना चाहते हैं।
- ऐप या विंडो को अपनी स्क्रीन के किनारे पर खींचें।
- ऐप या विंडो को दूसरे ऐप या विंडो के साथ संरेखित करें।
- ऐप या विंडो को स्क्रीन पर छोड़ दें।
How to use split screen on youtube tv in hindi
Split screen सुविधा केवल YouTube TV पर कुछ चैनलों और वीडियो के लिए उपलब्ध है। यदि आप किसी चैनल या वीडियो पर स्प्लिट स्क्रीन विकल्प नहीं देखते हैं, तो इसका मतलब है कि यह सुविधा उस चैनल या वीडियो के लिए उपलब्ध नहीं है। Split screen एक उपयोगी सुविधा है जो आपको YouTube TV पर एक ही समय में दो चैनल या वीडियो देखने में मदद कर सकती है।
YouTube TV पर स्प्लिट स्क्रीन का उपयोग करने के लिए, आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा:
- अपने डिवाइस पर YouTube TV ऐप खोलें।
- उस चैनल या वीडियो को खोलें जिसे आप स्प्लिट स्क्रीन में देखना चाहते हैं।
- स्क्रीन के नीचे दाईं ओर स्थित “More” बटन पर टैप करें।
- “स्प्लिट स्क्रीन” विकल्प चुनें।
- उस चैनल या वीडियो को खोलें जिसे आप स्प्लिट स्क्रीन में देखना चाहते हैं।
Split screen का उपयोग करके, आप एक ही समय में दो या दो से अधिक ऐप्स या विंडोज़ खोल और उपयोग कर सकते हैं। यह एक उपयोगी सुविधा है यदि आप कुछ ऐसा करना चाहते हैं जैसे कि एक वेब पेज पर एक वीडियो देखना और उसी समय एक ईमेल लिखना या एक प्रस्तुति तैयार करना। आज आपने किसी भी कंपनी के मोबाइल में स्प्लीट स्क्रीन (split screen in hindi) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। पोस्ट को Smartphone Lover को शेयर करे। अपने सवाल /सुझाव / विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे।
इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]
एंड्राइड के बारे में अनसुने व उपयोगी हैक्स (Android mobile tips and tricks)
मोबाइल को सुरक्षित रखने के टिप्स
10 उपयोगी ऐप्स जिनको हर भारतीय जरूर डाउनलोड करें