inward remittance meaning in hindi (All Banks) ये आर्टिकल पढ़ते ही पैसा आ जाएगा!

inward remittance kya hota hai? (Adsense Payment Not Received Solution in Hindi)

ये पोस्ट किसी भी तरीके से ऑनलाइन कमाई करने वाले लोगो के लिए है जिनमें Digital Marketer, Blogger, Youtuber, Affiliate Marketer, instagramer, Facebooker और Small entrepreneur शामिल हैं। यदि आप  भारत में बैठकर, विदेश से पैसा कमाते हैं तो आपको कभी न कभी ये मैसेज जरूर आएगा।          ‘BZSBIMUM’

Dear SBI Customer, This is an advance intimation of an inward Remittance of USD XXX value Date 20230125.

इसका हिंदी में उच्चारण

” डियर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कस्टमर,  दीस इज एडवांस इंटिमेशन ऑफ ए इनवर्ड रेमिटेंस ऑफ यूएसडी डॉलर वेल्यू डेट।

अभी इसका हिंदी में अर्थ समझते हैं

प्रिय XYZ Bank के ग्राहक,  आपका जो पेमेंट आने वाला है उसका ये मैसेज संकेत देता है। intimation का मतलब संकेत होता है और inward Remittance ka hindi me matlab अग्रिम सूचना होती है। आसान भाषा में, जो आपका विदेश से पैसा आने वाला है उसकी सूचना आपको दी जा रही है।

Inward Remittance क्यों आता है?

इसका विस्तार से कारण, पोस्ट के शुरुआती पैराग्राफ में अच्छे से समझा दिया है। इसलिए पहले वो पढ़े तभी बाकी लेख आपको समझ में आयेगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का यह नियम है की कोई भी भारतीय अपने बैंक में विदेश से पैसा रिसीव करता है तो आपको एकबार बैंक को एक फॉर्म भरके देना होता है जिसका नाम ” inward remittance form” होता है। आइए इनवर्ड रेमिटेंस फॉर्म के बारे में जानते हैं

Inward Remittance form कहाँ पर मिलेगा और कैसे भरे? (Complete details)

यदि आप शहर में रहते है तो आपको ये इनवर्ड रेमिटेंस फॉर्म आसानी से मिल जाएगा। लेकिन यदि आप गांव से है तो आपको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आपने जिस ब्रांच का स्विफ्ट कोड (Swift code) डाला वहाँ पर जाकर उनसे ये फॉर्म मांगना पड़ेगा जो कि आपके गांव से 50 से 100 किलोमीटर दूर वो शाखा होंगी। फिर ये फॉर्म लाकर > सारी जानकारी भरकर आपको अपने गांव की शाखा में जमा करवा देना है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को छोड़कर आपके पास HDFC BANK, BANK OF BARODA, ICICI, PUNJAB NATIONAL BANK  इन बैंकों में आप नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन inward remittance form भर सकते हैं। स्टेट बैंक में यह सुविधा उपलब्ध नही है। इंवार्ड रेमिटेंस फॉर्म भरने के बारे में गाइड;

  1. Purpose Code → पर्पस कोड में आपको ये बताना है की आप किस उद्देश्य से यह पैसा प्राप्त करते हो, ब्लॉगर लोग Blogging लिखे और YouTuber कंटेंट क्रिएटर YouTube Channel earning लिख दे।
  2. Payment Address → ये आपको अपनी Recently Released Adsense Payment Receipt में मिल जाएगा वहाँ से देखकर लिख दे।
  3. Swift Code → जिस बैंक का डाला था नया एडसेंस अकॉउंट बनाते समय उसी को लिखे।

【 Last & Final Work 】→ ये फॉर्म भरने के बाद, Required Documents जैसे पेनकार्ड की ज़ेरॉक्स, आधारकार्ड और जो पेमेंट रिलीज हुआ उसका फोटोकॉपी सभी को स्टेपलर से पिन करके अपने बैंक मैनेजर को दे दीजिए। और फिर दो दिन का इंतजार कीजिए आपका Pending Adsense payment ऑटोमेटिक Credit हो जाएगा।

किन Creators को advance intimation of an inward remittance मैसेज से डरने की या चिंता करने की जरूरत नही!

  • जिनके बैंक मैसेज में ‘ please contact your Bank with relevant documents‘ Text नही लिखा हुआ है।
  • अपने फेलो Blogger & Youtubers दोस्तों से व्हाट्सएप एंव टेलीग्राम के जरिए बात करें की आपका इस महीने का पेमेंट आ गया क्या? यदि उनका भी जवाब ना (No) है, तो चिंता करने की कोई बात नही।
  • जब उनका आ जाएगा तो आपका भी 100% आ जाएगा। अब बात करूं मेरी तो, जब ये इनवार्ड रेमिंटस का मैसेज मुझे आया था तब मैं किसी भी बैंक में नही गया, किसी customer care से बात नही की और मेरा पेमेंट दो दिन बाद ऑटोमेटिक बैंक खाते में आ गया।

FAQ

रेमिटेंस का मतलब क्या होता है?

रेमिटेंस का मतलब है कि विदेश में काम करने वाले लोग अपने मूल देश में पैसे भेजते हैं. यह पैसा परिवार के सदस्यों, दोस्तों या रिश्तेदारों को भेजा जा सकता है. रेमिटेंस एक महत्वपूर्ण स्रोत है जो विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देता है. यह लोगों को भोजन, कपड़े, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है. रेमिटेंस भी लोगों को अपने जीवन को बेहतर बनाने और अपने परिवारों को बेहतर भविष्य देने में मदद करता है. विश्व बैंक के अनुसार, 2021 में, दुनिया भर में रेमिटेंस का कुल प्रवाह 803 बिलियन डॉलर था. इस राशि में से, 736 बिलियन डॉलर विकासशील देशों को भेजे गए थे. भारत, चीन, मेक्सिको, फिलीपींस और मिस्र दुनिया के सबसे बड़े रेमिटेंस प्राप्तकर्ता देश हैं.

रेमिटेंस क्लियर होने में कितना समय लगता है?

आमतौर पर, रेमिटेंस क्लियर होने में 1 से 3 दिन लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में, यह 1 सप्ताह या उससे भी अधिक समय ले सकता है. यदि आप रेमिटेंस भेज रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप सही जानकारी प्रदान करें, जैसे कि प्राप्तकर्ता का नाम, पता और बैंक विवरण. आप यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप एक विश्वसनीय रेमिटेंस कंपनी का उपयोग करें.

Is inward remittance allowed in India?

Yes, inward remittance is allowed in India. The Reserve Bank of India (RBI) has set up a number of schemes that allow individuals and businesses to receive foreign currency into India. The most common schemes are the Rupee Drawing Arrangement (RDA) and the Money Transfer Service Scheme (MTSS).

What is the limit of inward remittance in India?

The limit of inward remittance in India depends on the scheme under which the remittance is made. Under the RDA, there is no limit on the amount of money that can be received. Under the MTSS, individuals can receive up to $2,500 per transfer. Under the LRS, individuals can remit up to USD 250,000 per financial year.

Why your AdSense payment may be on hold if you have inward remittance?

If you have inward remittance, your bank may be holding the payment for a few days to verify the source of the funds. This is a standard procedure and your bank will release the payment once they have verified the funds.

Google Adsense Payment Release but Not Received?

Answer ⇒ आप भारत में गूगल एडसेंस से earning करते हो तो, शुरुआत के दो से तीन Payment तो आसानी से आ जाते हैं लेकिन कभी कभार बैंक आपकी पेमेंट को रोक लेती है और ये मैसेज आपको आता है।

मेरा अनुभव क्या रहा इस advance intimation of an inward remittance Msg पर?

जब BZSBIMUM नाम से मुझे बैंक से डायरेक्ट मेसेज आया तो मैं बहुत खुश हो गया। मैंने सोचा  मेरा पेमेंट तो आ गया। मैंने फटाफट अपना Bank Balance मोबाइल में ही चेक किया तो पैसा दिखा नही। मैंने कहा यार ये बात हुई, फिर अपने ब्लॉगर कम्युनिटी के दोस्तो से पूछा तो उन्होंने बोला अभी तक हमारा भी पैसा नही आया। फिर मैं 22,23,24,25 व 26, कुल पाँच दिन इंतजार किया और फिर एकदम मेरे को फिर से विचार आया कि इस मैसेज का मतलब क्या होता है एकबार फिर से इंटरनेट पर रिसर्च करता हूँ। इस बार मैने यूट्यूब का सहारा लिया और धड़ाधड़ सैंकड़ो वीडियो इस टोपिक पर मिल गए। फिर क्या था कुछ यूटूबर भाईयो ने बोला की आपको बैंक में धक्का खाने की जरूरत नही है वो भी बेचारे क्या करेंगे उनका इस चीज पर कोई नियंत्रण नही है क्योंकि आपका पैसा सीधा foreign से आता है। और इस इनवर्ड रेमिटेंस के बारे में बैंक मैनेजर को भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं होती है। इसके बाद मैने संध्याकाल काल को अपने दोस्त से बात की पेमंट के बारे में तो उसने बोला आ गया। फिर मैंने भी अपना Bank Account Balance चेक किया तो मेरा पूरा पैसा जमा हो गया था। और इस बार बैंक का Your Payment Credited मैसेज भी नही आया। फिर क्या था, मैं ख़ुशी से झूमने लगा, नाचने लगा, मजा आ गया। फिर मेरे टाउन के प्रिय मित्र के साथ मंदिर में जाकर इस अच्छी खबर को सुनाया।

क्या फॉर्म के लिए बाहर जाना पड़ेगा?

Answer ⇒  कई भी जाने की आवश्यकता नही है Direct I.R. Form india सर्च करके डाऊनलोड कर दो एंव अपने गांव-शहर में किसी भी दुकान में जाकर उसका फोटोकॉपी (Xerox) निकाल दो। फिर उस फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी शाखा में दे दीजिए।

inward remittance india limit कितनी है?

inward remittance india, inward remittance form hdfc icici kotak pnb bank,Answer ⇒  सभी बैंकों में अलग-अलग नियम होते हैं। लेकीन मेरी जानकारी के अनुसार कोई लिमिट नही है। आप असीमित पैसा बैंक में मंगवा सकते हो।

यदि आपका भी Adsense Payment On Hold रुका हुआ है inward remittance के कारण तो नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे। मैं आपकी पूरी मदद करूँगा, लेकिन उससे पहले शुरुआत से अंत तक इस Article को पढ़ लेवे। और इस पोस्ट को हमारे सभी Hindi Blogger & Youtubers भाइयों के साथ जरूर शेयर करें।

इन्हें भी पढ़े [Related Articles]

ऑनलाइन बैंकिंग क्या है? 

Adsense Payment Se Related 100 Questions ka Jawab 

Sbi official website kaise use kare?

Blogging Se Passive income Kamana Seekhe 

 

1 thought on “inward remittance meaning in hindi (All Banks) ये आर्टिकल पढ़ते ही पैसा आ जाएगा!”

Leave a Comment