Best Hindi Quotes Motivational
कहते है की एक अच्छा विचार किसी भी इंसान का पूरा जीवन बदल सकता है। वो इंसान दस साल का बच्चा हो सकता है और वो इंसान 70 साल का बूढ़ा व्यक्ति हो सकता है। सब खेल विचारों का है। जब मुझे अनमोल विचारों के बारे में कुछ भी मालूम नही था। तो इंटरनेट पर टाइमपास करता था। लेकिन जब मैं आज से चार साल पहले (2019) में एक लीडरशिप सेमिनार में उदयपुर शहर गया तो वहाँ पर एक ट्रेनर ने बात बोली की
” इस समय आपके पास जो कुछ भी है उसके बारे में आपने सोचा था। “
अब आप यकीन नही मांनेगे, की इस एक लाइफ चेजिंग कोट्स का मेरा जीवन में कितना ज्यादा प्रभाव पड़ा। जहाँ पहले में किसी भी महंगी चीज को खरीदने के बारे में सोचने से पहले सौ बार डरता था। वही पर मैं आज रात को सोते समय दुनिया की हर अच्छी चीज को हासिल कर चुका हूँ, इसके बारे में कल्पना करता हूँ। और इन कल्पनाओं में काफी सारी चीजें सच हो चुकी है। जिनमें से एक कल्पना को बताना चाहता हूं; आज मैं अपने गाँव में मेरे घर की छत के ऊपर पर बने एक ड्रीम ऑफिस (Dream Office) में काम करता हूँ। जो दुनिया के करोडो लोगो का सपना होता है। हर कोई स्वतंत्र रूप से अपनी लोकेशन पर काम करना चाहता है।
#1. पहला विचार यही है की इस पोस्ट का ऊपर का पूरा पैराग्राफ पढ़ लो। कैसे मेरा जीवन life changing quotes को पढ़कर या सुनकर बदला उसके बारे में बताया है।
[In English] The first thought is to read the entire paragraph introduction of this post. I have told about how my life changed by reading or listening to life-changing quotes.
#2. आदमी जीवन में उतना ही बड़ा कर सकता है जितना बड़ा वो सोच सकता है।
[इस वाक्य पर मेरे विचार] – ये अनमोल विचार मेरे कानों में दिल्ली शहर के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिन्द्रा जी के मुख से मेरे कानों में पड़ा था। इसी विचार से मैने अपने जीवन का एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया। [In English] Man can do as big in life as he can imagine.
#3. सफलता पाने के लिए महत्वपूर्ण है कि सबसे पहले महत्वपूर्ण काम किए जाये।
[In English] To achieve success, it is important that important things are done first.
#4. केवल जिद्दी व्यक्ति ही इतिहास रचता है। अपनी जिद को पालो और उसको बड़ा करो।
[In English] Only a stubborn person creates history. Follow your passion and make it big.
#5. इस कलयुग में जो अपने कर्म के साथ हरि-कीर्तन करेगा, पवित्र महामंत्र का जप करेगा, और अपने दुखो को दूर करके दूसरे के दुखों को दूर करने के लिए कार्य करेगा। उसी को मोक्ष और जीवन का असली आनंद मिलेगा।
[In English] Do Hari Kirtan, chant Mahamantra and help people.
#6. आपके भविष्य का रहस्य आपकी दिनचर्या में छिपा हुआ है।
[Eng.] The secret of your future is hidden in your daily routine.
#7. समय का ध्यान रखोंगे तो समय भी आपका ध्यान रखेंगा।
[Eng.] If you take care of time, then time will also take care of you.
#8. लक्ष्य जितना बड़ा होंगा, उपलब्धि भी उतनी ही बड़ी होंगी।
[Eng.] The bigger the goal, the bigger the achievement.
#9. सफल व अमीर लोग अपने जीवनकाल का एक हिस्सा सीखने में, अच्छी आदतों को जीवन में उतारने में लगाते हैं।
[Eng.] Successful and wealthy people spend a part of their lifetime learning and inculcating good habits in life.
#10. हमें यह बात याद रखनी चाहिए कि बीमारी की वजह से हमारे कई दिन बर्बाद हो सकते हैं क्योंकि इस दौरान हम कोई भी रचनात्मक या चुनौतीपूर्ण कार्य करने की स्थिति में नही होते हैं।
[Eng.] We must remember that many of our days can be wasted due to illness because during this time we are not in a position to do any creative or challenging work.
#11. जब आप बुरा काम करते समय सोच विचार नही करते तो अच्छे काम की शुरुआत में इतना विलंब क्यों?
When you don’t think while doing a bad deed then why so much delay in starting a good deed? #12. हमेशा अपने आसपास या डिजिटली आप से ज्यादा सक्षम और सफलत लोगो से अपनी तुलना करो। यह आदमी कर सकता है तो मैं क्यों नही। Always compare yourself to people around you or digitally more capable and successful than you. If this man can do it, why can’t I? #13. टीवी टेलीविजन आपका सबसे बड़ा दुश्मन है। इसको आज ही छोड़े। TV Television is your worst enemy. Leave it today.
यह भी पढ़े – टेलीविजन इस दुनिया का सबसे खराब अविष्कार
#14. हर सफल व्यक्ति भावी लाभ के लिए वर्तमान समय का निवेश करता है।
[हिंदी अर्थ] – मुकेश अंबानी के पास भी 24 घण्टे है और आपके पास भी उतने ही। अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप इसका कैसे उपयोग करते हो। Every successful person invests the present time for future gains.
#15. नब्बे प्रतिशत लोग अपने जीवन को क्षणिक सुख के लिए जीते हैं। क्षणिक सुख का मतलब होता है तुरन्त खुशी।
Ninety percent of people live their lives for instant gratification. [हिंदी अर्थ] – आम आदमी टीवी देखकर, अखबार पढ़कर और गपशप करके अपना कीमती समय बर्बाद करता है। वही पर सफल लोग कुछ नया सीखते हैं, यात्रा करने जाते हैं , समाज सेवा करते है, पर्यावरण के साथ समय बिताते हैं।
#16. जितनी ज्यादा समस्या आयेगी, जितनी बार असफलता मिलेगी, वो आपको कुछ न कुछ ऐसी अच्छी बात सीखाकर जायेगी। जिससे आप एक सफल व महान इंसान बन जायेंगे।
The more problems you face, the more times you fail, it will teach you some good thing or the other. By which you will become a successful and great person. #17. व्यक्तिगत अनुभव से निकला जीवन बदलने वाला विचार। जब आप सुबह से शाम तक सिर्फ अच्छे कार्य करते हो तो उसके साथ-साथ और भी बहुत सारे अच्छे काम हो जाते है। वही आप पूरे दिन में एकबार भी या एक घण्टे भी ऐसा काम करते हो जिनका आपके जीवन लक्ष्य से कोई लेना देना नही या फिर उस काम से संसार के किसी भी प्राणी का फायदा नही होता हो यहाँ तक की आपको भी नही। तब आपका पूरा दिन बेकार जाता है। इस बात को अगर मैं एक कोट्स में लिखू तो ये इस प्रकार होंगी।
” हमेशा सुबह उठते ही जो आपका जीवन लक्ष्य है उससे संबंधित काम करे।”
Always do work related to your life goal as soon as you wake up in the morning
#18. भगवान ने सभी इंसानो की शरीर-रचना एकसमान की, परन्तु बुद्वि का विकास मनुष्य को स्वयं करना पड़ता है।
God created the body of all human beings the same, but the intellect has to be developed by man himself.
#19. चौबीस घंटे अपने कार्य (कर्म) में डूबे रहे।
immersed in his work (karma) for twenty-four hours.
#20. मेरी सफलता के चार सूत्र सीखना > लिखना > चिंतन करना और उस कार्य को अमल में लाना।
My four Rules of success – Learning, Writing > thinking > and implementing the task.
#21. अगर तुम्हारा कोई सपना है तो बिना पैसो के भी उस काम को करने लग जाओ। एक दिन ऐसा आयेगा तुम्हे ब्रह्याण्ड वो चीज दे देंगा।
If you have any dream then start doing that work even without money. One day it will come that the universe will give you that thing.
#22. आपने कितने साल जिंदगी को जिया वो महत्वपूर्ण नही है आपने कितने साल अच्छा जीवन व्यापन किया वो महत्वपूर्ण है।
How many years you lived life is not important, how many years you lived a good life, it is important.
#23. अपने दुश्मनों का भी भला सोचे। जब आप किसी व्यक्ति के बारे में बुरा सोचते हैं तो यूनिवर्स आपके साथ भी वैसा ही करता है। जब आप किसी के बारे में अच्छा सोचते हैं तो यूनिवर्स आपके साथ भी अच्छा ही करता है।
Think well of your enemies too. When you think badly of a person, the Universe does the same to you. When you think good of someone, the universe does well to you too.
#24. यदि आप जीवन में असफल होते हैं तो इसके जिम्मेदार सिर्फ आप है।
If you fail in life then only you are responsible for it.
#25. जो भी आप जीवन में पाना चाहते है या करना चाहते हैं वो किन-किन तरीको से प्राप्त किया जा सकता है? आप उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं? उन सभी बातों को अपनी डायरी में लिखे। अब उन लिखी गई बातों पर अमल करें।
In what ways can you achieve whatever you want or want to do in life? To what extent can you go to achieve that goal? Write all those things in your diary. Now follow those things.
#26. अगर आपके परिवार के सदस्य राक्षस-प्रवृत्ति के है, आपको बेवजह परेशान करते हैं तो उनको छोड़ने की योजना बनाए। नीच परिवार के साथ आपका पूरा जीवन बर्बाद हो जायेगा।
If your family members are of demonic nature, bothering you unnecessarily, then plan to leave them. Your whole life will be ruined with a lowly family. यह भी पढे – जब घर वाले आपको परेशान करे तो क्या करे?
#27. कौए सब जगह काले ही है। ज्यादा चिंता न करते हुए अपने काम पर ध्यान दे।
The crow is black everywhere. Concentrate on your work without worrying too much.
#28. इस दुनिया में हर समस्या का समाधान उपलब्ध है बस आपको खोजना पड़ेगा।
There is a solution to every problem in this world, you just have to find it.
#29. आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नही है।
Suicide is not the solution to any problem. यह भी पढे – मैंने 5 बार आत्महत्या की कोशिश की लेकिन भगवान को ये मंजूर नही था।
#30. मंजिल भी मिलेगी और रास्ता भी मिलेगा। मेरे यार कुछ कर तो सही।
The destination will also be found and the way will also be found. Do something, my friend. #31. भारत की लड़कियां तली-भूनी चीजे खाकर और बाजार की गंदी चीजो को खाकर अपने अंदर मौजूद असीम दिव्य शक्तियों को नष्ट कर देती है। एक लड़की में लड़के के मुकाबले ज्यादा शक्तियां होती है। The girls of India destroy the infinite divine powers within them by eating fast food and eating the oily food of the market. A girl has more powers than a boy.
Good Habits Quotes in Hindi
स्मॉल हैबिट्स देट विल चेंजयोर लाइफ का हिंदी में अर्थ या मतलब होता है की वो छोटी आदतें जिनको जीवन में उतारकर आप अपना मानव जीवन सफल बना सकते हैं। ये Habits दिखने में, पढ़ने में, सोचने में और करने में बिल्कुल छोटी होती होती है लेकिन आपकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लाती है। आपके जीवन के लक्ष्य और सपने (Goals & Dreams) को जल्द से जल्द प्राप्त करवाने में मदद करती है। आइए जानते हैं उन सभी small habits that will change your life के बारे में हिंदी भाषा में।
#1. सुबह उठते ही अपना बिस्तर-कंबल सही करने की इस छोटी आदत को जीवन में उतारने के कितने सारे फायदे है इसको जानकार आप खुशी के मारे झूम उठेगें।
(१.) सुबह उठते ही अपना बिस्तर-कंबल करने से आपको ये फिलिंग आती है की मैंने दिन की शुरुआत में एक काम अच्छी तरह से कर दिया।
(२.) अब आपका पूरा दिन अच्छा जाता है।
(३.) शाम को आपका बिस्तर सही सलामत मिलता है जिससे आपको रात को नींद भी अच्छी आती है। कई बार हमारा बिखरा हुआ बिस्तर परिवार वाले नही समेटते जिससे उस पर बहुत ज्यादा गंदगी जम जाती है।
#2. अपने कमरे व ऑफिस में खुद झाड़ू निकाले और अस्त-व्यस्त चीज़ो को सही करे इससे आपका मन काम में लगेगा। आप पूरे फोकस के साथ काम कर पायेंगे। वरना इधर-उधर चीजें बिखरी हुई देखकर ध्यान भटक जाता है।
#3. आपका काम बैठक का है तो हर 30 मिनट में अपने कंधे, पैर और हाथों को हिलाए। आधे घण्टे के बाद उठकर थोड़ा पैदल चले, पानी पीए, हल्का-फुल्का व्यायाम करें। इससे आपकी कार्यक्षमता (Productivity) बढ़ेगी।
#4. इस बात का हमेशा ध्यान रखे हमारा मानव शरीर 8-9 घण्टे एक ही बंद कमरे में बैठने के लिए नही बना है। इसलिए दिन में सुबह-शाम एक-एक घण्टा शाररिक व्यायाम (फिजिकल एक्टिविटी) जरूर करें।
#5. महीने में या साल में किसी खास त्यौहार व किसी खास कार्यक्रम में अपने सबसे पसंदीदा या आपको चाहने वाले लोग, रिश्तेदार, परिवार के सदस्यों को फोन करे। इससे आपको और उनको दोनो को अच्छा लगेगा।
#6. शाम को सोने से एक घण्टे पहले मोबाइल बंद कर दे उसकी जगह अच्छी सेल्फ हेल्प पुस्तकें पढ़े या कुछ भी लिखित कार्य करें। ये छोटी सी आदत आपका जीवन बदलने के लिए काफी है।
#7. दिन में एक बार किसी व्यक्ति की बिना पैसे दिल से मदद करे। इससे आपको अच्छा लगेगा।
#8. जीवन में किसी भी व्यक्ति की वर्तमान स्थिति या कमजोरी को देखकर मजाक ना उड़ाए। क्योंकी प्रकृति का नियम है जैसा आप दूसरों के प्रति भाव रखते हों वैसा ही एक दिन आपके साथ ब्रह्याण्ड करता है।
#9. महीने में सिर्फ एक दिन किसी एक पर्यटक स्थल या नए शहर की यात्रा करें। इस एकमात्र छोटी आदत से आपकी जीवन की बड़ी-बड़ी समस्या दूर हो सकती है, आपको नए-नए आइडिया मिलेंगे।
यह भी पढ़े – भारत देश व विदेश घूमने के 600 फायदे।
#10. हर दिन पांच मिनट ध्यान (मेडिटेशन) करना आपको मानसिक शांति और अच्छी फिलिंग दे सकता है। मन पर विजय प्राप्त करने के लिए ध्यान सबसे प्रभावशाली कला है।
यह भी पढ़े – मेडिटेशन के बारे में वो बातें जो आपको नही पता है।
#11. सुबह जल्दी उठने की आदत आपके सारे सपनो (ड्रीम्स) को जल्दी हासिल करवाने में मदद करेगी साथ ही आपके पूरे दिन को तरोताजा बनायेगी।
#12. रात को 9 या 9:30 बजे सोने की छोटी आदत आपको अनिद्रा की बीमारी से बचाएगी।
आने वाले कल को तरोताजा बनायेगी।
#13. सोते समय सिर (माथा) पूर्व दिशा में रखने से आपको कभी मानसिक रोग नही होंगा। पूर्व दिशा को अंग्रेजी में East कहते हैं। जहाँ से सुबह सूर्योदय होता है उसी को पूर्व दिशा कहते है।
#14. सूर्यास्त यानी सूरज डूबने के बाद भोजन नही करने की छोटी आदत आपको गैस, पेट दर्द, ज्यादा पादना, अपच, जी मचलना जेसी बीमारियों से छुटकारा दिला सकती है।
#15. दिन में एक माला महामंत्र जप करने की आदत आपको मानसिक शांति देंगी व जीवन जीने की नई दिशा देंगी।
यह भी पढ़े – दुनिया के सबसे शक्तिशाली महामंत्र
#16. सुबह उठते ही लक्ष्य के बारे में चिंतन व उससे संबंधित कार्य करने की छोटी आदत आपको अपने क्षेत्र में सफल बनायेगी।
#17. इंटरनेट पर जब भी समय बर्बाद करने का विचार आये तब Health, Wealth, Money, Relation, Environment, Animals, Contribution, Society, Country तथा Swadeshi इन सभी विषयो के बारे में ज्ञान ले और अपनी नोटबुक में लिखने से आपकी बुद्वि का विकास होंगा।
#18. किसी भी प्रकार का नशा नही करने का छोटा सा निर्णय आपकी कई सालों की खून-पसीने की कमाई और अमूल्य समय को बचा सकती है।
#19. हर दिन 10 मिनट योग, आसन, प्राणायाम, व्यायाम करने की आदत आपको पूरे दिन फिट और तंदुरुस्त रखेंगी।
#20. उन लोगो को हर दिन धन्यवाद बोले और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करे जिनकी वजह से आपको जीवन जीने की नई दिशा मिली, जिनका आपकी भावी सफलता में बहुत बड़ा हाथ होंगा।
#21. ऐसे लोगो को बिल्कुल जवाब मत दो जो आपको परेशान करने के लिए या आपको आपके काम से भटकाने के लिए कुछ भी आपके बारे में लोगो को गलत बोलते हैं। यदि आप उनको जवाब देंवे तो आपका ही समय खराब होंगा दूसरी बात आपको बहुत बुरा लगेगा।
#22. जीवन को सफल बनाने वाली सबसे छोटी लेकिन महत्वपूर्ण आदत यह है की आप उन लोगो को हमेशा के लिए छोड़ दो, जिनका कोई जीवन लक्ष्य नही है, जो बुरी आदतों के शिकार है, जो लोग पूरे दिन गपशप करते हैं, जो लोग सिर्फ निराशा और दुख की बात करते हैं, जो लोग अपने खाली समय को बर्बाद करते हैं। ये एकमात्र आदत आपको शून्य से शिखर तक की यात्रा करवा सकती है।
#23. नियमित रूप से व्यायाम करें। व्यायाम आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है। यह आपको स्वस्थ रहने में मदद करता है, वजन कम करने में मदद करता है, और आपके मूड में सुधार करता है।
#24. स्वस्थ भोजन खाएं। स्वस्थ भोजन खाना आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है। यह आपको ऊर्जावान रहने में मदद करता है, और यह आपके वजन को नियंत्रित करने में मदद करता है।
#25. पर्याप्त नींद लें। पर्याप्त नींद आपकी ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने और आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है।
#26. अपने समय का प्रबंधन करें। अपने समय का प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है ताकि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें और तनाव से बच सकें।
#27. नियमित रूप से पढ़ना। पढ़ना आपकी शिक्षा और समझ को बढ़ाने में मदद करता है।
#28. नई चीजें सीखें। नई चीजें सीखना आपको विकसित होने और बढ़ने में मदद करता है।
#29. सकारात्मक रहें। सकारात्मक दृष्टिकोण रखना आपको जीवन में अधिक सफल होने में मदद कर सकता है।
#30. कृतज्ञ रहें। कृतज्ञ रहने से आप अपने जीवन में सकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद कर सकते हैं।
#31. दयालु बनें। दयालु होना दुनिया को बेहतर जगह बनाता है।
#32. स्वार्थी न बनें। दूसरों की मदद करने से आपको अधिक खुश और संतोषी महसूस हो सकता है।
#33. अपने वादे निभाएं। अपने वादे निभाने से दूसरों के लिए विश्वसनीय बनता है।
#34. अपनी गलतियों से सीखें। अपनी गलतियों से सीखने से आप बढ़ सकते हैं और सुधार कर सकते हैं।
#35. अनुशासन रखें। अनुशासन रखना सफल होने के लिए महत्वपूर्ण है।
#36. परिश्रम करें। कड़ी मेहनत करने से आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
#37. पुनः प्रयास करें। असफल होने पर हार न मानें। पुनः प्रयास करने से आप सफल हो सकते हैं।
#38. विश्वास रखें। अपने आप पर विश्वास करने से आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ
गुड हैबिट मतलब क्या होता है?
Good habit ka matlab Hindi me अच्छी आदत होता है। अच्छी आदतें वे हैं जो हमें बेहतर व्यक्ति बनाती हैं। वे हमारे स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशी में सुधार करती हैं। अच्छी आदतों को विकसित करना और बनाए रखना मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह लायक है।
गुड हैबिट कैसे लिखें?
एक अच्छी आदत लिखने के लिए, आपको पहले यह तय करना होगा कि आप क्या हासिल करना चाहते हैं। आप अपनी शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक या वित्तीय भलाई में सुधार करना चाहते हैं? एक बार जब आप अपने लक्ष्य को पहचान लेते हैं, तो आप एक ऐसी आदत विकसित कर सकते हैं जो आपको उस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी।
अच्छी आदतें कैसे बनती हैं?
अच्छी आदतें बनने में समय लगता है, लेकिन वे आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। अच्छी आदतें बनाने के लिए, अपने लक्ष्य को परिभाषित करें। आप क्या हासिल करना चाहते हैं? आप अपनी शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक या वित्तीय भलाई में सुधार करना चाहते हैं? एक बार जब आप अपने लक्ष्य को पहचान लेते हैं, तो आप एक ऐसी आदत विकसित कर सकते हैं जो आपको उस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी।
सफलता की 10 आदतें कौन सी हैं?
- लक्ष्य निर्धारित करें। अपने जीवन में क्या हासिल करना चाहते हैं? जब आपके पास स्पष्ट लक्ष्य होते हैं, तो आप अपनी ऊर्जा और प्रयासों को उस पर केंद्रित कर सकते हैं।
- योजना बनाएं। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपको एक योजना बनाने की आवश्यकता है। यह आपको अपने समय और संसाधनों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद करेगा।
- अभियान चलाएं। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। यह आसान नहीं होगा, लेकिन अगर आप दृढ़ संकल्पित हैं, तो आप सफल हो सकते हैं।
- पुनः प्रयास करें। अगर आप असफल हो जाते हैं, तो निराश न हों। बस उठो और फिर से शुरू करो। असफलता सफलता का एक अभिन्न अंग है।
- अपनी गलतियों से सीखें।” जब आप गलती करते हैं, तो इससे सीखने की कोशिश करें। इससे आपको बेहतर होने में मदद मिलेगी।
- नकारात्मक लोगों से दूर रहें।” वे आपकी ऊर्जा को चूस सकते हैं और आपको अपने लक्ष्यों से पीछे हटा सकते हैं।
- सकारात्मक लोगों के साथ रहें।” वे आपको प्रेरित और प्रोत्साहित कर सकते हैं।
- अपने आप पर विश्वास करें।” अपनी क्षमताओं पर विश्वास करें और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
- अपने आप को पुरस्कृत करें।” जब आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं, तो खुद को पुरस्कृत करें। यह आपको प्रेरित रहने में मदद करेगा।
- KHUD PAR VISHVAAS RAKHE.