10+ Android Tips in Hindi – मोबाइल का सही उपयोग कैसे करें?

Android Tips in Hindi

आज हर 10 में से 8 आदमी के पास android mobile हैं, जाहिर सी बात हैं, इतना बड़ा एंड्रॉइंड का मार्केट हैं, यूजरबेस हैं, तो इसके अंदर विशेषताए (features) भी बहुत अधिक होंगें। मोबाइल का सही उपयोग करना आपके जीवन को बहुत आसान बना सकता है। इसलिए आपको Android Hacks Tips in Hindi को जानना जरूरी है। ये टिप्स जीवनभर आपके काम आयेंगे।

hindi android tips, mobile upyog in hindi,

अनावश्यक ऐप्प को डिसेबल या अनइंस्टॉल करें

जैसे ही हम नया  फोन खरीदते हैं, सबसे पहले हम उसमें अपने मनपसंद सारे एप्प्स व गेम्स को इनस्टॉल करते हैं, इसके अलावा जिस भी मोबाइल ब्रांड कंपनी का आप मोबाइल खरीदते हो, उसमें पहले से बहुत सारे 10 + सिस्टम एप्प्स प्री-इंस्टॉल्ड होते हैं। जिससे आपकी फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता हैं। चलिए मैं, आपको एक टास्क देता हूँ, यह काम आप अभी इस पोस्ट को minimize करके यह काम करिए, मेरा कहना हैं, अभी आपके फोन में जितने भी Apps डाऊनलोडेड हैं, उसमें से सिर्फ 20 % ऐप्प को आप उपयोग में लेते हैं, बाकी 80% एप्प्स आप हर रोज काम में नही लेते हैं। मेरी बात से सहमत हो तो नींचे कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करे।  अभी आपको इन सभी एप्प्स को Setting > Manage apps > वहाँ पर Uninstall apps लिखा होंगा >  इसमें जाकर आप उन सभी एप्पलीकेशन पर “टिक” लगाये, और एक साथ सिलेक्ट कर  Uninstall कर दे। दूसरा तरीका जो ऐप्प डिलीट नही हो रहा उसमें जाकर एक ” Force stop या फिर
” Disable ” का ऑप्शन दिखेंगा उस पर क्लिक करें।

आपके लिए ⇒   किसी भी फोन के सिस्टम ऐप  अनइंस्टॉल करना सीखें

Phone ke default apps ko delete kare

क्या आपको पता हैं? आप अपने मनपसंद ब्राऊजर, ऍप्स वह अन्य टूल को डिफॉल्ट कर सकते हैं, मतलब जब भी आप किसी अन्य लिंक या यूआरएल द्वारा वो चीज खोलने की कोशिश करेंगे, तो सीधा उस आपके मनपसंद ब्राऊजर में ही खुलेंगी। डिफाल्ट नही करने से वो लिंक फोन के सिस्टम ब्राऊजर में खुलता हैं, जो आपको अच्छा नही लगता प्लस सुरक्षा की दृष्टि से भी सही नही हैं। इसके लिए आपको ;-  setting > app > उदाहरण के तौर पर आपने chrome browser को चुना > अब सबसे नीचे ही Default लिखा हुआ आपको मिलेंगा> उस पर क्लिक कर सेट कर दे। [नोट] : यहाँ से ना हो तो अपने मोबाइल के system default browser को ओपन करके उसमें सेटिंग में जाकर डिफॉल्ट का विकल्प चुने।

 

डू नॉट डिस्टर्ब  DND mode का उपयोग करना सीखें

यह एंड्रॉइंड टिप्स आपके लिए बहुत उपयोगी हैं, अगर आप एक Entrepreneur, businessman, Digital entrepreneur या फिर कुछ भी ढंग का काम जीवन में कर रहे हो। तो इस ‘DO NOT DISTURB‘ के फीचर के जरिये आप अपनी मीटिंग या किसी महत्वपूर्ण कार्य को करते समय ऑन करते है, तो आपको किसी का कॉल, मैसेज, नोटिफिकेशन वह अन्य बाधा पहुंचाने वाली चीजें बंद हो जाएंगी। अगर आपको शाम को बेवजह ज्यादा ही फोन – कॉल्स आते हैं, तो आप शाम को भी dnd मोड़ चालू कर सकते हैं, काम खत्म होते ही बंद कर देवे। इससे आप एक लय में कार्य कर सकेंगे।

 

अपने Contact और Photos  का बैकअप ऑन रखे।

फोन की Contact list & photos हर मोबाइल यूजर के लिए एक महत्वपूर्ण चीज होती हैं। ऐसे में इन दोनो चीजों का बैकअप लेना बहुत जरुरी हैं।
● सबसे पहले Google photos ऐप्प इंसटाल करें। उसके बाद वहां पर बैकअप ऑन करके, उन सभी गैलेरी के फोल्डर को सिलेक्ट करके ऑन करे, जो बहुत जरूरी हैं। सभी फ़ोल्डर का बैकअप ना ले, वरना गूगल फोटोज स्टोरेज 1 साल में ही फुल हो जायेगा।

● Contact list का बैकअप लेने के लिए सबसे पहले फोन की मैन setting> Google account> sync application> अभी यहाँ पर Contact लिखा होंगा, उस पर टिक कर चालू कर दे।

 

Ok google या  Hey google का सर्च में प्रयोग करें

अगर आपको गूगल पर लिखकर सर्च करने में मजा नही आता या फिर आप एक स्मार्ट सर्च की ट्रिक ढ़ूढ रहे हो तो, आपको सिर्फ गूगल के माइक पर क्लिक करना हैं, और ” Ok google या ” Hey google “दोनो में से एक शब्द बोलकर अपना सवाल शुरू करें, इससे आपको तुरंत जवाब मिल जायेगा।

 बैटरी सेवर या पॉवर सेवर मोड़ का उपयोग करें

इस बात का हमेशा ध्यान दे , battery power saver या battery saver जो फोन में सिस्टम फ़ीचर या by default आता हैं, उसी का उपयोग करे। ऐप्प डाऊनलोड ना करें। ऐप्प से कुछ भी नही होता। बैटरी सेवर ऑन करने से कम से कम आप अपना मोबाइल एक घण्टे ज्यादा चला सकते हैं, यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव हैं, क्योंकि बैटरी सेवर आपकी फोन की बैटरी खत्म होने के 80 % पर ही आपको चेतावनी दे देता हैं। इसके अलावा यह उन सभी सिस्टम ऐप्प को भी बंद कर देता हैं, जो आपकी बैटरी तो खा रहे हैं, लेकिन आप उन एप्प्स को बिल्कुल ही इस्तेमाल नही करते।

 

डेवलपर ऑप्शन ऑन करे Activate your developer option in Hindi me 

इस ऑप्शन को तभी ऑन करें, जब आप इसको चलाना सीख जाये, वरना कुछ भी सेटिंग्स बदल गई, तो प्रॉब्लम हो सकती हैं। Developer option चालू करने के बाद बहुत सारे ऐसे काम जो सिर्फ जिसने मोबाइल बनाया हैं, वह आदमी ही कर सकता हैं, वही काम आप भी कर सकते हो। तो हे- ना, कमाल की बात? डेवलपर ऑप्शन इनेबल करने के लिए;  Main Settings > About Phone  > अभी यहाँ पर आपके फोन का version लिखा हुआ दिखेंगा, example; आपका redmi xiomi का फोन हैं, तो [ MIUI version,  mi global stable ] ऐसा कुछ नाम लिखा होंगा। उस पर आपको 10-15 बार दबाना हैं, उस पर टैप करना हैं > आपका वह ऑप्शन खुल जायेगा, आप इसे फिर अपने मोबाइल की मैन  सेटिंग के अंदर जाकर दे सकते हैं या सीधा सर्च भी कर सकते हैं।

 

Google Maps में ऑफलाइन मैप्स सेव करें

आप कभी ना कभी लोकेशन का पता लगाने के लिए गूगल मैप चलाते ही होंगे, ऐसे में कुछ रास्ते मोड़ जहाँ पर आपको महीने या साल में हर बार जाना पड़ता हैं, ऐसे में बार-बार आप उस मैप को सर्च करते हो तो आपका समय और इंटरनेट बैलेंस दोनो बहुत खर्च होता हैं। इसलिए Open Google map app > जिस प्लेस को आप ऑफलाइन डाऊनलोड करना चाहते हो उसे ओपन करे > अभी वहाँ ऊपर में ही सर्च  बटन के Right side आपको तीन डॉट ::: दिखेंगे उस पर क्लिक करेंगे तो नीचे > Download offline Map लिखा हुआ आयेगा > उस पर क्लिक कर डाऊनलोड करे। ऐसे में आप अपने पूरे गांव/ एरिया या शहर का मैप बिना इंटरनेट की मदद से देख सकते हैं।

एंड्रॉइंड मोबाइल के प्ले स्टोर के Auto updates को रोके

Android mobile में auto updates चालू होने से वो सारे application भी हर दिन अपडेट होते रहते हैं, जिनकी आपको जरूरत भी नही। इसलिए ऑटो अपडेट को बंद करें, वह खुद से ( menually ) हर दिन प्ले स्टोर में जाकर एप्प्स अपडेट चेक करें और जो आप हर दिन इस्तेमाल करते हो, जो ऐप्प महत्वपूर्ण हैं, उनको हमेशा
{Up to date} रखें।
● प्ले स्टोर खोले > Setting > General > Auto-Update apps > यहाँ पर आकर ” Don’t Auto updates ” पर क्लिक करें।

 

Connection & sharing फीचर का आनंद ले

यह अंतिम android trick हैं। इसको सिर्फ आप Fun के लिए यूज कर सकते हो, बाकी इसका कोई विशेष महत्व नही हैं। लेकिन प्रोफेशनल लोगो के लिए यह बहुत काम की चीज हो सकती हैं।
Cast: – इसके जरिये आप वायरलेस डिस्प्ले चला सकते हो। वह अपनी मोबाइल स्क्रीन को एक नया रूप दे सकते हो। इसके लिए आपको ब्लूटूथ और WiFi दोनो ऑन करना हैं, इसके साथ ही आपको एक मोनिटर या ऐसे डिवाईस की जरूरत पडेंगी, जिसमें ब्लूटूथ और WiFi दोनो फीचर मौजूद हो।

Printing :-  इस फीचर की मदद से आप आने प्रिन्टर मशीन को मोबाइल से USB केबल की मदद से या सीधा WiFi Direct की मदद से जोड़ सकते हैं। इससे आपके फोन के अंदर मौजूद सारी files, photo & documents को आप सीधा फोन से ही प्रिंट कर सकते हैं।

एक साथ दो स्क्रीन चलाना सीखे

Andriod स्मार्टफोन के सभी लेटेस्ट वर्जन या कम से कम 8,000 रूपये के ऊपर आने वाले फोन में स्प्लिट स्क्रीन का फीचर आता है जिससे आप एक ही समय में बहुत सारी स्क्रीन को चला सकते हैं। इस Split Screen फीचर के बारे में आपको जानना इसलिए जरूरी है क्योकी ये आपके ऑनलाइन बिजनेस करने में बहुत मदद करेगा। ऑनलाइन काम करते समय बहुत सारे ऐसे काम होते हैं जिसके अंदर एक स्क्रीन में ही एक साथ बहुत काम करने होते हैं ऐसे में स्प्लिट स्क्रीन आपको बहुत ज्यादा मदद करेगा उस काम को आसानी से पूरा करने के लिए।

आज आपने फोन का उपयोग कैसे करें तथा एंड्रॉयड टिप्स हैक्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। पोस्ट अच्छी लगे, तो शेयर करें। 

ये भी पढ़े  [Related Articles]

एंड्राइड सीक्रेट ट्रिक्स

Leave a Comment