एक सेकेंड में Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online?
इस पोस्ट का प्रस्तावना (Introduction) तैयार करने में मुझे बहुत मशक्कत करनी पड़ी। क्योकी ये पोस्ट उन सभी लोगो के लिए है जो अपने फोटो (इमेज) की बड़ी साइज को कम करना चाहते है। इस तरह का काम आमतौर पर डिजिटल मार्केटिंग करने वाले लोगों, ब्लॉगिंग करने वाले ब्लॉगर या ऑफलाइन कोई भी कार्य करने वाले लोगो को ऑनलाइन फोटो अपलोड करने के लिए अपने इमेज की साइज को कम करना होता है। आज मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताऊंगा जिससे आप ज्यादा एमबी की फोटो को केबी में बदल सकते हैं। आइए बिना देरी आज इस उपयोगी जानकारी देने वाली पोस्ट की शुरुआत करते हैं;
इस फ्री टूल से ऑनलाइन इमेज की साइज को कम करे
सबसे अच्छी बात जिस वेबसाइट के बारे में अभी जिक्र कर रहा हूँ। वो “Best Free online photos resize tool” है। जब से मुझे इस ऑनलाइन टूल के बारे में पता चला उसके बाद मैंने सभी अन्य फोटो की साइज को कम करने वाली साइट को छोड़ दिया।
Bulkresizephotos.com की विशेषता
- आप एक सेकेंड के अंदर Big Size इमेज को Compress कर सकते हैं। ये इसकी सबसे बडी विशेषता है। जबकी अन्य टूल या वेबसाइट में तकरीबन 3 से 5 मिनट लगते है।
- मुफ्त निशुल्क है। आप पर्सनल व बिजनेस उद्देश्य के लिए भी इसे फ्री में उपयोग कर सकते हैं।
- एक साथ 100+ images को Resize कर सकते हैं। photo ka resolution भी कम कर सकते हैं इसके अलावा और बहुत सारे कमाल के फीचर है।
- इसमें आप Multiple Picture को भी एक सेकेंड में कंप्रेस कर सकते हैं और .Zip File में Download करके उसे अपने Laptop/Computer/Tablet या Mobile में Extract कर सकते हैं।
- Other Mind Blowing Features
Super-fast
100% free
Batch processing
Works in your web browser
Easy to use
No sign-up
Private — no uploading
Convert to JPEG, PNG, WebP
Compress Images
Reduce file size of images
चलिए अब जानते है Step By Step Process to Resize Any type image in Hindi Me.
1. सबसे पहले bulkresizephotos.com पर जाए।
2. अभी ‘Choose A Image’ पर क्लिक करें। नीचे दी गई इमेज की सहायता से देखे ‘ नीले रंग का बॉक्स दिख रहा है उस पर क्लिक करें।
3. अभी आपके सामने ‘Choose A Action’ या फिर कोई भी नाम आ सकता है (हर मोबाइल कंपनी में अलग नाम आता है) यहाँ पर क्लिक करके आपको अपना वो फोटो चुनना है मतलब photo को Select करना है जिसकी आप साइज कम करना चाहते हैं।
ध्यान रखे फटाफट सिलेक्ट करे वरना ‘ Memory due या फिर Connection टूटने की वजह से कोई भी error आ सकता है
4. जैसे ही आप ये सिलेक्ट कर दोंगे तो आपका फ़ोटो Successfully Upload हो जाएगा इस वेबसाइट पर। अभी नीचे दी गई इमेज को देखे जिसमें Percentage, file size, image dimensions, width, hight और longest side का option दिया हुआ है > अगर आप खुद से कुछ भी बदलाव करना चाहते हैं तो इन पर क्लिक करके अपने Photo Me Changes/ Edit कर सकते हैं।
[Suggestion] – अगर सिर्फ आपको इमेज की साइज को कम करना है तो कुछ भी छेड़छाड़ ना करे > सीधा आगे की प्रकिया का पालन करे;
5. अभी नीचे की इमेज देखकर सीधा ‘START’ पर क्लिक करे > Percentage Ko 50% ही रहने दे , image quality 80% रहने दे > image format JPEG ठीक है। अगर आप PNG, SVG, JPG या अन्य कोई File format में करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
6. जैसे ही आप Start वाले हरे रंग के बटन को दबायेंगे > तुंरत आपकी इमेज Resized, Compressed (तैयार) हो जायेगी > और उस > फोटो/इमेज को Download करने का पॉप-अप (Pop up) मैसेज आ जाएगा। > जिस पर क्लिक करके आप उस फोटो को अपने फोन में Save कर सकते है।
7. अगर डाऊनलोड न हो > तो वहाँ पर ‘Download Again’ पर क्लिक करके डाऊनलोड कर सकते हैं। वैसे पहली बार में ही हो जाता है।
Batch/Multiple/Bulk Resize kaise Kare? (how to compress multiple images at once in Hindi)
आपके मन में यह सवाल चल रहा होंगा की एक साथ बहुत सारी इमेजेस की साइज को कम कैसे करे? सबसे पहले बात करते हैं Bulk और Batch का हिंदी में मतलब क्या होता है। इनका Hindi meaning होता है; एक साथ दो से अधिक फोटोज/इमेजस की साइज को कम करना। अगर आपको किसी भी काम से बल्क में बहुत सारी इमेजस का साइज कम करना है। तो सिम्पल ऊपर बताई गई वेबसाइट में जाकर > ‘Choose A Image’ पर क्लिक करके एक साथ Multiple images को सिलेक्ट कर दे > उसके बाद हूबहू (Same to Same) ऊपर बताए गए चरणों का पालन करें।
चलिए अब मेरी दूसरी पंसदीदा ऑनलाइन फ्री टूल से Bulk में image ki Size को Reduce करना सीखाता हूँ;
1. सबसे पहले https://picresize.com पर जाए
2. अभी लेफ्ट साइड में ‘Edit Picture’ के नीचे ‘Batch resize’ का फिचर है उस पर क्लिक करें।
3. अभी Upload Files > Add Multiple Pictures पर क्लिक करके > जितना अपलोड करना चाहते हो उतना करे।
[नोट]- अधिकतम आप 100 फोटोज/इमेजस को ‘batch resize’ कर सकते है।
4. Congratulations!! आपने एक साथ एक से अधिक छवि/तस्वीरों की साइज को कम करना सीख लिया।
Blog ki Image Ka Size Kam Kaise Kare? (best way to compress images for website in Hindi)
ये बात तो सभी ब्लॉगर को पता ही है जब भी हम अपने ब्लॉग के लिए Featured image या अन्य इमेजस बनाते हैं तो यदि हम उनका साइज कम किए बिना सीधे अपलोड कर देंगे। तो आपकी वेबसाइट स्पीड पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। जिस पोस्ट में आपने ‘Without Resize Pic’ यानी इमेज को यूज किया वो पेज बहुत देरी से खुलेगा। जिससे आपका Traffic & Earning दोनो को नुकसान होंगा। अब मैं आपको अपने तीन साल के ब्लॉगिंग अनुभव के आधार पर कुछ online free Pic resize tool को Recommend कर रहा हूँ। जिन्होंने मेरी ब्लॉगिंग की यात्रा को आसान बना दिया है। सबसे अच्छी बात आप एक से अधिक फोटोज को रीसाइज करके डाऊनलोड कर सकते हैं।
1. Bulk Resize Photos
Site URL – Already Mentioned above subtitles.
2. Pic Resize
Site URL – https://picresize.com/
3. Compress Jpg
https://compressjpeg.com/
आज आपने किसी भी प्रकार की photo, images, pictures, pics, ki size Ko kam karna सीखा। साथ ही Bulk Resize photos online tool & image Ko Mb se Kb में कैसे करे? उसके बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। अपने सवाल/सुझाव/विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे। पोस्ट को शेयर करे।
इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]
Mobile Se Recharge Kaise Kare?
Online Electricity (bijli) ka bill कैसे भरे?