ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे? (online bijli ka bill kaise bharte hain)

Online bijli ka bill kaise bharte hain?

याद करे वो दिन जब मैं और आप सुबह 9 बजे अपना सबकुछ काम-धंधा छोड़कर बिजली का बिल भरने विद्युत विभाग के सरकारी ऑफिस में जाते थे। एक-एक, दो-दो घण्टे लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते थे। हमे पीड़ा उस समय ज्यादा होती थी जब हमारी माताएं और बहने भी इसी कतार का हिस्सा बनती थी। ये सारे दृश्य कई लोगो को सोचने पर मजबूर करते थे। की काश हम ऑनलाइन बिजली का बिल भर सके। लेकिन अब आपकी वो कल्पना सच हो गई है अभी आपको बिजली विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नही है। बिजली बिल से सम्बंधित किसी भी शिकायत का निवारण ऑनलाइन ही होता है। अभी आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर की मदद से किसी भी राज्य, शहर, गांव तथा अपार्टमेंट का बिल किसी भी स्थान पर बैठकर भर सकते हैं। इस पोस्ट में ऑनलाइन बिजली के बिल भरने के बहुत सारे आसान व सरल तरीके बताए है। अगर आपको कोई भी बिल भरना सीखना है तो स्टार्ट से एन्ड तक पूरी पोस्ट पढ़े। आइए सीखते हैं online bijli ka bill kaise bharte hain घर बैठे।

Amazon App Se Bijli Ka Bill Kaise Bhare?

1. अमेजन ऐप्प इन्सटॉल करें।

2. “Pay Bill” Option पर क्लिक करें।
amazon se electricity bill kaise bhare, how to pay electricity bill online in amazon,3. अभी Electricity Bill ऑप्शन पर क्लिक करे।
amazon se electricity bill kaise bhare, how to pay electricity bill with amazon pay,
4. अभी निम्नलिखित फॉर्म भरे नीचे का स्क्रीनशॉट देखकर
amazon pay se electricity bill kaise bhare, how to pay electricity bill from amazon app,

१. State – अपने राज्य का नाम

२. Select your Electricity Board – इसमें आपका विद्युत विभाग बोर्ड का नाम लिखे (आपके बिजली बोर्ड का नाम क्या है? ये पता करने के लिए अपना बिल देखे उस पर सबसे ऊपर या नीचे लिखा हुआ है)

३. K Number – ये K नम्बर आपके बिल पर ही लिखा होता है। इसे account number और customer नम्बर भी कहते हैं। ध्यान रखें
ये 12 अंको का होता है अंग्रेजी में बोले तो (12 Digit number)

5. अभी Fatch bill/Submit/Done पर क्लिक करें। > बधाई हो! आपने अपना बिजली का बिल सफलतापूर्वक भर दिया। चलो अब मिठाई भेजो :)……. मजाक कर रहा हूँ। क्या आप सीरियस हो गए थे?

Phonepay Se Bijli Ka Bill Kaise Bhare?

1. फोनपे ऐप्प गूगल प्ले स्टोर से इन्सटॉल करें।

2. अमेजन वाली गाइडलाइन को फॉलो करे।

3. बिल भरते समय password आपने फोनपे एकाउंट बनाते समय जो डाले थे वो ही डाले।

Google Pay Se Bijli Ka Bill Kaise Bhare?

1. गूगलपे ऐप्प को डाऊनलोड करें।

2. Electricity ऑप्शन पर क्लिक करे।
google pay se electricity bill kaise bhare, how to pay electricity bill in google pay,
3. All Electricity Biller & Search billers में अपने बिजली बोर्ड का नाम सिलेक्ट करें। (पोस्ट को शुरुआत से अंत तक पूरा पढ़े वरना कुछ समझ में नही आयेगा) अगर नही दिख रहा तो ‘Search billers’ में जाकर सर्च करें।

google pay se electricity bill kaise bhare, how to pay electricity bill in google pay in india,

4. अभी K Number डाले > उसके बाद Nick Name में कुछ भी लिख दे। उदाहरण ;- Home, Shop, office कुछ भी लिख सकते हैं।


google pay se electricity bill kaise bhare, Bill me K number kya hota hai,

5. अंत में Link Account पर क्लिक करें। Congratulations!

Paytm Se Bijli Ka Bill Kaise Bhare?

1. पेटीएम वेबसाइट पर जाए या फिर ऐप्प इन्सटॉल करें।

2. इसमें दो तरह से पेमेंट होते हैं पहला इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड बिल। नीचे image की सहायता से भरे।
paytm pay se electricity bill kaise bhare, how to pay electricity bill in paytm,

अगर सिम प्रीपेड है तो prepaid सिलेक्ट करें। वही पोस्टपेड है तो postpaid चुने। > Consumer number में ‘K’ नम्बर डाले।

3. दूसरा – अगर आपको किसी शहर के अपार्टमेंट का बिल भरना है तो नीचे दिए गए screenshot की मदद से फॉर्म भरे।
paytm se electricity bill kaise bhare, how to pay electricity bill in paytm website,
4. सबकुछ ध्यान से Details डालने के बाद Proceed पर क्लिक करें।

Official Electricity Department ki website में जाकर बिल भरना सीखें

भारत देश में हर राज्य का एक अलग विद्युत विभाग है जिसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आप अपना बिल भर सकते हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं की सिर्फ राज्य ही नही हर बडे जिले का एक अलग विद्युत विभाग निगम (बोर्ड) होता है। उदाहरण के लिए जोधपुर विद्युत विभाग निगम लिमिटेड (JVVNL) अब ये बोर्ड सिर्फ राजस्थान के पाली व जोधपुर जिलो के लिए बना है। इसी प्रकार जयपुर जिले का अलग है। अब आप मेरी बात को समझ गए होंगे। इसके अलावा आप ई-मित्र पर जाकर भी अपना बिल तेजगति से भरवा सकते हैं। अभी भी आपके मन में एक सवाल चल रहा होंगा की मैं अपने राज्य की बिजली विभाग की वेबसाइट कैसे खोजूं? इसका समाधान नीचे के उपबिन्दु में दे दिया है। यहाँ पर मैंने भारत के सभी स्टेट के विद्युत विभाग की वेबसाइट की डायरेक्ट यूआरएल लिंक दे दी है।

 All India States Electricity Bill Payment Online Website Direct Url Link ( भारत के सभी राज्यो की बिजली बिल भरने की वेबसाइट)

StatesWebsite
2. Madhya Pradesh

https://mponline.gov.in
3. Chattisgarhhttps://cspdcl.co.in
4. Assam
https://www.apdcl.org
5. Gujarathttps://www.mgvcl.com
6. Jammu & Kashmirhttps://billsahuliyat.jkpdd.net
7. Manipurhttps://billing.mspdcl.in
8. Rajasthanhttps://energy.rajasthan.gov.in/
9. Uttar Pradeshhttps://www.uppclonline.com
10. Meghalayahttps://www.meghapower.com/
11. Sikkimhttps://www.meghapower.com
12. Tamilnaduhttps://www.tnebnet.org
13. Andhra Pradeshhttps://payments.billdesk.com
14. Telanganahttps://www.tssouthernpower.com
15. West Bengal

https://portal.wbsedcl.in
16. Himachal Pradeshhttps://www.hpseb.in/
17. Odishahttps://portal.tpcentralodisha.com
18. Maharashtrahttps://wss.mahadiscom.in
19. Karnatakahttps://bescom.karnataka.gov.in
20. Pondicherryhttps://pedservices.py.gov.in
21. Lakshadweephttps://powerlak.gov.in
22. Andaman and Nicobarhttps://urjapay.andaman.gov.in
23. Tripurahttps://www.tsecl.in
24. Biharhttps://sbpdcl.co.in
25. Kerla


https://wss.kseb.in/
26. Uttrakhandhttps://www.upcl.org
27. Mizoramhttps://powerbilling.mizoram.gov.in
28. Arunachal Pradeshhttps://www.arpdop.gov.in
29. Nagalandhttps://www.dopn.gov.in
30. Punjabhttps://billpayment.pspcl.in
31. Haryanahttps://epayment.uhbvn.org.in
32. Goahttps://www.goaelectricity.gov.in



FAQ

बिजली बिल जमा करने की वेबसाइट

भारत में बिजली बिल जमा करने के लिए कई वेबसाइटें उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ प्रमुख वेबसाइटें निम्नलिखित हैं:

1. अपने बिजली वितरण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट

हर राज्य में एक या अधिक बिजली वितरण कंपनियां हैं। इन कंपनियों की अपनी आधिकारिक वेबसाइटें हैं, जिन पर बिजली बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। उदाहरण के लिए, उत्तर प्रदेश में बिजली बिल जमा करने के लिए आप uppcl.mpower.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।

2.  पेटीएम, फोनपे, और अन्य वॉलेट ऐप

पेटीएम, फोनपे, और अन्य वॉलेट ऐप भी बिजली बिल जमा करने की सुविधा प्रदान करते हैं। इन ऐप्स का उपयोग करके आप किसी भी बिजली वितरण कंपनी का बिल जमा कर सकते हैं।

 

आज आपने बिजली के बिल ऑनलाइन कैसे भरें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। अपने सवाल/सुझाव/विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे। पोस्ट को अपने मित्रों के साथ साझा करें। जय हिंद, वन्दे मातरम। भारत माता की जय।

 

इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]

Google Pay se paise transfer kaise kiya jata hai?

Mobile Se Kisi bhi bank ka balance kaise check kare?

Online Banking [Net banking]  क्या है और कैसे करते है?

Sbi official website kaise chalaye? State Bank of India website ko Kaise Use kare

रात को बचे हुए इंटरनेट बेलेंस का क्या करे?

 हर रोज काम आने वाले एड्रॉयड ऐप्प

ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें?

 इंटरनेट के बारे में अनसुने रौचक तथ्य

स्मार्टफोन चलाने के फायदे

सिस्टम ऐप कैसे अनइंस्टॉल करे?

एंड्राइड सीक्रेट ट्रिक्स

एंड्राइड के बारे में अनसुने व उपयोगी हैक्स

 मोबाइल को सुरक्षित रखने के टिप्स

गूगल मैप के 15 गजब फीचर और फायदे

 गूगल की ये सीक्रेट वेबसाइट देख लो

कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

 गूगल ट्रांसलेट ऐप्प क्या हैं 

 

Leave a Comment